यूपी में ईद-रामनवमी बाद होंगे कई IPS के ट्रांसफर:12 जिलों के कप्तान और कमिश्नर बदलेंगे, कई को मिलेगी नई जिम्मेदारी

यूपी में ईद-रामनवमी बाद होंगे कई IPS के ट्रांसफर:12 जिलों के कप्तान और कमिश्नर बदलेंगे, कई को मिलेगी नई जिम्मेदारी

यूपी में ईद-रामनवमी के बाद बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए जाएंगे। मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार के रिटायरमेंट से पहले बड़े बदलाव की बात कही जा रही है। इसमें कम से कम 12 जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नर को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। जिन जिलों के पुलिस कप्तानों का बदला जाना तय है उसमें मुजफ्फरनगर, मथुरा, फर्रुखाबाद और झांसी है। यहां के एसएसपी अब डीआईजी हो चुके हैं। ऐसे में इन्हें डीआईजी रैंक में जल्द ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी। त्योहारों से पहले बड़े बदलाव के पक्ष में नहीं हैं सीएम
दरअसल, 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जाे 6 अप्रैल तक चलेंगे। 6 अप्रैल को रामनवमी है। वहीं 28 मार्च को अलविदा जुमा और 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद पड़ सकती है। ऐसे में सीएम नहीं चाहते कि फील्ड के अफसरों में इससे पहले कोई बदलाव किया जाए। यानी अप्रैल के दूसरे हफ्ते में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा सकता है। प्रमोशन के बाद नई तैनाती का इंतजार
कई अफसरों को 1 जनवरी को मिले प्रमोशन के बाद से ही तैनाती का इंतजार है। इसमें लखनऊ रेंज में तैनात प्रशांत कुमार द्वितीय एडीजी के पद पर प्रमोशन पा चुके हैं। उन्हें बतौर एडीजी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं, मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसपी अभिषेक सिंह, झांसी की एसपी सुधा सिंह और फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी अब डीआईजी हो चुके हैं। इन जिलों की कमान किसी अनुभवी अफसर को ही दी जाएगी। अयोध्या के एसएसपी राज करन नैय्यर, सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा, बुलंदशहर के एसपी श्लोक कुमार को बड़े जिले की कमान सौंपी जा सकती है। रेंज स्तर पर लखनऊ के अलावा मिर्जापुर, मुरादाबाद, बरेली और सहारनपुर में बदलाव हो सकता है। इसमें प्रमोशन पाकर डीआईजी बने अफसरों में से कुछ को जिम्मेदारी दी जा सकती है। सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी और आगरा के आईजी दीपक कुमार भी दो साल से अधिक समय से तैनात हैं, इन अफसरों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। महाकुंभ से खाली हुए डीआईजी वैभव कृष्णा और प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अजय पाल शर्मा अभी प्रयागराज में संयुक्त अपर आयुक्त (जॉइंट सीपी) हैं। मई-जून में रिटायर होंगे कई बड़े अफसर
अगले तीन महीने में बड़े पैमाने पर वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का रिटायरमेंट भी है। इसमें मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार से लेकर एडीजी अजय आनंद तक का नाम शामिल है। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात एडीजी अजय आनंद अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं। वहीं, मई में डीजी रैंक के तीन अफसर रिटायर होंगे। प्रशांत कुमार के अलावा डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री, डीजी टेलीकाम संजय एम तरडे 31 मई को रिटायर होंगे। 10 जून को डीजी रूल्स एंड मैन्युअल आशीष गुप्ता रिटायर हो जाएंगे। हालांकि आशीष गुप्ता ने रिटायरमेंट से पहले ही वीआरएस लेने का फैसला किया है। इसी महीने केंद्र से वापस आए और डीजी फायर सर्विस बनाए गए आदित्य मिश्रा भी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। आदित्य मिश्रा के रिटायर होते ही लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर का डीजी रैंक में प्रमोशन हो जाएगा। यानी मई और जून के अंत में सीनियर अफसर के कई पद खाली होंगे, जिन्हें भरना शासन के लिए चुनाैती से कम नहीं होगा। —————- ये खबर भी पढ़ें… यूपी का पहला डिजिटल हाईवे कैसा होगा…जानिए:3 हजार करोड़ में बाराबंकी से बहराइच तक बनेगा, नेपाल तक जोड़ेगा यूपी में पहली बार डिजिटल हाईवे बनाने की तैयारी है। यह बाराबंकी से बहराइच तक 101 किमी लंबा होगा। अभी यह हाईवे टू-लेन है। नेशनल हाईवे अथारिटी यानी NHAI 3000 करोड़ की लागत से इसे फोर-लेन बनाने के साथ डिजिटल तकनीकी से लैस करेगी। 