केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पर खूब बरसे। बिट्टू ने चन्नी का Meetoo केस एक बार फिर आज सोशल मीडिया पर उछाला। बिट्टू ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि चन्नी ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो चुनाव में अपनी दोनों सीटों से हार गए। एक सीट से तो चन्नी की जमानत ही जब्त हो गई। चन्नी को मैंने कई बार समझाया कि आप किसी के बारे गलत ना बोला करो। बिट्टू बोले- चन्नी ने छीना नीटू शटरांवाला का काम नीटू शटरांवाला का काम भी चन्नी ने छीन लिया था। बिट्टू ने चन्नी की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर दिखाई जिसमें वह सांप पकड़ते दिख रहे हैं। वहीं, बिट्टू ने कहा कि चन्नी की एक अन्य क्लिप दिखाई जिसमें चन्नी एक शिक्षिका की पीठ पर हाथ रखे हैं और अंगुली उनकी मुड़ी हुई है। बिट्टू ने इस अंगुली मुड़ी को चन्नी का ट्रेड मार्क बताया। उन्होंने कहा कि चन्नी मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए बच्चों की स्कूलों में जाकर किस तरह की हरकतें कर रहे हैं। उसके बाद चन्नी पर Meetoo केस हुआ। Meetoo के नेशनल चेयरमैन ने चन्नी के खिलाफ सूओ मोटो लिया था। चन्नी ने एक IAS महिला आफिसर के साथ ऐसी शेरो- शायरी की कि उन्हें मजबूर होकर आफिसर को अपनी एसोसिएशन में शिकायत करनी पड़ी। जब चन्नी मुख्यमंत्री बने तो उक्त केस को बंद करा दिया। उस समय वूमेन कमीशन की चेयरमैन मनीषा गुलाटी थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि बेशक सरकार ये केस बंद कर दे, लेकिन महिला आयोग इस केस को बंद नहीं करेगा। आज भी केस चल रहा है। चन्नी समाज और घर में घुसाने लायक नहीं बिट्टू ने कहा कि, चन्नी ने IAS अधिकारी के साथ छेड़छाड़ की। इन्हें खुद सोचना चाहिए कि वह खुद भी परिवार वाले हैं। बिट्टू ने कहा कि चन्नी वो शख्स है जिसे घर में और समाज में घुसने नहीं देना चाहिए। चन्नी ने कालेज के बच्चों से लेकर महिला अफसरों तक छेड़छाड़ करते रहे हैं। बिट्टू ने कहा कि चन्नी मेरा मुंह न खुलवाए। चन्नी ने बकरियों का दूध निकाल कर खुद मजाक के पात्र बने थे। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पर खूब बरसे। बिट्टू ने चन्नी का Meetoo केस एक बार फिर आज सोशल मीडिया पर उछाला। बिट्टू ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि चन्नी ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो चुनाव में अपनी दोनों सीटों से हार गए। एक सीट से तो चन्नी की जमानत ही जब्त हो गई। चन्नी को मैंने कई बार समझाया कि आप किसी के बारे गलत ना बोला करो। बिट्टू बोले- चन्नी ने छीना नीटू शटरांवाला का काम नीटू शटरांवाला का काम भी चन्नी ने छीन लिया था। बिट्टू ने चन्नी की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर दिखाई जिसमें वह सांप पकड़ते दिख रहे हैं। वहीं, बिट्टू ने कहा कि चन्नी की एक अन्य क्लिप दिखाई जिसमें चन्नी एक शिक्षिका की पीठ पर हाथ रखे हैं और अंगुली उनकी मुड़ी हुई है। बिट्टू ने इस अंगुली मुड़ी को चन्नी का ट्रेड मार्क बताया। उन्होंने कहा कि चन्नी मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए बच्चों की स्कूलों में जाकर किस तरह की हरकतें कर रहे हैं। उसके बाद चन्नी पर Meetoo केस हुआ। Meetoo के नेशनल चेयरमैन ने चन्नी के खिलाफ सूओ मोटो लिया था। चन्नी ने एक IAS महिला आफिसर के साथ ऐसी शेरो- शायरी की कि उन्हें मजबूर होकर आफिसर को अपनी एसोसिएशन में शिकायत करनी पड़ी। जब चन्नी मुख्यमंत्री बने तो उक्त केस को बंद करा दिया। उस समय वूमेन कमीशन की चेयरमैन मनीषा गुलाटी थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि बेशक सरकार ये केस बंद कर दे, लेकिन महिला आयोग इस केस को बंद नहीं करेगा। आज भी केस चल रहा है। चन्नी समाज और