<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित JPNIC यानी जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर एक बार फिर से चर्चाओं में है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जेपीएनआईसी को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उप्र की भाजपा सरकार ने हारकर आख़िरकार ये स्वीकार ही कर लिया है कि वो इस योग्य नहीं है कि वो JPNIC को पूरा करके चला सके और अब इसे दूसरे हाथों में सौंपना ही पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब समाजवादी मिलकर ये संयुक्त अपील करते हैं कि कृपया करके आप JPNIC को हमें सौंप दें और जो भी राशि आप लेना चाहें वो हमें बता दें. हम सब समाजवादी मिलकर इस शुभ कार्य के लिए अपने-अपने स्तर पर अंशदान कर वो राशि एकत्र करके आप को दे देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’JPNIC को लेकर जो श्रद्धा हमारे मन में है वह किसी में नहीं'</strong><br />अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चाई तो ये है कि जयप्रकाश जी और उनको समर्पित JPNIC के प्रति हमारे मन में जो आस्था और श्रद्धा है वो और किसी के मन में हो ही नहीं सकती है. हम उनके विचारों की विरासत के स्वाभाविक संवाहक हैं. वैसे भी JPNIC की संकल्पना, बुनियाद और संरचना भी हमारी ही थी, इसीलिए हमारा इससे एक बहुत गहरा भावनात्मक संबंध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने कहा कि JPNIC का पूरा बनना और सार्थक रूप से चलना हमारे लिए कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं बल्कि एक स्वतंत्रता सेनानी और लोकनायक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि का विषय होगा. वहाँ बना उनका विश्व स्तरीय संग्रहालय समाजवादी सिद्धांतों और लक्ष्यों के प्रकाशस्तंभ के रूप में समता, समानता और सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के प्रयासों का मार्ग सदैव आलोकित करता रहेगा. अखिलेश यादव के इस बयान यूपी के सियासी हल्कों में खलबली मचा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-state-president-bhupendra-chaudhary-attack-on-akhilesh-yadav-and-ajay-rai-statement-ann-2938653″><strong>’राफेल पर नींबू-मिर्च’ और ‘गोबरनामा’ वाले बयानों से तिलमिलाई बीजेपी, कहा- सनातन परंपरा का अपमान</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित JPNIC यानी जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर एक बार फिर से चर्चाओं में है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जेपीएनआईसी को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उप्र की भाजपा सरकार ने हारकर आख़िरकार ये स्वीकार ही कर लिया है कि वो इस योग्य नहीं है कि वो JPNIC को पूरा करके चला सके और अब इसे दूसरे हाथों में सौंपना ही पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब समाजवादी मिलकर ये संयुक्त अपील करते हैं कि कृपया करके आप JPNIC को हमें सौंप दें और जो भी राशि आप लेना चाहें वो हमें बता दें. हम सब समाजवादी मिलकर इस शुभ कार्य के लिए अपने-अपने स्तर पर अंशदान कर वो राशि एकत्र करके आप को दे देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’JPNIC को लेकर जो श्रद्धा हमारे मन में है वह किसी में नहीं'</strong><br />अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चाई तो ये है कि जयप्रकाश जी और उनको समर्पित JPNIC के प्रति हमारे मन में जो आस्था और श्रद्धा है वो और किसी के मन में हो ही नहीं सकती है. हम उनके विचारों की विरासत के स्वाभाविक संवाहक हैं. वैसे भी JPNIC की संकल्पना, बुनियाद और संरचना भी हमारी ही थी, इसीलिए हमारा इससे एक बहुत गहरा भावनात्मक संबंध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने कहा कि JPNIC का पूरा बनना और सार्थक रूप से चलना हमारे लिए कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं बल्कि एक स्वतंत्रता सेनानी और लोकनायक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि का विषय होगा. वहाँ बना उनका विश्व स्तरीय संग्रहालय समाजवादी सिद्धांतों और लक्ष्यों के प्रकाशस्तंभ के रूप में समता, समानता और सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के प्रयासों का मार्ग सदैव आलोकित करता रहेगा. अखिलेश यादव के इस बयान यूपी के सियासी हल्कों में खलबली मचा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-state-president-bhupendra-chaudhary-attack-on-akhilesh-yadav-and-ajay-rai-statement-ann-2938653″><strong>’राफेल पर नींबू-मिर्च’ और ‘गोबरनामा’ वाले बयानों से तिलमिलाई बीजेपी, कहा- सनातन परंपरा का अपमान</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पटना में CM नीतीश की BJP नेताओं के साथ अहम बैठक, बिहार के इन चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा
योगी सरकार से यह इमारत खरीदना चाहती है सपा? अखिलेश यादव ने दे दिया बड़ा ऑफर
