<p style=”text-align: justify;”><strong>Mirzapur News:</strong> मिर्जापुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान का बेटा इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी सिटी के मेयर चुने गए हैं. मिर्जापुर में जन्मे इंजीनियर राजकुमार मिश्रा ने बेलिगबौरी शहर में मंगलवार को शपथ ली है. जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो वे खुशी से झूम उठे. गांव में उत्साह का माहौल है. इस पद पर जीतने वाले मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं. राज कुमार 5 साल पहले लंदन एमटेक करने गए थे. इस दौरान एमटेक का कोर्स पूरा करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर दी, 5 साल में नौकरी के दौरान लंदन की ही नागरिकता ले ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजकुमार मिश्रा ने 2 महीने पहले पार्टी ज्वाइन कर 3 अप्रैल को काउंसलर का चुनाव जीता, 12 अप्रैल को मेयर के पद का शपथ लिया है. वह 5 साल पहले चंडीगढ़ में बीटेक करने के बाद लंदन एमटेक करने चले गए थे. कंप्यूटर साइंस से एमटेक की पढ़ाई करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इन 5 साल के बीच में वह अपने गृह जनपद मिर्जापुर में आकर प्रतापगढ़ में शादी की. राजकुमार की पत्नीअभिषेकता मिश्रा भी इंजीनियर है. राजकुमार मिश्रा तब से परिवार के साथ लंदन में ही सेटल है. इस दौरान लंदन में घर बनवा कर नागरिकता हासिल कर ली है. दो महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर चुनाव के मैदान में उतर गए, पहले काउंसलर का चुनाव जीता फिर बेलिगबौरी सिटी के मेयर पद पर शपथ ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मिर्जापुर में हुई राजकुमार की प्राथमिक पढ़ाई</strong><br />राजकुमार मिश्रा नौ भाई एक बहन है. राजकुमार का जन्म मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव में हुई थी. प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही पुरी की है. इसके बाद बीटेक चंडीगढ़ से करने के बाद एमटेक लंदन से किया है.पूरा परिवार शिक्षित है. राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा किसान है तो माता चंद्रकली मिश्रा गृहणी है. राजकुमार के नौ भाइयों में छठवें नंबर के है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजकुमार के बड़े भाई किशोर कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा वकील है, रमेश कुमार मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य, विपिन कुमार मिश्रा प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर, शिवजी मिश्रा विद्यालय में शिक्षक हैं. वही राजकुमार से तीन छोटे भाई पवन कुमार मिश्रा किसान ,सर्वेश कुमार मिश्रा डॉक्टर है जो एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं. वही आकाश कुमार मिश्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. एक बहन अनीता कुमार मिश्रा है जो मुंबई में रहती है. भारतीय मूल के इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी सिटी में मेयर चुने जाने पर परिवार में खुशी का माहौल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजकुमार के परिवार में खुशी का माहौल</strong><br />राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. पिता मुन्ना लाल मिश्रा ने बताया कि मेयर बनने के बाद सबसे पहले मां को फोन से बेटे ने जानकारी दी. प्रतिदिन अपने माँ से बेटा बात भी करता है. लंदन एमटेक की पढ़ाई करने गए थे वहीं पर घर बनवा लिया है और नागरिकता ले ली है आज जितनी खुशी नहीं होनी चाहिए उससे ज्यादा खुशी है. मुझे कभी यह नहीं था कि बेटा लंदन में मेयर बनेगा. पिता ने कहा, “आज भी कभी-कभी घर पर आते हैं, यहां पर गर्मी ज्यादा होती है जिसके चलते परिवार रह नही पता इस लिए चले जाते हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने लंदन से खुद अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है. राजकुमार के भाई रमेश कुमार और सुशील कुमार ने बधाई दी है. साथ ही कहा कि आज हम सभी को गर्व है की भाई लंदन का मेयर बना है. हम लोगों को बधाइयां मिल रही है. हम सभी भाइयों ने भाई को शुभकामना दी हैं. यह सब संभव हो पाया है पिता जी की वजह से जिन्होंने सभी भाइयों को पढ़ा कर आगे बढ़ाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-on-mp-deputy-cm-jagdish-devda-controversial-statement-said-flattery-takes-away-wisdom-2945089″> <strong>’चापलूसी विवेक हर लेती है’, MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के विवादित बयान पर बोले अखिलेश यादव</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mirzapur