घर में घुसाने लायक नहीं बिट्टू ने कहा कि, चन्नी ने IAS अधिकारी के साथ छेड़छाड़ की। इन्हें खुद सोचना चाहिए कि वह खुद भी परिवार वाले हैं। बिट्टू ने कहा कि चन्नी वो शख्स है जिसे घर में और समाज में घुसने नहीं देना चाहिए। चन्नी ने कालेज के बच्चों से लेकर महिला अफसरों तक छेड़छाड़ करते रहे हैं। बिट्टू ने कहा कि चन्नी मेरा मुंह न खुलवाए। चन्नी ने बकरियों का दूध निकाल कर खुद मजाक के पात्र बने थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब की दो लड़कियां वायु सेना में शामिल:हैदराबाद के डुंडीगल में की ट्रेनिंग, एयर मार्शल ने कराई पासिंग आउट परेड
पंजाब की दो लड़कियां वायु सेना में शामिल:हैदराबाद के डुंडीगल में की ट्रेनिंग, एयर मार्शल ने कराई पासिंग आउट परेड मोहाली स्थित माई भागो आर्म्ड फोर्स प्रिपेरटॉरी इंस्टीट्यूट की दो छात्राएं एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुई हैं। वह हैदराबाद स्थित डुंडीगल वायु सेवा अकादमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर आज पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनी। पासिंग आउट परेड भारतीय वायु सेवा प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के द्वारा करवाई गई है। चयनित छात्रा मोहाली निवासी हरूप कौर और पठानकोट निवासी निवेदिता सैनी है। हेड कांस्टेबल की बेटी है हरूप कौर वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल होने वाली हरूप कौर मोहनी जिले के हेड कांस्टेबल भगवत सिंह की बेटी है, जबकि फ्लाइंग ऑफिसर निवेदिता सैनी के पिता पठानकोट जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता हरेंद्र सिंह सैनी एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है। हरूप कौर वायु सेवा की एजुकेशन विंग में शामिल होगी, जबकि निवेदिता लॉजिस्टिक विंग में शामिल होगी। 2 दिन पहले तीन लड़कियों का हुआ था सलेक्शन पंजाब के माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स (AFPI) की तीन महिला कैडेट का सलेक्शन इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में दो दिन पहले हुआ था। उन्हें प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। उनकी ट्रेनिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी। प्रदेश के रोजगार सृजन कौशल मंत्री अमन अरोड़ा ने तीनों कैडेट को बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि तीन बेटियों अन्य लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनेंगी। गत साल संस्थान में लड़कियों के लिए एनडीए तैयारी विंग शुरू किया था।
खन्ना में रेलवे ट्रैक पर दो लोगों की मौत:कौड़ी और रेलवे स्टेशन के पास हादसे, एक मृतक की नहीं हो सकी पहचान
खन्ना में रेलवे ट्रैक पर दो लोगों की मौत:कौड़ी और रेलवे स्टेशन के पास हादसे, एक मृतक की नहीं हो सकी पहचान खन्ना में दो विभिन्न जगहों पर रेलवे ट्रैक पार करते दो लोगों की जान चली गई। एक हादसा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, वहीं दूसरा कौड़ी गांव के पास हुआ। इनमें से एक मृतक की पहचान गांव कौड़ी के रहने वाले कश्मीर सिंह (30) के तौर पर हुई। दूसरे हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान नहीं हो सकी। रेलवे पुलिस ने हादसों की जांच शुरू कर दी है। सुबह ट्रैक पार कर रहा था मजदूर जीआरपी इंचार्ज चमकौर सिंह ने बताया कि हादसा कौड़ी गांव के पास शनिवार सुबह हुआ। यहां कश्मीर सिंह डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पार कर रहा था तो ट्रेन की चपेट में आ गया। वह मजदूरी करता था और कुंवारा था। परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त की। इस हादसे संबंधी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194/196 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया जाएगा। डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर हादसे इसके अलावा शुक्रवार की रात करीब 9 बजे रेलवे स्टेशन के पास डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (मालगाड़ी के लिए बनी स्पेशल लाइन) पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। शव को काफी समय पहचान के लिए स्टेशन के पास रखा गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। 