<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>UP Metro Update:</strong> केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. इस बार देश के बजट का साइज अनुमानित <a href=”tel:5065″>50.65</a> करोड़ को पार कर गया. जिसमें कृषि, रक्षा, नागरिक एवं उड्डयन, औषधि समेत कई क्षेत्रों के विकास के लिए भारी भरकम बजट का ऐलान किया गया है.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>पूर्ण बजट में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के अपने खजाने का मुंह खोल दिया है, इसके तहत अलग-अलग मदों से यूपी को 3.92 लाख करोड़ रुपये में मिलेंगे. इसके अलावा बजट से प्रदेश के छोटे शहरों में आवागमन को बेहतर बनाने की राह खुल गई है. इसके तहत पांच शहरों लाइट मेट्रो को विकसित किया जाएगा.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>पांच शहरों को मिली मेट्रो को सौगात</strong><br />दरअसल, केंद्रीय बजट ने यूपी के छोटे शहरों जैसे गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, मेरठ और वाराणसी में लाइट मेट्रो रेल के संचालन की राह साफ कर दी है. शनिवार को पेश किए गए मेट्रो परियोजना के बजट में राज्य को 1.73 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>इनमें से अधिकांश हिस्सा कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के लिए आवंटित किया जाएगा, लेकिन इसके साथ ही इन छोटे शहरों में मेट्रो रेल के निर्माण की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी. राज्य सरकार पहले ही लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो सेवा चला रही है. इसके अलावा, वाराणसी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे चलाने का प्रोजेक्ट भी जारी है.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-reaction-on-samajwadi-party-mp-awadhesh-prasad-crying-viral-video-watch-2875762″><strong>सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी बोले- ‘नौटंकी कर रहे हैं, सच सामने आएगा तो…'</strong></a></p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>राष्ट्रपति <a title=”द्रौपदी मुर्मू” href=”https://www.abplive.com/topic/droupadi-murmu” data-type=”interlinkingkeywords”>द्रौपदी मुर्मू</a> ने बीते शुक्रवार को कहा था कि भारत का मेट्रो नेटवर्क अब एक हजार किलोमीटर के स्तर को पार कर चुका है और यह देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है. आज मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता है कि भारत का मेट्रो नेटवर्क अब एक हजार किलोमीटर के ‘माइलस्टोन’ को पार कर चुका है. भारत अब मेट्रो नेटवर्क के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है.</p> <p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>UP Metro Update:</strong> केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. इस बार देश के बजट का साइज अनुमानित <a href=”tel:5065″>50.65</a> करोड़ को पार कर गया. जिसमें कृषि, रक्षा, नागरिक एवं उड्डयन, औषधि समेत कई क्षेत्रों के विकास के लिए भारी भरकम बजट का ऐलान किया गया है.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>पूर्ण बजट में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के अपने खजाने का मुंह खोल दिया है, इसके तहत अलग-अलग मदों से यूपी को 3.92 लाख करोड़ रुपये में मिलेंगे. इसके अलावा बजट से प्रदेश के छोटे शहरों में आवागमन को बेहतर बनाने की राह खुल गई है. इसके तहत पांच शहरों लाइट मेट्रो को विकसित किया जाएगा.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>पांच शहरों को मिली मेट्रो को सौगात</strong><br />दरअसल, केंद्रीय बजट ने यूपी के छोटे शहरों जैसे गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, मेरठ और वाराणसी में लाइट मेट्रो रेल के संचालन की राह साफ कर दी है. शनिवार को पेश किए गए मेट्रो परियोजना के बजट में राज्य को 1.73 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>इनमें से अधिकांश हिस्सा कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के लिए आवंटित किया जाएगा, लेकिन इसके साथ ही इन छोटे शहरों में मेट्रो रेल के निर्माण की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी. राज्य सरकार पहले ही लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो सेवा चला रही है. इसके अलावा, वाराणसी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे चलाने का प्रोजेक्ट भी जारी है.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-reaction-on-samajwadi-party-mp-awadhesh-prasad-crying-viral-video-watch-2875762″><strong>सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी बोले- ‘नौटंकी कर रहे हैं, सच सामने आएगा तो…'</strong></a></p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>राष्ट्रपति <a title=”द्रौपदी मुर्मू” href=”https://www.abplive.com/topic/droupadi-murmu” data-type=”interlinkingkeywords”>द्रौपदी मुर्मू</a> ने बीते शुक्रवार को कहा था कि भारत का मेट्रो नेटवर्क अब एक हजार किलोमीटर के स्तर को पार कर चुका है और यह देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है. आज मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता है कि भारत का मेट्रो नेटवर्क अब एक हजार किलोमीटर के ‘माइलस्टोन’ को पार कर चुका है. भारत अब मेट्रो नेटवर्क के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मेडिसिटी की सौगात, उज्जैन में शुरू होगा सरकारी मेडिकल कॉलेज
यूपी में इन 5 छोटे शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट मिलने के बाद जगी उम्मीद
![यूपी में इन 5 छोटे शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट मिलने के बाद जगी उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/17/013c4b90424f19d1d1b92f9d00b431b517344056807401131_original.png)