यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहिणी ब्लास्ट में हुआ बड़ा खुलासा, क्या आधी जली सिगरेट की वजह से हुआ था धमाका? जांच में आया सामने
रोहिणी ब्लास्ट में हुआ बड़ा खुलासा, क्या आधी जली सिगरेट की वजह से हुआ था धमाका? जांच में आया सामने <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Rohini Blast:</strong> दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कई गाड़ियां और इमारतों को नुकसान पहुंचा था. इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस, एटीएस, एनएसजी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं. इसी क्रम में अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी का रहने वाला एक शख्स ब्लास्ट वाले दिन अपने डॉग के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. उस दौरान वो CRPF की दीवार के पास सिगरेट पी रहा था. जैसे ही उसकी सिगरेट खत्म हुई, वो उसे बिना बुझाए दीवार के पास फेंक कर निकल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शख्स के जाने के थोड़ी देर बाद वहां धमाका हो गया. दरअसल, सूत्रों की मानें तो वहां एक बोरे में कुछ व्हाइट पाउडर पड़ा था और ऐसी आशंका जताई रहा है कि सिगरेट के कारण उसमें आग लग गई, जिससे ब्लास्ट हुआ. हालांकि, पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी FSL की रिपोर्ट आना बाकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी ब्लास्ट में अब तक टेरर एंगल नहीं </strong><br />वहीं, अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार वो पाउडर वहां कैसे आया और किसने रखा? और पाउडर के रूप में वह केमिकल था क्या? इन सभी जांचों की रिपोर्ट आनी भी अभी बाकी है. हालांकि, सूत्रों की अनुसार, अभी तक की जांच में इस ब्लास्ट में कोई टेरर एंगल सामने नहीं आया है. एक टीम इसी ब्लास्ट की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बैन के बावजूद दिल्ली में हुई आतिशबाजी का असर, दिवाली की रात कई जगह AQI पहुंचा 999! ज्यादातर लोग बीमार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-aqi-filed-999-night-of-diwali-ncr-people-facing-health-problem-dpcc-ban-2815028″ target=”_blank” rel=”noopener”>बैन के बावजूद दिल्ली में हुई आतिशबाजी का असर, दिवाली की रात कई जगह AQI पहुंचा 999! ज्यादातर लोग बीमार</a></strong></p>
पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज की लड़ाई में हुई महामंडलेश्वर की एंट्री, कहा- ‘सनातन धर्म की…’
पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज की लड़ाई में हुई महामंडलेश्वर की एंट्री, कहा- ‘सनातन धर्म की…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Pandit Pradeep Mishra News</strong>: राधा रानी विवाद को लेकर कथाकार प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) और प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के बीच चल रहे वाकयुद्ध में अब महामंडलेश्वर की एंट्री हो गई है. महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) ने पूरे विवाद को लेकर अपना बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने अभी कहा है कि इस पूरे विवाद के बीच कहीं सनातन धर्म की कोई बदनामी नहीं होना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उल्लेखनीय है कि सीहोर के कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान राधा रानी को लेकर एक बयान दिया था जिसे लेकर प्रेमानंद महाराज की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई, इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी साधु संतों ने विवाद पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई. अब इस मामले में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर शैलेषानंद महाराज की एंट्री हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद दोनों ही अपनी जगह सही- महामंडलेश्वर</strong><br />महामंडलेश्वर का कहना है कि कथाकार प्रदीप मिश्रा ने शास्त्रों का अध्ययन कर अपनी ओर से तर्क श्रद्धालुओं के बीच रखा है. दूसरी तरफ परम पूजनीय प्रेमानंद महाराज ने भी अपने ज्ञान और शास्त्रों के अध्ययन के बाद अपना पक्ष रखा है. दोनों ही अपनी जगह सही है. कथाकार हमेशा सनातन धर्म के शास्त्रों के ज्ञान को जनता तक पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवाद धर्म संसद में निपटने चाहिए. इसे लेकर सनातन धर्म की कहानी बदनामी नहीं होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंडित प्रदीप मिश्रा की इस बात पर पनपा विवाद</strong><br />पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान मंच से श्रद्धालुओं से पूछा कि राधा रानी कहां की रहने वाली थी? श्रद्धालुओं ने एक स्वर में कहा कि राधा