72 घंटों के लिए शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पहचान न होने की सूरत में एनजीओ की मदद से अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा।
जालंधर में डिलीवरी बॉयज ने की थी हत्या:डबल मर्डर मामले में SSP बोले- पहले लुटेरों को ढूंढा, ईंटों से वार कर मार डाला
जालंधर में डिलीवरी बॉयज ने की थी हत्या:डबल मर्डर मामले में SSP बोले- पहले लुटेरों को ढूंढा, ईंटों से वार कर मार डाला जालंधर के विधीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दो लुटेरों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आज इस मामले को लेकर जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंगुर गुप्ता ने विस्तार से जानकारी सांझा की। एसएसपी गुप्ता ने कहा कि, मृत युवकों ने डिलीवरी बॉयज के साथ लूट की थी। इसी से गुस्साए आरोपियों ने हत्या की। जिसके बाद उन्होंने अपने वॉट्सएप ग्रुप में आरोपियों ने एक मैसेज डाला और बताया कि हमारे एक साथी के साथ लूट हो गई। लूट का पता चलते ही सभी ने अपना काम बंद कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। लुटेरे उन्हें मकसूदा चौक के पास मिले। आरोपी लुटेरों का पीछा करते हुए विधीपुर फाटक के पास पहुंचे और वहां ले जाकर सभी ने मिलकर तीनों लुटेरों की हत्या कर दी। क्राइम सीन से बरामद एक्टिवा लूट की थी आरोपियों ने हत्या रोड साइड पर पड़ी ईंटों से वार कर की थी, जो कि पुलिस ने केस एविडेंस के तौर पर अपने कब्जे में ले ली है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजीत नगर के रहे वाले पुनीत, बस्ती गुजा दिलबाग नगर के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ काई, भार्गव कैंप के रहने वाले मगनदीप और शुभम सत्यवान उर्फ नेपाली निवासी न्यू दशमेश नगर के रूप में हुई है। साथ ही एसएसपी ने बताया कि जो एक्टिवा पुलिस को क्राइम सीन से बरामद हुई थी, उक्त एक्टिवा मृत लुटेरों ने गुलाब देवी रोड के पास से लूटी थी। फरार चल रहे तीन आरोपियों की फिलहाल तलाश जारी है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मर्डर किए गए आरोपी डिलीवरी बॉयज को करते थे टारगेट मारे गए दोनों आरोपी रोज रात में डिलीवरी बॉयज को टारगेट करते थे और उनके नकदी व फोन लूट लेते थे। 26 मई को जोमेटो डिलीवरी बॉय से लूट हुई तो सभी आरोपियों को खोजने में लग गए थे। 26 मई की रात मर्डर किए गए शिवा और उसके साथी बब्बल को डीएपी फ्लाईओवर के पास उन्होंने देखा और पीछा शुरू कर दिया। दोनों आरोपियों को विधिपुर पास घेर कर उसकी धुनाई कर दी। दोनों आरोपी धुनाई के दौरान ज्यादा जख़्मी हो गए थे। जिसे एक की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जल्द चारों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे फरार चल रहे बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके। एरिया का डंप निकलवाने से ट्रेस हुए आरोपी जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर केस की जांच पिछले काफी समय से की जा रही है। पुलिस ने हाईवे पर कई सीसीटीवी खंगाले, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के आसपास का मोबाइल डंप निकलवाया। जिससे उक्त आरोपियों की लोकेशन क्राइम सीन के आसपास पाई गई। पुलिस ने उक्त जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।