राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इंवेस्टर्स समिट: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए 4 लाख करोड़ के निवेश के संकेत

राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इंवेस्टर्स समिट: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए 4 लाख करोड़ के निवेश के संकेत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jyotiraditya Scindia in Rising Northeast Investors Summit:</strong> भारत मंडपम में शुक्रवार (23 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन हुआ. इस समिट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 लाख 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश के संकेत दिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया, “पहले निवेश की आकांक्षाएं थीं और अब हमारे पास संभावनाओं की पूंजी है. इस 9 महीने में सभी मुख्यमंत्रियों और सभी निवेशकों के साथ बहुक कुछ संभव हो पाया है. रोड शो के द्वारा 2.60 लाख करोड़ रुपये के एमओयू और एलओआई साइन हुए हैं. हमारे इंडस्ट्रियल हाउसेज द्वारा एक लाख 60 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’विकसित भारत 2047 का सपना होगा साकार’- ज्योतिरादित्य सिंधिया</strong><br />केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बताया, “कुल मिलाकर इस समिट में 4 लाख 18 हजार करोड़ के एमओयू और एलओआई का संकेत दिया गया है. 2025 से लेकर 2035 तक हमारे उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए एक नई ग्रोथ स्टोरी तैयार की जा रही है, जो विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में एक अग्रिम पंक्ति में ग्रोथ इंजन बनेगा. इसलिए आज मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि आइए हम सब मिलकर इस कहानी को साथ में लिखें.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”und”>Rising Northeast Investors Summit 2025 के pre-summit activities से ₹4.18 लाख करोड़ के MoU और LoI की संभावनाएं उभरकर सामने आई हैं।<a href=”https://twitter.com/hashtag/RisingNortheast?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#RisingNortheast</a> <a href=”https://t.co/zZOaCoWvBv”>pic.twitter.com/zZOaCoWvBv</a></p>
&mdash; Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) <a href=”https://twitter.com/JM_Scindia/status/1925842166221250888?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 23, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’नॉर्थ ईस्ट को लेकर सभी में उत्साह’- पीएम मोदी<br /></strong>समिट में प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने कहा, “आज जब मैं राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट के इस भव्य मंच पर हूं. मन में गर्व और आत्मीयता है. सबसे बड़ी बात है कि भविष्य को लेकर अपार विश्वास भी है. कुछ महीने पहले ही यहां भारत मंडपम में हमने अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया था. आज हम यहां नॉर्थ ईस्&zwj;ट में निवेश का उत्सव मना रहे हैं. यहां इतनी बड़ी संख्या में इंडस्&zwj;ट्री लीडर्स आए हैं. ये दिखाता है कि नॉर्थ ईस्&zwj;ट को लेकर सभी में उत्साह है. भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन कहा जाता है. हमारा नॉर्थ ईस्&zwj;ट इस डाइवर्स नेशन का सबसे डाइवर्स हिस्सा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/minister-vijay-shah-apologized-to-colonel-sofiya-qureshi-over-pahalgam-attack-2949417″>मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से फिर मांगी माफी, ‘कहे गये शब्दों से समुदाय और धर्म…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jyotiraditya Scindia in Rising Northeast Investors Summit:</strong> भारत मंडपम में शुक्रवार (23 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन हुआ. इस समिट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 लाख 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश के संकेत दिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया, “पहले निवेश की आकांक्षाएं थीं और अब हमारे पास संभावनाओं की पूंजी है. इस 9 महीने में सभी मुख्यमंत्रियों और सभी निवेशकों के साथ बहुक कुछ संभव हो पाया है. रोड शो के द्वारा 2.60 लाख करोड़ रुपये के एमओयू और एलओआई साइन हुए हैं. हमारे इंडस्ट्रियल हाउसेज द्वारा एक लाख 60 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’विकसित भारत 2047 का सपना होगा साकार’- ज्योतिरादित्य सिंधिया</strong><br />केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बताया, “कुल मिलाकर इस समिट में 4 लाख 18 हजार करोड़ के एमओयू और एलओआई का संकेत दिया गया है. 2025 से लेकर 2035 तक हमारे उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए एक नई ग्रोथ स्टोरी तैयार की जा रही है, जो विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में एक अग्रिम पंक्ति में ग्रोथ इंजन बनेगा. इसलिए आज मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि आइए हम सब मिलकर इस कहानी को साथ में लिखें.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”und”>Rising Northeast Investors Summit 2025 के pre-summit activities से ₹4.18 लाख करोड़ के MoU और LoI की संभावनाएं उभरकर सामने आई हैं।<a href=”https://twitter.com/hashtag/RisingNortheast?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#RisingNortheast</a> <a href=”https://t.co/zZOaCoWvBv”>pic.twitter.com/zZOaCoWvBv</a></p>
&mdash; Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) <a href=”https://twitter.com/JM_Scindia/status/1925842166221250888?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 23, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’नॉर्थ ईस्ट को लेकर सभी में उत्साह’- पीएम मोदी<br /></strong>समिट में प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने कहा, “आज जब मैं राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट के इस भव्य मंच पर हूं. मन में गर्व और आत्मीयता है. सबसे बड़ी बात है कि भविष्य को लेकर अपार विश्वास भी है. कुछ महीने पहले ही यहां भारत मंडपम में हमने अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया था. आज हम यहां नॉर्थ ईस्&zwj;ट में निवेश का उत्सव मना रहे हैं. यहां इतनी बड़ी संख्या में इंडस्&zwj;ट्री लीडर्स आए हैं. ये दिखाता है कि नॉर्थ ईस्&zwj;ट को लेकर सभी में उत्साह है. भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन कहा जाता है. हमारा नॉर्थ ईस्&zwj;ट इस डाइवर्स नेशन का सबसे डाइवर्स हिस्सा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/minister-vijay-shah-apologized-to-colonel-sofiya-qureshi-over-pahalgam-attack-2949417″>मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से फिर मांगी माफी, ‘कहे गये शब्दों से समुदाय और धर्म…'</a></strong></p>  मध्य प्रदेश लोगों में खौफ! हिमाचल नहीं आ रहे पर्यटक, एडवांस बुकिंग में गिरावट, जानें HPTDC के होटलों का हाल