रसूलपुर और रोज एवेन्यू में सड़कें कच्ची, पीने को पानी नहीं, इलाके में बिजली की तोरों के बने जाल

रसूलपुर और रोज एवेन्यू में सड़कें कच्ची, पीने को पानी नहीं, इलाके में बिजली की तोरों के बने जाल

अंजू ने बताया कि इलाके में सीवरेज नहीं है। वे लोग गंदे पानी की गड़कियां बनाकर गुजारा कर रहे है। गड़कियों के भर जाने से गंदगी खाली प्लाटों में फेंकी जाती है। जिससे इलाके में गंदगी के साथ बदबू की भरमार है। लेकिन सीवरेज डालने वाला कोई नहीं है। ^शिव कुमार ने बताया कि इलाके की गलियां कच्ची है। जिस कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी आती है। गलियों में रोजाना आवागमन करने वाले लोग गिरकर चोटिल होते रहते है। वे लोग गलियां बनाने वाले नेता को ही इस बार वोट देंगे। ^शिंदर कौर ने बताया कि इलाके में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इलाके में स्ट्रीट लाइटें नहीं है। यहां तक कि बिजली की तारें लकड़ी के खंभों के सहारे लगाई गई हैं। तारों को ठीक करवाने के लिए पहले चुने नेता को कहा था, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। भास्कर न्यूज | अमृतसर पूर्वी हलके की वार्ड 21 में आते रोज एवेन्यू और रसूलपुर कल्लर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इलाके में आज भी सड़कें कच्ची हैं, जो हर निगम चुनाव में वार्ड का मुद्दा बनती है। इसके साथ इलाके में सीवरेज तक नहीं है। वहीं, पीने वाला पानी भी इलाके में नहीं है। लोग प्राइवेट पंप से पानी भर गुजारा करते है। यहां तक कि लोगों के घरों के बाहर बिजली की तारों के जाल लटक रहे है‌ं। जो हादसों को न्योता दे रहे है। जिसे लोगों द्वारा लड़की के खंभे बनाकर समेटा गया है। इलाके में स्ट्रीट लाइटें तक नहीं है। लोगों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से वोट लेने के बहाने लूटा गया है। मूलभूत सुविधाएं लेने के बदले उन्होंने अपना पार्षद चुना लेकिन वार्ड के लोग आज भी समस्याओं के घेरे में है। वहीं बारिश के दिनों में इलाके में काफी परेशानी होती है। लोग खुले प्लाटों में सीवरेज की गंदगी फेंकने को मजबूर है। लोगों ने कहा कि इससे इलाके में गंदगी और बदबू की भरमार है। जिस कारण लोग उनके इलाके की ओर कोई मुंह नहीं करता है। इलाका निवासी सुखजीत सिंह, निरवैल सिंह, नीलम देवी, प्रभू ने बताया कि इलाके की गलियां कच्ची है। जिस कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी आती है। उन्होंने कहा कि इस बार वह धोखा खाने वाले नहीं हैं। जो नेता इलाका निवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाएगा वह उसे ही वोट देंगे । रोज एवेन्यू में लकड़ी के खंभे के साथ लटक रही बिजली की तारें। (दाएं) जानकारी देते वार्ड 21 के लोग। वार्ड 21 के इलाका रसूलपुर में कच्ची गलियां। आजाद उम्मीदवार इंदरप्रीत कौर तुंग ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहा है। पहले उनके पति परमिंदर सिंह तुंग, बाद में सास सुखजीत कौर तुंग और वह खुद भी वार्ड 56 से पार्षद रह चुके है। इस बार वह आजाद उम्मीदवार को तौर पर 21 वार्ड में उतरी है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाना उनकी पहल होगी। आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार कुलविंदर कौर ने बताया कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। आप सरकार ने उन्हें वार्ड 21 से उम्मीदवार बनाया है। वह लोगों की आवाज बनेगी। लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना ही उनकी पहल है। इस बार पार्षद चुनी जाने पर वह वार्ड में लोगों की समस्या का समाधान करवाएंगी। अंजू ने बताया कि इलाके में सीवरेज नहीं है। वे लोग गंदे पानी की गड़कियां बनाकर गुजारा कर रहे है। गड़कियों के भर जाने से गंदगी खाली प्लाटों में फेंकी जाती है। जिससे इलाके में गंदगी के साथ बदबू की भरमार है। लेकिन सीवरेज डालने वाला कोई नहीं है। ^शिव कुमार ने बताया कि इलाके की गलियां कच्ची है। जिस कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी आती है। गलियों में रोजाना आवागमन करने वाले लोग गिरकर चोटिल होते रहते है। वे लोग गलियां बनाने वाले नेता को ही इस बार वोट देंगे। ^शिंदर कौर ने बताया कि इलाके में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इलाके में स्ट्रीट लाइटें नहीं है। यहां तक कि बिजली की तारें लकड़ी के खंभों के सहारे लगाई गई हैं। तारों को ठीक करवाने के लिए पहले चुने नेता को कहा था, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। भास्कर न्यूज | अमृतसर पूर्वी हलके की वार्ड 21 में आते रोज एवेन्यू और रसूलपुर कल्लर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इलाके में आज भी सड़कें कच्ची हैं, जो हर निगम चुनाव में वार्ड का मुद्दा बनती है। इसके साथ इलाके में सीवरेज तक नहीं है। वहीं, पीने वाला पानी भी इलाके में नहीं है। लोग प्राइवेट पंप से पानी भर गुजारा करते है। यहां तक कि लोगों के घरों के बाहर बिजली की तारों के जाल लटक रहे है‌ं। जो हादसों को न्योता दे रहे है। जिसे लोगों द्वारा लड़की के खंभे बनाकर समेटा गया है। इलाके में स्ट्रीट लाइटें तक नहीं है। लोगों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से वोट लेने के बहाने लूटा गया है। मूलभूत सुविधाएं लेने के बदले उन्होंने अपना पार्षद चुना लेकिन वार्ड के लोग आज भी समस्याओं के घेरे में है। वहीं बारिश के दिनों में इलाके में काफी परेशानी होती है। लोग खुले प्लाटों में सीवरेज की गंदगी फेंकने को मजबूर है। लोगों ने कहा कि इससे इलाके में गंदगी और बदबू की भरमार है। जिस कारण लोग उनके इलाके की ओर कोई मुंह नहीं करता है। इलाका निवासी सुखजीत सिंह, निरवैल सिंह, नीलम देवी, प्रभू ने बताया कि इलाके की गलियां कच्ची है। जिस कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी आती है। उन्होंने कहा कि इस बार वह धोखा खाने वाले नहीं हैं। जो नेता इलाका निवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाएगा वह उसे ही वोट देंगे । रोज एवेन्यू में लकड़ी के खंभे के साथ लटक रही बिजली की तारें। (दाएं) जानकारी देते वार्ड 21 के लोग। वार्ड 21 के इलाका रसूलपुर में कच्ची गलियां। आजाद उम्मीदवार इंदरप्रीत कौर तुंग ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहा है। पहले उनके पति परमिंदर सिंह तुंग, बाद में सास सुखजीत कौर तुंग और वह खुद भी वार्ड 56 से पार्षद रह चुके है। इस बार वह आजाद उम्मीदवार को तौर पर 21 वार्ड में उतरी है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाना उनकी पहल होगी। आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार कुलविंदर कौर ने बताया कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। आप सरकार ने उन्हें वार्ड 21 से उम्मीदवार बनाया है। वह लोगों की आवाज बनेगी। लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना ही उनकी पहल है। इस बार पार्षद चुनी जाने पर वह वार्ड में लोगों की समस्या का समाधान करवाएंगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर