<p><strong>UP News:</strong> गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर इलाके में मंगलवार को शराब तस्कर और यूपी एसटीएफ के साथ ही पुलिस से मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में शराब तस्कर जाहिद उर्फ सोनू जो फुलवारी शरीफ पटना बिहार का रहने वाला था और 1 एक लाख का इनामी बताया जा रहा है, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है जिसे बाद में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है.</p>
<p>बीते महीने 19/20 अगस्त की रात दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पटना के लिए चलने वाली बाड़मेर एक्सप्रेस से आरपीएफ के दो सिपाही जावेद और प्रमोद पटना ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कुछमन रेलवे स्टेशन के आसपास शराब तस्करों ने चेन पुलिंग की थी और शराब तस्करी का प्रयास किया था. जिसका जावेद और प्रमोद ने विरोध किया था.</p>
<p><strong>क्यों की थी हत्या</strong><br />इसके बाद शराब तस्करों ने जावेद और प्रमोद को ट्रेन से बाहर फेंक दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी. अगले दिन जब रेलवे ट्रैक के किनारे दो बॉडी मिली तो काफी देर बाद या कंफर्म हुआ कि यह दोनों आरपीएफ के सिपाही हैं. इसके बाद गहमर थाने में इन दोनों के हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.</p>
<p>इस मामले के बाद लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है और यूपी एसटीएफ की टीम ने पहले चार लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा था. वहीं उसके बाद गहमर पुलिस के हाथों दो आरोपी हॉफ एनकाउंटर में घायल हुए थे, जिसमें एक 50,000 का इनामी रवि जो पटना का रहने वाला था घायल हुआ था. वहीं मंगलवार को पुलिस और यूपी एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी की शराब तस्करी कांड का मुख्य अभियुक्त जाहिद उर्फ सोनू दिलदारनगर गहमर रेल लाइन के किनारे शराब तस्करी के लिए खड़ा है.</p>
<p><strong>पुलिस पर की फायरिंग</strong><br />इसके बाद पुलिस ने जब घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर गोली चलाए और इस मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो कांस्टेबल को भी गोली लग गई. उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ जाहिद को घायल कर और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई. पुलिस ने इसके बाद तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लेकर गई जहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज किया.</p>
<p>बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही जाहिद और सोनू की मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने एंबुलेंस के अंदर ही उसके शव का परीक्षण किया और डेड घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि शराब तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ सोनू उर्फ जाहिद जिसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था, आज पुलिस मुठभेड़ में पहले घायल हुआ है.</p>
<p>अधिकारियों ने बताया कि बाद में मृत्यु हो गई है और डॉक्टरों ने मृत होने की पुष्टि भी की है. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में दो कांस्टेबल भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 6 लोग पहले ही जेल जा चुके हैं और आज यह सातवां व्यक्ति था जिसके साथ पहले मुठभेड़ हुई बाद में उसकी मौत हो गई है.</p> <p><strong>UP News:</strong> गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर इलाके में मंगलवार को शराब तस्कर और यूपी एसटीएफ के साथ ही पुलिस से मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में शराब तस्कर जाहिद उर्फ सोनू जो फुलवारी शरीफ पटना बिहार का रहने वाला था और 1 एक लाख का इनामी बताया जा रहा है, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है जिसे बाद में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है.</p>
<p>बीते महीने 19/20 अगस्त की रात दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पटना के लिए चलने वाली बाड़मेर एक्सप्रेस से आरपीएफ के दो सिपाही जावेद और प्रमोद पटना ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कुछमन रेलवे स्टेशन के आसपास शराब तस्करों ने चेन पुलिंग की थी और शराब तस्करी का प्रयास किया था. जिसका जावेद और प्रमोद ने विरोध किया था.</p>
<p><strong>क्यों की थी हत्या</strong><br />इसके बाद शराब तस्करों ने जावेद और प्रमोद को ट्रेन से बाहर फेंक दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी. अगले दिन जब रेलवे ट्रैक के किनारे दो बॉडी मिली तो काफी देर बाद या कंफर्म हुआ कि यह दोनों आरपीएफ के सिपाही हैं. इसके बाद गहमर थाने में इन दोनों के हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.</p>
<p>इस मामले के बाद लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है और यूपी एसटीएफ की टीम ने पहले चार लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा था. वहीं उसके बाद गहमर पुलिस के हाथों दो आरोपी हॉफ एनकाउंटर में घायल हुए थे, जिसमें एक 50,000 का इनामी रवि जो पटना का रहने वाला था घायल हुआ था. वहीं मंगलवार को पुलिस और यूपी एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी की शराब तस्करी कांड का मुख्य अभियुक्त जाहिद उर्फ सोनू दिलदारनगर गहमर रेल लाइन के किनारे शराब तस्करी के लिए खड़ा है.</p>
<p><strong>पुलिस पर की फायरिंग</strong><br />इसके बाद पुलिस ने जब घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर गोली चलाए और इस मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो कांस्टेबल को भी गोली लग गई. उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ जाहिद को घायल कर और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई. पुलिस ने इसके बाद तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लेकर गई जहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज किया.</p>
<p>बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही जाहिद और सोनू की मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने एंबुलेंस के अंदर ही उसके शव का परीक्षण किया और डेड घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि शराब तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ सोनू उर्फ जाहिद जिसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था, आज पुलिस मुठभेड़ में पहले घायल हुआ है.</p>
<p>अधिकारियों ने बताया कि बाद में मृत्यु हो गई है और डॉक्टरों ने मृत होने की पुष्टि भी की है. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में दो कांस्टेबल भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 6 लोग पहले ही जेल जा चुके हैं और आज यह सातवां व्यक्ति था जिसके साथ पहले मुठभेड़ हुई बाद में उसकी मौत हो गई है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 8 साल से लापता मानसिंह पटेल, जानकारी देने वाले को मिलेंगे 30 हजार, SIT देगी इनाम