यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
70 साल के मौलाना की शर्मनाक हरकत, चॉकलेट का लालच देकर 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप
70 साल के मौलाना की शर्मनाक हरकत, चॉकलेट का लालच देकर 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur Rape Case:</strong> कानपुर के ग्वालटोली थाने के नजदीक मकबरे मोहल्ले में जहां मुस्लिम आबादी ही रहती है, यहां देर शाम 70 साल ले एक बुजुर्ग मौलाना ने ऐसा काम किया जिसने मानवता और उम्र की दहलीज दोनों को शर्मसार कर दिया.य इस हरकत के बाद शायद ही कोई शख्स अपने बच्चे को किसी बुजुर्ग के पास जाने देगा या उसका विश्वास कायम रख पाएगा. मकबरे क्षेत्र में रहने वाले मौलाना मुख्तार ने पड़ोस की रहने वाली एक सात साल की मासूम बच्ची को पहले टॉफी और चॉकलेट देने का लालच दिया, उसे बहाने से अपने घर ले गया और वहां उसने दरिंदगी के सभी हदें पार कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौलाना ने बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन मौलान को बच्ची के साथ घर जाते हुए एक शख्स ने देख लिए और उसने शक के आधार पर उसका पीछा किया,<span class=”Apple-converted-space”> </span>लेकिन कमरे की एक खिड़की से जब अंदर का मंजर देखा तो देखने वाला भी हैरत में पड़ गया. उसने अपने मोबाइल से मौलाना की गंदी हरकत को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और क्षेत्र के तमाम लोगों को बुलाकर उसके गंदे खेल से पर्दा उठा दिया और उसे रंगे हाथ निर्वस्त्र हालत में मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछे के रास्ते से मौलाना फरार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मासूम के साथ ऐसी हरकत ने तमाम माता पिता को<span class=”Apple-converted-space”> द</span>हशत में डाल दिया मौलाना हांथ जोड़ता रहा. गिड़गिड़ाता रहा कि वो <span class=”Apple-converted-space”> </span>इस मामले को दबा कर शांत करा दें, लेकिन बच्ची कें परीजनों ने मौलाना की गंदी हरकत के लिए आवाज बुलंद की और बिना किसी दबाव या शर्म के पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र को छावनी बना दिया, लेकिन पुलिस और पब्लिक को चकमा देखकर मौलाना पीछे के एक दरवाजे से भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और आरोपी मौलाना के खिलाफ रेप के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इससे पहले भी कर चुका है गंदा काम </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लोगों की बात माने तो मौलाना इस तरह का हरकत क्षेत्र के और भी कुछ बच्चों के साथ कर चुका है, लेकिन हर बार ये बात दबा दी जाती थी. मौलाना का खौफ भी क्षेत्र में था और कुछ लोग अपनी इज्जत को ध्यान में रखकर चुप्पी साध लेते थे, लेकिन इस घटना ने उस सभी की जुबानों पर लगे<span class=”Apple-converted-space”> </span>तालों को खोल दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली पुलिस?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस घटना पर मौके पर पहुंची<span class=”Apple-converted-space”> </span>पुलिस और अधिकारियों ने कई टीमें गठित कर फरार मौलाना की तलाश शुरू कर दी. मासूम और उसके परिजनों का बयान दर्ज किया गया. मेडिकल कराया गया. वहीं एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि आरोपी मौलाना को बक्शा नहीं जायेगा. इस तरह की घटना समाज में गलत संदेश देती है. आरोपी मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बांग्लादेश हिंसा को लेकर हरिद्वार में संतों की बैठक, पीएम-राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bangladesh-violence-uttarakhand-saints-give-memorandum-to-the-president-and-prime-minister-ann-2758717″ target=”_self”>बांग्लादेश हिंसा को लेकर हरिद्वार में संतों की बैठक, पीएम-राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन</a></strong></p>
पटियाला के युवक से 27 लाख की ठगी:कनाडा जाकर मुकर गई दुल्हन, पति को अपने पास बुलाने से किया इनकार