रानी बरसाना की रहने वाली थी. इस पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राधा रानी बरसाना नहीं बल्कि रावल गांव की रहने वाली थी. उन्होंने यह भी कहा कि राधा का नाम भगवान श्री कृष्ण की पत्नी में शामिल नहीं था. इसी बयान को लेकर मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक साधु-संतों और कथाकारों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Rajasthan Monsoon: राजस्थान में कब खत्म होगा मानसून का इंतजार? भीषण गर्मी के बीच IMD ने दिया ये अपेडट” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-monsoon-2024-may-arrive-june-last-week-imd-forecast-light-rain-till-next-week-2714594″ target=”_self”>Rajasthan Monsoon: राजस्थान में कब खत्म होगा मानसून का इंतजार? भीषण गर्मी के बीच IMD ने दिया ये अपेडट</a></strong></p>
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रचार में बांटी सरकारी नौकरी:बोले- हुड्डा 2 लाख नौकरियां ला रहे, आपको भी हिस्सा देंगे; सैनी बोले- पर्ची-खर्ची का ठेका
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रचार में बांटी सरकारी नौकरी:बोले- हुड्डा 2 लाख नौकरियां ला रहे, आपको भी हिस्सा देंगे; सैनी बोले- पर्ची-खर्ची का ठेका हरियाणा में गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने सरकारी नौकरियों को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रचार के दौरान उन्होंने एक सभा में कहा, ‘इस बार हुड्डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे’। यह बयान उन्होंने तब दिया जब जनसभा के दौरान ग्रामीणों ने उनसे सरकारी नौकरी को लेकर सवाल पूछे। जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई अपना रिश्तेदार थोड़े ही लगा दिया। जो भी लगे हैं, वो गांव के लगे हैं’। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कुलदीप शर्मा के इस बयान पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा, ‘कांग्रेस का ये ध्येय वाक्य है। लूटा था लूटेंगे नौकरी खर्ची-पर्ची से बांटी थी बांटेंगे’। CM सैनी ने लिखा- युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाओ
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘ये हैं गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा जी। मुझे लगता है जिस प्रकार टिकटार्थियों से आवेदन के साथ कांग्रेस ने 20 हजार रुपए लिए थे। उसी तरह टिकट देने के बाद खर्ची-पर्ची का ठेका भी दे दिया है। जो लोग खुले आम बोलने में शर्म नहीं कर रहे, यकीन मानिए उन्हें करने में कोई शर्म नहीं आयेगी। युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाऔ’। इससे पहले कांग्रेस के ये उम्मीदवार कर चुके बयानबाजी… नीरज शर्मा कह चुके- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे
फरीदाबाद एनआईटी से पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का भी एक विवादित बयान सामने आया था। दरअसल एक जनसभा के दौरान नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों से कहा था, ‘ भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा था, ‘जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना’। गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे
असंध विधानसभा से पूर्व विधायक और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार शमशेर गोगी के बयान का भी वीडियो वायरल हो चुका है। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था, ‘सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है’। दोनों विधायक दे चुके सफाई
हालांकि अभी तक कुलदीप शर्मा का तो कोई सफाई वाला बयान सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा और शमशेर गोगी अपने बयानों पर सफाई दे चुके हैं। नीरज शर्मा ने अपने विवादित बयान पर कहा था कि भाजपा के IT सेल ने हमारे बयानों को गलत तरीके से पेश किया, इनके राज में तो कोई भर्ती नहीं हुई और ये हमारी भर्तियों पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के राज में ये नहीं होगा की गुजरात से लाकर लोगों को बिठा दिया जाएगा। कांग्रेस के राज में तो हरियाणा के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। गोगी कह चुके- घर का मतलब है असंध हल्का
उधर शमशेर सिंह गोगी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मैं बीजेपी की तरह कमीने काम नहीं करता। मैने कहा था कि असंध जिला बनेगा और जिला बनने के बाद यहां का जब विकास होगा, तो हम अपने साथियों का भी विकास करेंगे। उसके बाद अपना घर भी भरेंगे। अपने घर का मतलब है कि असंध हल्का, और वह मैने कोई झूठ नहीं बोला है। असंध भी मेरा घर है। मैं विकास की बात कर रहा था। औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे और उससे रोजगार मिलेंगे’।