<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Bureaucracy News:</strong> IAS देवेश चतुर्वेदी के दिल्ली जाने से और कुछ अन्य अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चाओं और रिटायरमेंट की तारीख के बीच यूपी में बड़ा फेर बदल होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बड़े प्रशासनिक पदों पर जल्द ही बड़ा फेर बदल देखने को मिल सकता है. यूपी के कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक IAS देवेश चतुर्वेदी को केंद्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में सचिव बनाया गया है, वहीं मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव IAS एसपी गोयल को भी केंद्र में जल्द ही तैनाती मिलने की उम्मीद है. इन स्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में जल्द ही बड़े स्तर पर फेर बदल होने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये हैं यूपी के सीनियर अफसर</strong><br />इस वक्त यूपी कैडर में सबसे सीनियर 1987 बैच के अफसर हैं. इसमें IAS अरुण सिंगल और IAS लीना नंदन पहले से ही केंद्र में तैनात हैं. 1988 बैच के दो अफसर हैं जिसमें IAS मनोज कुमार सिंह और IAS रजनीश दुबे हैं. जिसमें रजनीश दुबे इसी महीने रिटायर होने वाले हैं. वहीं 1989 बैच के पांच आईएएस अफसर हैं जिसमें IAS देवेश चतुर्वेदी को केंद्र में तनाती मिल गई है और IAS एसपी गोयल के भी जल्द केंद्र जाने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच अब इस बैच के तीन अफसर ही यूपी में बचेंगे जिसमें IAS मोनिका एस गर्ग, IAS मनोज सिंह और IAS अनिल कुमार सेकंड हैं. वहीं 1990 बैच के 6 आईएएस अफसर हैं जिसमें से IAS नितिन रमेश गोकर्ण अगले महीने सेवानिवृत्त हो जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-2025-modi-government-gave-a-big-gift-to-up-now-it-will-get-25-percent-more-money-2756407″><strong>Mahakumbh 2025 के लिए मोदी सरकार ने यूपी को दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगी 25% ज्यादा धनराशि</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>IAS देवेश चतुर्वेदी के दिल्ली जाने और IAS एसपी गोयल में नियुक्ति मिलने की चर्चाओं के बीच अब IAS देवेश चतुर्वेदी की जगह भी नए अधिकारी की पोस्टिंग होनी है, वहीं अगर IAS एसपी गोयल जाते हैं तो भी सीएम योगी के खास अफसर को ही IAS एसपी गोयल की जगह सीएम का अपर मुख्य सचिव बनाया जाएगा. IAS रजनीश दुबे के इसी महीने रिटायरमेंट के कारण अब राजस्व परिषद का अध्यक्ष भी नए अधिकारी को बनाया जाएगा. इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम के साथ ऊर्जा मंत्री, परिवहन मंत्री ,प्राविधिक शिक्षा मंत्री समेत कुछ अन्य मंत्रियों के विभागों के प्रमुख सचिव के भी बदले जाने की उम्मीद है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Bureaucracy News:</strong> IAS देवेश चतुर्वेदी के दिल्ली जाने से और कुछ अन्य अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चाओं और रिटायरमेंट की तारीख के बीच यूपी में बड़ा फेर बदल होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बड़े प्रशासनिक पदों पर जल्द ही बड़ा फेर बदल देखने को मिल सकता है. यूपी के कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक IAS देवेश चतुर्वेदी को केंद्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में सचिव बनाया गया है, वहीं मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव IAS एसपी गोयल को भी केंद्र में जल्द ही तैनाती मिलने की उम्मीद है. इन स्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में जल्द ही बड़े स्तर पर फेर बदल होने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये हैं यूपी के सीनियर अफसर</strong><br />इस वक्त यूपी कैडर में सबसे सीनियर 1987 बैच के अफसर हैं. इसमें IAS अरुण सिंगल और IAS लीना नंदन पहले से ही केंद्र में तैनात हैं. 1988 बैच के दो अफसर हैं जिसमें IAS मनोज कुमार सिंह और IAS रजनीश दुबे हैं. जिसमें रजनीश दुबे इसी महीने रिटायर होने वाले हैं. वहीं 1989 बैच के पांच आईएएस अफसर हैं जिसमें IAS देवेश चतुर्वेदी को केंद्र में तनाती मिल गई है और IAS एसपी गोयल के भी जल्द केंद्र जाने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच अब इस बैच के तीन अफसर ही यूपी में बचेंगे जिसमें IAS मोनिका एस गर्ग, IAS मनोज सिंह और IAS अनिल कुमार सेकंड हैं. वहीं 1990 बैच के 6 आईएएस अफसर हैं जिसमें से IAS नितिन रमेश गोकर्ण अगले महीने सेवानिवृत्त हो जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-2025-modi-government-gave-a-big-gift-to-up-now-it-will-get-25-percent-more-money-2756407″><strong>Mahakumbh 2025 के लिए मोदी सरकार ने यूपी को दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगी 25% ज्यादा धनराशि</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>IAS देवेश चतुर्वेदी के दिल्ली जाने और IAS एसपी गोयल में नियुक्ति मिलने की चर्चाओं के बीच अब IAS देवेश चतुर्वेदी की जगह भी नए अधिकारी की पोस्टिंग होनी है, वहीं अगर IAS एसपी गोयल जाते हैं तो भी सीएम योगी के खास अफसर को ही IAS एसपी गोयल की जगह सीएम का अपर मुख्य सचिव बनाया जाएगा. IAS रजनीश दुबे के इसी महीने रिटायरमेंट के कारण अब राजस्व परिषद का अध्यक्ष भी नए अधिकारी को बनाया जाएगा. इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम के साथ ऊर्जा मंत्री, परिवहन मंत्री ,प्राविधिक शिक्षा मंत्री समेत कुछ अन्य मंत्रियों के विभागों के प्रमुख सचिव के भी बदले जाने की उम्मीद है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Jaipur में तीज पर भक्तों के बीच झांझ बजाते नजर आए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य, Video Viral