पटियाला के युवक से 27 लाख की ठगी:कनाडा जाकर मुकर गई दुल्हन, पति को अपने पास बुलाने से किया इनकार पटियाला के गांव किशनगढ़ के रहने वाले एक युवक के 27 लाख रुपए खर्च करवाने के बाद उसकी नई नवेली दुल्हन कनाडा चली गई। कनाडा जाने के एक साल बाद जब पति ने बुलाने के लिए कहा कि तो इस दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया। दुल्हन के परिवार से बात भी की, जिन्होंने लड़के वालों को धमकाते हुए घर से वापस लौटा दिया। जवान बेटे के साथ हुए धोखे के बाद किशनगढ़ के रहने वाले जगतार सिंह ने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसकी जांच के बाद भादसों पुलिस स्टेशन में ठग दुल्हन के राइमल माजरी गांव में रहने वाले पिता दरबारा सिंह व मां जसपाल कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्टडी लोन लेकर भेजा था कनाडा जगतार सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं और बेटा गुरजिंदर सिंह भी खेती करता था। बेटा विदेश जाना चाहता था तो इस दौरान किसी जानकार ने राइमल माजरी की रहने वाली अमनप्रीत कौर का रिश्ता करवा दिया। साल 2021 में बेटे की शादी अमनप्रीत कौर के साथ कर दी और उसे कनाडा भेजने की तैयारी की। 21 लाख रुपए के करीब स्टडी लोन लेने के बाद अन्य पैसों का इंतजाम करते हुए अमनप्रीत कौर को कनाडा भेज दिया था। शादी के बाद रजिस्टर्ड मैरिज, पढ़ाई, आने जाने और हर तरह का खर्च उन्होंने किया था, लेकिन अमनप्रीत कौर ने कनाडा पहुंचने के बाद बेटे गुरजिंदर सिंह से फोन पर बात करना बंद कर दिया। बाद में उसे बुलाने से भी मुकर गई तो पुलिस को कंप्लेंट करनी पड़ी।
नीता अंबानी ने शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को दिया:कहा- बेटे अनंत की इच्छा थी, मैं न्योता देने जाऊं; यहां तो सब कुछ बदल गया
नीता अंबानी ने शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को दिया:कहा- बेटे अनंत की इच्छा थी, मैं न्योता देने जाऊं; यहां तो सब कुछ बदल गया रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंचीं। फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा- आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण भगवान को अर्पित करने यहां आई हूं। बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं खुद बाबा विश्वनाथ को कार्ड देने जाऊं। पूरा विश्वनाथ धाम सचमुच बदल गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट से नीता अंबानी को सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया गया। उन्होंने मंदिर में बाबा को कार्ड अर्पित किया। इसके बाद पूजा-अर्चना की। बाबा का श्रृंगार किया। आम दर्शनार्थियों से मिलीं और हर-हर महादेव के जयघोष किया। नीता अंबानी ने एक कार्ड मुकेश अंबानी की तरफ से और दूसरा राधिका मर्चेंट के परिवार की तरफ से बाबा को अर्पित किया। दोनों कार्डों को काशी विश्वनाथ न्यास में रख दिया गया है। कहा- अनंत बाबा का आशीर्वाद लेने पहले आ चुके हैं
नीता अंबानी ने कहा- बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं स्वयं बाबा विश्वनाथ को कार्ड देने जाऊं, इसलिए आज आई हूं। अनंत भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहले आ चुके हैं। आज की विशेष पूजा में उन्होंने परिवार की सुख-समृद्धि के साथ पूरे संसार के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा- गंगा मां और बाबा भोलेनाथ सभी देश वासियों को खुश रखें। बाबा का दर्शन और भव्य रुद्राभिषेक से मन गदगद हो गया। कई साल पहले काशी विश्वनाथ आई थी
इससे पहले कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने काशी विश्वनाथ धाम में नीता अंबानी का स्वागत किया। उन्हें अतिथि कक्ष तक ले गए और मंदिर के बारे में जानकारी दी। मंदिर में प्रवेश करते समय नीता अंबानी ने कहा- मैं कई साल पहले काशी विश्वनाथ आई थी। अब तो सब कुछ बदल गया है। हाई लेवल की व्यवस्थाएं कर रखी हैं आपने और भक्तों की भी भारी भीड़ है। बाबा विश्वनाथ के द्वार पर हर-हर महादेव का जयघोष
नीता अंबानी करीब 20 मिनट तक मंदिर के अंदर रहीं। इसके बाद जब वह बाहर निकलीं, तो भीड़ को देखकर गदगद हो गईं। गेट नंबर-4 पर उन्होंने दोनों हाथ उठाकर हर-हर महादेव का जयघोष लगाया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटी अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को होगी। इससे पहले परिवार के सदस्य प्रमुख स्थलों पर आमंत्रण देने पहुंच रहे हैं। शादी के आयोजन 3 दिन तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। इसके पहले राधिका-अनंत के दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं जो अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। इटली में एक शानदार क्रूज पर कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया था। 12 जुलाई को शुभ विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा। दुग्धाभिषेक संग की मां गंगा की पूजा बाबा विश्वनाथ और माता विशालाक्षी देवी को कार्ड देने के बाद नीता अंबानी दशाश्वमेध घाट पहुंची। अंबानी परिवार के पुरोहितों ने संकल्प के साथ मां गंगा का पूजन कराया। नीता अंबानी ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद बटुकों ने गंगा आरती का आगाज किया, आरती के दौरान नीता अंबानी पूरी तरह से भक्ति भाव में दिखीं। शिव तांडव स्त्रोत पर वे मंत्रमुग्ध होकर ताली बजाती नजर आईं। समापन पर पुरोहित ने उन्हें रुद्राक्ष और मां गंगा का प्रसाद सौंपा। अब देखिए कुछ तस्वीरें