News:</strong> मिर्जापुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान का बेटा इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी सिटी के मेयर चुने गए हैं. मिर्जापुर में जन्मे इंजीनियर राजकुमार मिश्रा ने बेलिगबौरी शहर में मंगलवार को शपथ ली है. जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो वे खुशी से झूम उठे. गांव में उत्साह का माहौल है. इस पद पर जीतने वाले मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं. राज कुमार 5 साल पहले लंदन एमटेक करने गए थे. इस दौरान एमटेक का कोर्स पूरा करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर दी, 5 साल में नौकरी के दौरान लंदन की ही नागरिकता ले ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजकुमार मिश्रा ने 2 महीने पहले पार्टी ज्वाइन कर 3 अप्रैल को काउंसलर का चुनाव जीता, 12 अप्रैल को मेयर के पद का शपथ लिया है. वह 5 साल पहले चंडीगढ़ में बीटेक करने के बाद लंदन एमटेक करने चले गए थे. कंप्यूटर साइंस से एमटेक की पढ़ाई करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इन 5 साल के बीच में वह अपने गृह जनपद मिर्जापुर में आकर प्रतापगढ़ में शादी की. राजकुमार की पत्नीअभिषेकता मिश्रा भी इंजीनियर है. राजकुमार मिश्रा तब से परिवार के साथ लंदन में ही सेटल है. इस दौरान लंदन में घर बनवा कर नागरिकता हासिल कर ली है. दो महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर चुनाव के मैदान में उतर गए, पहले काउंसलर का चुनाव जीता फिर बेलिगबौरी सिटी के मेयर पद पर शपथ ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मिर्जापुर में हुई राजकुमार की प्राथमिक पढ़ाई</strong><br />राजकुमार मिश्रा नौ भाई एक बहन है. राजकुमार का जन्म मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव में हुई थी. प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही पुरी की है. इसके बाद बीटेक चंडीगढ़ से करने के बाद एमटेक लंदन से किया है.पूरा परिवार शिक्षित है. राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा किसान है तो माता चंद्रकली मिश्रा गृहणी है. राजकुमार के नौ भाइयों में छठवें नंबर के है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजकुमार के बड़े भाई किशोर कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा वकील है, रमेश कुमार मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य, विपिन कुमार मिश्रा प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर, शिवजी मिश्रा विद्यालय में शिक्षक हैं. वही राजकुमार से तीन छोटे भाई पवन कुमार मिश्रा किसान ,सर्वेश कुमार मिश्रा डॉक्टर है जो एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं. वही आकाश कुमार मिश्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. एक बहन अनीता कुमार मिश्रा है जो मुंबई में रहती है. भारतीय मूल के इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी सिटी में मेयर चुने जाने पर परिवार में खुशी का माहौल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजकुमार के परिवार में खुशी का माहौल</strong><br />राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. पिता मुन्ना लाल मिश्रा ने बताया कि मेयर बनने के बाद सबसे पहले मां को फोन से बेटे ने जानकारी दी. प्रतिदिन अपने माँ से बेटा बात भी करता है. लंदन एमटेक की पढ़ाई करने गए थे वहीं पर घर बनवा लिया है और नागरिकता ले ली है आज जितनी खुशी नहीं होनी चाहिए उससे ज्यादा खुशी है. मुझे कभी यह नहीं था कि बेटा लंदन में मेयर बनेगा. पिता ने कहा, “आज भी कभी-कभी घर पर आते हैं, यहां पर गर्मी ज्यादा होती है जिसके चलते परिवार रह नही पता इस लिए चले जाते हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने लंदन से खुद अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है. राजकुमार के भाई रमेश कुमार और सुशील कुमार ने बधाई दी है. साथ ही कहा कि आज हम सभी को गर्व है की भाई लंदन का मेयर बना है. हम लोगों को बधाइयां मिल रही है. हम सभी भाइयों ने भाई को शुभकामना दी हैं. यह सब संभव हो पाया है पिता जी की वजह से जिन्होंने सभी भाइयों को पढ़ा कर आगे बढ़ाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-on-mp-deputy-cm-jagdish-devda-controversial-statement-said-flattery-takes-away-wisdom-2945089″> <strong>’चापलूसी विवेक हर लेती है’, MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के विवादित बयान पर बोले अखिलेश यादव</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक भी बरामद
यूपी: मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा लंदन में बने मेयर, भटेवरा गांव में उत्साह का माहौल
