<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी और उसे विभाजनकारी नारा नहीं बताया. उन्होंने कहा कि हम तो सिर्फ लोगों को एकजुट कर रहे हैं और ये बात बताना हमारा दायित्व है. पहले हम जातियों में बंटे थे इसलिए हमारा देश गुलाम हुआ. आज अगर कोई दंगे करने के बारे में सोचेगा तो उसका उपचार भी हमारे पास हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ विभाजनकारी नारा नहीं था. ये देश गुलाम इसलिए हुआ क्योंकि जातियों में विभाजित था. अगर उन्हें जोड़ने की बात की जा रही है कि बंटो मत, अच्छे के बारे में सोचो कि विकास, विरासत के बारे में सोचो. मुख्यमंत्री ने ये बात न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में कही. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये हमारा शराफत का स्टाइल है- योगी</strong><br />उन्होंने कहा कि ये नारा मैंने यूपी से ही कहा था कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’. ये बात यहां से कही थी, जिसके बाद चीजें आगे बढ़ीं. सीएम योगी ने सवाल करते हुए कहा कि इतिहास में करोड़ों हिन्दू काटे नहीं क्या? कश्मीर में लाखों हिन्दू काटे नहीं क्या? हम भूल क्यों जाते हैं. इतिहास वर्तमान का दर्पण होता है और भविष्य की कार्य योजना बनाने का एक माध्यम भी होता है. इसलिए इन बातों को कुरेदा जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी अगर ये भूल गई होगी तो उसे बताने का ये एक माध्यम है. ये हमें बताना पड़ेगा ये हमारा दायित्व भी है. इससे दंगे कैसे होंगे. अगर दंगे होंगे तो दंगाइयों का उपचार भी है. दंगों से जो डरेगा..जो उनके दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते हैं उनको घुटनों के बल चलने के लिए हम मजबूर करते हैं और ठीक भी करते हैं उनको. ये हमारा दबंग स्टाइल नहीं बल्कि ये शराफत का स्टाइल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने इस दौरान <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> की सफलता को लेकर कहा कि प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए, किसी श्रद्धालु को ये कहते हुए सुना कि उसके साथ लूट हुई है, छेड़छाड़ हुई..किसी व्यापारी से पैसा मांगा गया.. वहां फोर्स को सीमित संख्या में ही थी. आज सामान्य रूप से घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. आज प्रदेश की बेटी खुद को सुरक्षित महसूस करती है. यही डंडा इन बेटियों की सुरक्षा भी करता है और दंगाईयों को ठिकाने भी लगाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-called-bjp-saugat-e-modi-kit-for-muslim-on-eid-a-political-selfishness-2912183″>रमजान के बीच यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी दे रही पीएम मोदी का गिफ्ट, मायावती बोलीं- ये राजनीतिक स्वार्थ</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी और उसे विभाजनकारी नारा नहीं बताया. उन्होंने कहा कि हम तो सिर्फ लोगों को एकजुट कर रहे हैं और ये बात बताना हमारा दायित्व है. पहले हम जातियों में बंटे थे इसलिए हमारा देश गुलाम हुआ. आज अगर कोई दंगे करने के बारे में सोचेगा तो उसका उपचार भी हमारे पास हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ विभाजनकारी नारा नहीं था. ये देश गुलाम इसलिए हुआ क्योंकि जातियों में विभाजित था. अगर उन्हें जोड़ने की बात की जा रही है कि बंटो मत, अच्छे के बारे में सोचो कि विकास, विरासत के बारे में सोचो. मुख्यमंत्री ने ये बात न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में कही. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये हमारा शराफत का स्टाइल है- योगी</strong><br />उन्होंने कहा कि ये नारा मैंने यूपी से ही कहा था कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’. ये बात यहां से कही थी, जिसके बाद चीजें आगे बढ़ीं. सीएम योगी ने सवाल करते हुए कहा कि इतिहास में करोड़ों हिन्दू काटे नहीं क्या? कश्मीर में लाखों हिन्दू काटे नहीं क्या? हम भूल क्यों जाते हैं. इतिहास वर्तमान का दर्पण होता है और भविष्य की कार्य योजना बनाने का एक माध्यम भी होता है. इसलिए इन बातों को कुरेदा जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी अगर ये भूल गई होगी तो उसे बताने का ये एक माध्यम है. ये हमें बताना पड़ेगा ये हमारा दायित्व भी है. इससे दंगे कैसे होंगे. अगर दंगे होंगे तो दंगाइयों का उपचार भी है. दंगों से जो डरेगा..जो उनके दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते हैं उनको घुटनों के बल चलने के लिए हम मजबूर करते हैं और ठीक भी करते हैं उनको. ये हमारा दबंग स्टाइल नहीं बल्कि ये शराफत का स्टाइल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने इस दौरान <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> की सफलता को लेकर कहा कि प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए, किसी श्रद्धालु को ये कहते हुए सुना कि उसके साथ लूट हुई है, छेड़छाड़ हुई..किसी व्यापारी से पैसा मांगा गया.. वहां फोर्स को सीमित संख्या में ही थी. आज सामान्य रूप से घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. आज प्रदेश की बेटी खुद को सुरक्षित महसूस करती है. यही डंडा इन बेटियों की सुरक्षा भी करता है और दंगाईयों को ठिकाने भी लगाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-called-bjp-saugat-e-modi-kit-for-muslim-on-eid-a-political-selfishness-2912183″>रमजान के बीच यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी दे रही पीएम मोदी का गिफ्ट, मायावती बोलीं- ये राजनीतिक स्वार्थ</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Punjab Budget 2025: ‘पंजाब में सभी को मिलेगी 10 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा’,हरपाल चीमा का बड़ा ऐलान
‘ये हमारा दबंग स्टाइल नहीं बल्कि शराफत का स्टाइल है’, कटेंगे तो बंटेंगे बयान पर बोले सीएम योगी
