<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया है. नेपाल से आ रहे पानी को लेकर मैदानी इलाकों में सरकार और अन्य एजेंसियां अलर्ट हैं. इस बीच नेपाल सीमा से सटे जिलों में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर नदियों के बढ़ते जलस्तर पर राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने कहा, “नेपाल में लगातार भारी बारिश हो रही है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र नेपाल, उत्तराखंड और अन्य आसपास के क्षेत्रों में बारिश की स्थिति पर नजर रख रहा है. हमें कल पीलीभीत में शारदा नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली. कल अचानक पानी आने से पीलीभीत के बिनौरा वन क्षेत्र में 7 लोग फंस गए थे. आज सुबह, IAF ने सभी 7 लोगों को बचा लिया. IAF और स्थानीय प्रशासन ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उमराव ने कहा कि SDRF, NDRF, NDMA और प्रशासन अलर्ट पर हैं. हम स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर गाँव में ‘राहत चौपाल’ का आयोजन कर रहे हैं. हमारा हेल्पलाइन नंबर ‘1070’ प्रचारित किया जा रहा है. हम पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच और सिद्धार्थनगर सहित नेपाल के निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रख रहे हैं; बाराबंकी और गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, बलिया, हापुड़ और बदायूं में हाई अलर्ट जारी किया गया है.</p> <p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया है. नेपाल से आ रहे पानी को लेकर मैदानी इलाकों में सरकार और अन्य एजेंसियां अलर्ट हैं. इस बीच नेपाल सीमा से सटे जिलों में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर नदियों के बढ़ते जलस्तर पर राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने कहा, “नेपाल में लगातार भारी बारिश हो रही है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र नेपाल, उत्तराखंड और अन्य आसपास के क्षेत्रों में बारिश की स्थिति पर नजर रख रहा है. हमें कल पीलीभीत में शारदा नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली. कल अचानक पानी आने से पीलीभीत के बिनौरा वन क्षेत्र में 7 लोग फंस गए थे. आज सुबह, IAF ने सभी 7 लोगों को बचा लिया. IAF और स्थानीय प्रशासन ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उमराव ने कहा कि SDRF, NDRF, NDMA और प्रशासन अलर्ट पर हैं. हम स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर गाँव में ‘राहत चौपाल’ का आयोजन कर रहे हैं. हमारा हेल्पलाइन नंबर ‘1070’ प्रचारित किया जा रहा है. हम पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच और सिद्धार्थनगर सहित नेपाल के निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रख रहे हैं; बाराबंकी और गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, बलिया, हापुड़ और बदायूं में हाई अलर्ट जारी किया गया है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधायकों के साथ अजित पवार ने किया सिद्धिविनायक का दर्शन, कहा- ‘आशीर्वाद मांगा है कि…’