यूपी में रोडवेज कर्मचारियों को 1 करोड़ का बीमा कवर:बसों के ट्रैकिंग डिवाइस का शुभारंभ,यात्री मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव लोकेशन

यूपी में रोडवेज कर्मचारियों को 1 करोड़ का बीमा कवर:बसों के ट्रैकिंग डिवाइस का शुभारंभ,यात्री मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव लोकेशन

परिवहन निगम और इंडियन बैंक ने UPSRTC कर्मचारियों और अधिकारियों के परिजनों को बीमा कवर देने के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें परिवहन निगम के कर्मी स्वेच्छा से वेतन खाता इंडियन बैंक में खोले जाने पर बैंक द्वारा बीमा कवर दिया जाएगा। इसके साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री ने लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस मार्गदर्शी ऐप का भी शुभारंभ किया है। मौत होने पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में ना आए। इसलिए इंडियन बैंक ने एक आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में मृतक के परिजन को एक करोड रुपए का बीमा कवर मुहैया कराएगी । इसके अलावा टर्म लाइफ पॉलिसी भी बैंक ने उपलब्ध कराई है।उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल केस में 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक की बेटी की शादी के लिए और 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक के बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए बैंक उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इंडियन बैंक से कर्मचारी जुड़े और बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इस पॉलिसी का लाभ उठाए। बस ट्रैकिंग डिवाइस की भी शुरुआत परिवहन मंत्री ने मौके पर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही बसों की लोकेशन जान सकेंगे और उसी के अनुसार स्टेशन अपने परिजन को लेने पहुंचेंगे। इसके अलावा आकस्मिक स्थिति में पैनिक बटन दबाकर इमरजेंसी सेवा भी प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक अत्याधुनिक सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाए। इस अवसर पर उन्होंने चालकों/परिचालकों की वर्दी के लिए 1800 रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जब चालक परिचालक वर्दी में बसों का संचालन करते हैं तो इससे निगम की छवि अच्छी होती है। उन्होंने कहा कि यूपीएसआरटीसी को इतना मजबूत करना है कि आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन सुगमता से होता रहे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू,विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडियन बैंक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। परिवहन निगम और इंडियन बैंक ने UPSRTC कर्मचारियों और अधिकारियों के परिजनों को बीमा कवर देने के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें परिवहन निगम के कर्मी स्वेच्छा से वेतन खाता इंडियन बैंक में खोले जाने पर बैंक द्वारा बीमा कवर दिया जाएगा। इसके साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री ने लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस मार्गदर्शी ऐप का भी शुभारंभ किया है। मौत होने पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में ना आए। इसलिए इंडियन बैंक ने एक आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में मृतक के परिजन को एक करोड रुपए का बीमा कवर मुहैया कराएगी । इसके अलावा टर्म लाइफ पॉलिसी भी बैंक ने उपलब्ध कराई है।उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल केस में 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक की बेटी की शादी के लिए और 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक के बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए बैंक उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इंडियन बैंक से कर्मचारी जुड़े और बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इस पॉलिसी का लाभ उठाए। बस ट्रैकिंग डिवाइस की भी शुरुआत परिवहन मंत्री ने मौके पर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही बसों की लोकेशन जान सकेंगे और उसी के अनुसार स्टेशन अपने परिजन को लेने पहुंचेंगे। इसके अलावा आकस्मिक स्थिति में पैनिक बटन दबाकर इमरजेंसी सेवा भी प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक अत्याधुनिक सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाए। इस अवसर पर उन्होंने चालकों/परिचालकों की वर्दी के लिए 1800 रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जब चालक परिचालक वर्दी में बसों का संचालन करते हैं तो इससे निगम की छवि अच्छी होती है। उन्होंने कहा कि यूपीएसआरटीसी को इतना मजबूत करना है कि आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन सुगमता से होता रहे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू,विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडियन बैंक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर