योगी बोले- अगले साल तक 20 लाख रोजगार देगी सरकार:आगरा में जय शिवाजी के नारे लगाए; कहा- महाकुंभ ने आस्था के 5 कॉरिडोर दिए

योगी बोले- अगले साल तक 20 लाख रोजगार देगी सरकार:आगरा में जय शिवाजी के नारे लगाए; कहा- महाकुंभ ने आस्था के 5 कॉरिडोर दिए

सीएम योगी शुक्रवार को बरसाना में लड्‌डूमार होली में शामिल होने के बाद आगरा पहुंचे। योगी ने मंच से जय शिवाजी के नारे लगाए। सामने पब्लिक भी जय-जयकार करती रही। सीएम ने कहा- चिंता मत करिए, अब यमुना स्वच्छ हो जाएगी। BJP गंगा मैया की तरह यमुना को भी स्वच्छ बनाएगी। फायदा आगरा को होगा। सीएम ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद के 1950 लाभार्थियों को चेक दिए। यह लोन युवा उद्यमी योजना के तहत दिए गए। योगी ने कहा- अब यूपी के युवाओं को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। आज 1 हजार नए युवा उद्यमी तैयार हुए हैं। योगी ने कहा- युवाओं में काम करने का जज्बा है। उनके पास दृष्टि है। जहां दृष्टि है, वहां इनोवेशन है। इसके साथ तकनीकी मिलने से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। सभी युवा धैर्य से कार्य करें। इस योजना से हम 31 मार्च तक एक लाख युवाओं को धनराशि देने वाले हैं। इसके बाद एक अप्रैल से फिर एक लाख अन्य युवा उद्यमियों को धनराशि दी जाएगी। एक लाख को धनराशि देने का अर्थ है दस लाख रोजगार देना। इस तरह अगले साल तक हम प्रदेश में 20 लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराएंगे। अब योगी की 5 बड़ी बातें पढ़िए… इससे पहले योगी आदित्यनाथ बरसाना की लड्‌डूमार होली में शामिल हुए थे। योगी ने कहा- लाडलीजी मंदिर में पूजा की और भक्तों पर फूल बरसाए। फिर ब्रजवासियों को संबोधित किया। इसकी शुरुआत राधे-राधे से की, फिर यमुना मैया की जय और बांके बिहारी लाल की जय के नारे लगाए। सीएम ने कहा- दिल्ली में अब रामभक्तों की सरकार है। यह मानकर चलिए कि यमुना मैया भी मां गंगा की तरह अविरल होकर बहेंगी। योगी के आगरा दौरे की पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… सीएम योगी शुक्रवार को बरसाना में लड्‌डूमार होली में शामिल होने के बाद आगरा पहुंचे। योगी ने मंच से जय शिवाजी के नारे लगाए। सामने पब्लिक भी जय-जयकार करती रही। सीएम ने कहा- चिंता मत करिए, अब यमुना स्वच्छ हो जाएगी। BJP गंगा मैया की तरह यमुना को भी स्वच्छ बनाएगी। फायदा आगरा को होगा। सीएम ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद के 1950 लाभार्थियों को चेक दिए। यह लोन युवा उद्यमी योजना के तहत दिए गए। योगी ने कहा- अब यूपी के युवाओं को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। आज 1 हजार नए युवा उद्यमी तैयार हुए हैं। योगी ने कहा- युवाओं में काम करने का जज्बा है। उनके पास दृष्टि है। जहां दृष्टि है, वहां इनोवेशन है। इसके साथ तकनीकी मिलने से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। सभी युवा धैर्य से कार्य करें। इस योजना से हम 31 मार्च तक एक लाख युवाओं को धनराशि देने वाले हैं। इसके बाद एक अप्रैल से फिर एक लाख अन्य युवा उद्यमियों को धनराशि दी जाएगी। एक लाख को धनराशि देने का अर्थ है दस लाख रोजगार देना। इस तरह अगले साल तक हम प्रदेश में 20 लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराएंगे। अब योगी की 5 बड़ी बातें पढ़िए… इससे पहले योगी आदित्यनाथ बरसाना की लड्‌डूमार होली में शामिल हुए थे। योगी ने कहा- लाडलीजी मंदिर में पूजा की और भक्तों पर फूल बरसाए। फिर ब्रजवासियों को संबोधित किया। इसकी शुरुआत राधे-राधे से की, फिर यमुना मैया की जय और बांके बिहारी लाल की जय के नारे लगाए। सीएम ने कहा- दिल्ली में अब रामभक्तों की सरकार है। यह मानकर चलिए कि यमुना मैया भी मां गंगा की तरह अविरल होकर बहेंगी। योगी के आगरा दौरे की पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर