यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में टाइगर का VIDEO सामने आया:मंदिर से पुजारी की बतख मार ले गया; CCTV में दिखा, क्षेत्र के लोग दहशत में
हरियाणा में टाइगर का VIDEO सामने आया:मंदिर से पुजारी की बतख मार ले गया; CCTV में दिखा, क्षेत्र के लोग दहशत में हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित माता चिल्ला देवी मंदिर के पास रविवार रात को बाघ देखा गया। मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना लोगों को दी तो पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों ने वन्य जीव कल्याण बोर्ड को इसकी जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई पहुंचा नहीं। मंदिर में लगे CCTV में बाघ की चहलकदमी कैद हुई है। जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ के गांव खुड़ाना में अरावली की पहाड़ियां हैं। इन पहाड़ियों में जंगली जानवर जैसे लोमड़ी, हिरन, खरगोश, आदि रहते हैं, लेकिन इन पहाड़ियों में कभी बाघ, शेर या चीता नहीं देखा गया। करीब 55-60 साल पहले पहाड़ी में एक चीता देखा गया था, जिसे प्रशासन ने पकड़ लिया था। उसके बाद अब बीती रात को बाघ देखा गया है। गांव खुडाना की पहाड़ी स्थित माता चिल्ला देवी मंदिर के पुजारी अशोक ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी है। CCTV में दिखा बाघ
गांव खुडाना के पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार ने बताया कि माता के मंदिर में पुजारी अशोक रहते हैं। पुजारी ने वहां बत्तख पाली हुई हैं। सुबह पुजारी को एक बतख गायब मिली तो उन्होंने CCTV चेक किया। रात की घटना को देखकर वह अचंभित हो गए। CCTV फुटेज में बाघ दिखा। इसकी सूचना उन्होंने सरपंच को दी। तब ग्रामीणों को पता चला। इससे पूरे गांव में डर का माहौल पैदा गया। पूर्व सरपंच ने बताया कि जब वह 15 साल के थे तब एक चीता इस पहाड़ी से पकड़ा गया था। उसके बाद कभी इन पहाड़ियों में कोई बाघ, आदि कभी नहीं देखा गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वन्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड को सूचना दी थी, जो अभी तक नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने प्रशासन से बाघ को पकड़वाने की मांग की। पहाड़ी की ओर जाने से डर रहे ग्रामीण
गांव खुडाना निवासी मंजीत और रूपेंद्र ने बताया कि आज सुबह मंदिर के पुजारी अशोक का गांव के वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज आया था। उन्होंने बाघ देखे जाने की जानकारी दी। CCTV में बाघ साफ दिखाई दे रहा है। वह बतख भी उठाकर ले गया। अब पहाड़ी की तरफ कोई ग्रामीण नहीं जा रहा।
पलवल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म:अश्लील वीडियो-फोटो बना कर किया ब्लैकमेल; घर से रुपए चुराने पर परिजनों को चला पता
पलवल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म:अश्लील वीडियो-फोटो बना कर किया ब्लैकमेल; घर से रुपए चुराने पर परिजनों को चला पता हरियाणा के पलवल में नाबालिग से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपियों से नाबालिग से रुपए भी हड़पे हैं। पलवल शहर थाना पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पलवल सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार, शहर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि नवंबर 2023 में उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ आशुतोष नामक युवक ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद से ही आरोपी युवक उसकी नाबालिग बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे ऐंठता रहा। पिता का कहना है कि जब घर से ज्यादा पैसे गायब होने लगे तो परिवार के लोगों ने घर में पूछताछ की। जिसके बाद मामला खुला तो उसकी नाबालिग बेटी ने अपने साथ बीती सभी बातें परिवार के लोगों को बताई। नाबालिग ने अपने परिवार को बताया कि आरोपी आशुतोष उसे पिछले छह माह से दुष्कर्म के दौरान बनाई वीडियो व फोटो को वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर धमकी देता है और पैसे मांगता है पुलिस जांच अधिकारी एसआई सुरेखा यादव ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354डी, 376, 450 व 506, 4-8 यौन अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नारनौल लव मैरिज से 2 गांवों में विवाद पर महापंचायत:31 गांवों के प्रतिनिधि पहुंचे; लड़की को घर भेजने पर दिया जोर, कमेटी बनाई
नारनौल लव मैरिज से 2 गांवों में विवाद पर महापंचायत:31 गांवों के प्रतिनिधि पहुंचे; लड़की को घर भेजने पर दिया जोर, कमेटी बनाई हरियाणा के नारनौल में प्रेम विवाह के बाद 2 गांवों के बीच चल रहे विवाद को दूर करवाने के लिए और आपस में भाईचारा कायम रखने के लिए सोमवार को गांव बीगोपुर में 31 गांवों के प्रतिनिधियों की एक महापंचायत हुई। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। महापंचायत में फैसला लिया गया कि दोनों गांव के 7-7 लोगों का एक दल बनाकर 31 गांव के प्रतिनिधि मीटिंग करवाएंगे। इसमें आपसी भाईचारा कायम करने का फैसला लिया जाएगा। जाने क्या है पूरा मामला… गांव बीगोपुर के लड़के तथा पड़ोस के गांव धोलेडा की लड़की ने गत 9 जून को गाजियाबाद के एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से दोनों गांव के बीच विवाद हो गया था। इस प्रेम विवाह के बाद गांव धोलेडा के लोगों ने पास लगते गांव बीगोपुर के लोगों का बहिष्कार कर दिया। वहीं धोलेडा के बस स्टैंड पर बीगोपुर के लोगों द्वारा बनाई गई दुकानों को नहीं खोलना देने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा गांव बीकापुर के लोगों धोलेडा गांव में घुसने की मनाही भी कर दी गई। इसके बाद गांव बीगोपुर के लोग परेशान हैं। गांव बीगोपुर में हुई पंचायत की अध्यक्षता पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद ने की। इस मौके पर गांव बीगोपुर के सरपंच प्रतिनिधि कंवर सिंह व हेमंत कुमार ने बताया कि 31 गांव की हुई महापंचायत में लगभग सभी गांव के सरपंच या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। लड़की को मां-बाप के पास भेजने का होगा प्रयास उन्होंने बताया कि इसके बाद गांव खतोली अहीर में भी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों गांव के सात- सात लोग मौजूद रहे। जिसमें निर्णय लिया गया कि दोनों के विवाह संबंधी कानूनी रूप से जो फैसला होगा वह माना जाएगा। फिर भी पंचायत अपने स्तर पर सामाजिक रूप से लड़की को उसके मां-बाप के पास भेजने का प्रयास करेगी बैंक तक नहीं जा पा रहे एक गांव के लोग गांव बीगोपुर के लोगों का कहना है कि पंचायत के फैसले के बाद कोई भी ग्रामीण कहीं पर भी आ जा नहीं पा रहा। स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इससे परेशान है। बिगोपुर के ग्रामीणों का धोलेडा के बैंक में ही अकाउंट है। इसलिए यहां के ग्रामीण पैसों का लेनदेन भी नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत में बताई गई समस्याएं जिसको देखते हुए गांव में 31 गांव के प्रतिनिधियों की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में बिगोपुर के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। समस्याएं सुनने के बाद 31 गांव के प्रतिनिधि धोलेडा गए तथा गांव बीगोपुर के लोगों के सामने आ रही समस्याओं का निवारण करने की बात कही। इसके बाद सहमति बनी की दोनों गांव के सात-सात लोग भाईचारा कायम करने के लिए बैठक करेंगे। इस बैठक में जो फैसला होगा वह मान्य होगा। सभी प्रतिनिधियों ने बताया कि आपसी भाईचारा सबसे पहले है।