2028 में इस डिजिटल हाईवे को शुरू करने का टारगेट रखा है। पढ़ें पूरी खबर यूपी में ईद-रामनवमी के बाद बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए जाएंगे। मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार के रिटायरमेंट से पहले बड़े बदलाव की बात कही जा रही है। इसमें कम से कम 12 जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नर को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। जिन जिलों के पुलिस कप्तानों का बदला जाना तय है उसमें मुजफ्फरनगर, मथुरा, फर्रुखाबाद और झांसी है। यहां के एसएसपी अब डीआईजी हो चुके हैं। ऐसे में इन्हें डीआईजी रैंक में जल्द ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी। त्योहारों से पहले बड़े बदलाव के पक्ष में नहीं हैं सीएम
दरअसल, 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जाे 6 अप्रैल तक चलेंगे। 6 अप्रैल को रामनवमी है। वहीं 28 मार्च को अलविदा जुमा और 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद पड़ सकती है। ऐसे में सीएम नहीं चाहते कि फील्ड के अफसरों में इससे पहले कोई बदलाव किया जाए। यानी अप्रैल के दूसरे हफ्ते में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा सकता है। प्रमोशन के बाद नई तैनाती का इंतजार
कई अफसरों को 1 जनवरी को मिले प्रमोशन के बाद से ही तैनाती का इंतजार है। इसमें लखनऊ रेंज में तैनात प्रशांत कुमार द्वितीय एडीजी के पद पर प्रमोशन पा चुके हैं। उन्हें बतौर एडीजी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं, मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसपी अभिषेक सिंह, झांसी की एसपी सुधा सिंह और फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी अब डीआईजी हो चुके हैं। इन जिलों की कमान किसी अनुभवी अफसर को ही दी जाएगी। अयोध्या के एसएसपी राज करन नैय्यर, सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा, बुलंदशहर के एसपी श्लोक कुमार को बड़े जिले की कमान सौंपी जा सकती है। रेंज स्तर पर लखनऊ के अलावा मिर्जापुर, मुरादाबाद, बरेली और सहारनपुर में बदलाव हो सकता है। इसमें प्रमोशन पाकर डीआईजी बने अफसरों में से कुछ को जिम्मेदारी दी जा सकती है। सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी और आगरा के आईजी दीपक कुमार भी दो साल से अधिक समय से तैनात हैं, इन अफसरों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। महाकुंभ से खाली हुए डीआईजी वैभव कृष्णा और प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अजय पाल शर्मा अभी प्रयागराज में संयुक्त अपर आयुक्त (जॉइंट सीपी) हैं। मई-जून में रिटायर होंगे कई बड़े अफसर
अगले तीन महीने में बड़े पैमाने पर वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का रिटायरमेंट भी है। इसमें मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार से लेकर एडीजी अजय आनंद तक का नाम शामिल है। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात एडीजी अजय आनंद अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं। वहीं, मई में डीजी रैंक के तीन अफसर रिटायर होंगे। प्रशांत कुमार के अलावा डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री, डीजी टेलीकाम संजय एम तरडे 31 मई को रिटायर होंगे। 10 जून को डीजी रूल्स एंड मैन्युअल आशीष गुप्ता रिटायर हो जाएंगे। हालांकि आशीष गुप्ता ने रिटायरमेंट से पहले ही वीआरएस लेने का फैसला किया है। इसी महीने केंद्र से वापस आए और डीजी फायर सर्विस बनाए गए आदित्य मिश्रा भी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। आदित्य मिश्रा के रिटायर होते ही लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर का डीजी रैंक में प्रमोशन हो जाएगा। यानी मई और जून के अंत में सीनियर अफसर के कई पद खाली होंगे, जिन्हें भरना शासन के लिए चुनाैती से कम नहीं होगा। —————- ये खबर भी पढ़ें… यूपी का पहला डिजिटल हाईवे कैसा होगा…जानिए:3 हजार करोड़ में बाराबंकी से बहराइच तक बनेगा, नेपाल तक जोड़ेगा यूपी में पहली बार डिजिटल हाईवे बनाने की तैयारी है। यह बाराबंकी से बहराइच तक 101 किमी लंबा होगा। अभी यह हाईवे टू-लेन है। नेशनल हाईवे अथारिटी यानी NHAI 3000 करोड़ की लागत से इसे फोर-लेन बनाने के साथ डिजिटल तकनीकी से लैस करेगी। 2028 में इस डिजिटल हाईवे को शुरू करने का टारगेट रखा है। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर