राजधानी दिल्ली में जानलेवा बारिश का कहर, दो बच्चों समेत तीन की मौत राजधानी दिल्ली में जानलेवा बारिश का कहर, दो बच्चों समेत तीन की मौत दिल्ली NCR SC-ST ‘कोटा’ वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सियासत गरमाई, चिराग बोले- ‘हम सहमत नहीं’
Related Posts
MP में ‘महाराज’ को मिली जीत तो ‘राजा’ ने खो दी अपनी सीट, हार के बावजूद दिग्विजय सिंह क्यों कहलाएंगे सांसद?
MP में ‘महाराज’ को मिली जीत तो ‘राजा’ ने खो दी अपनी सीट, हार के बावजूद दिग्विजय सिंह क्यों कहलाएंगे सांसद? <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024:</strong> लोकसभा चुनाव रिजल्ट को आए तीन दिन हो गए हैं. अब समीक्षाओं और चर्चाओं का दौर जारी है. किसे कहां से जीत मिली तो कौन हार गया? इन्हीं चर्चाओं के बीच एक चर्चा यह भी हो रही है कि लोकसभा चुनाव में राजा और महाराजा दोनों ही मैदान में उतरे थे. इनमें से महाराजा तो चुनाव जीत गए, लेकिन राजा को हार का सामना करना पड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें गुना लोकसभा संसदीय सीट से बीजेपी ने इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया (महाराज) को अपना प्रत्याशी बनाया था. जबकि कांग्रेस ने प्रदेश की राजगढ़ संसदीय सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (राजा) को अपना उम्मीदवार बनाया था. इन दोनों ही सीटों पर प्रदेश भर की नजरें थी. राजगढ़ सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वोटिंग से एक दिन पहले तक यहां दिग्विजय सिंह के पक्ष में माहौल नजर आ रहा था, लेकिन मतदान वाले दिन मतदाताओं का मन बदला और दिग्विजय सिंह को हार का सामना करना पड़ा. इधर गुना संसदीय सीट की बात करें तो 2019 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> कांग्रेस के टिकट से लड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार वह बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े और बड़ी जीत दर्ज की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक लाख के ऊपर हुई हार-जीत</strong><br />प्रदेश की गुना और संसदीय सीट पर जीत हार भी एक लाख से ऊपर वोटों से हुई है. गुना से अपने प्रतिद्वंदी को हराते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से जीत दर्ज की. प्रदेश की राजगढ़ संसदीय सीट की बात करें, तो यहां से दिग्विजय सिंह 1 लाख 46 हजार 499 वोटों से चुनाव हार गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिग्विजय सिंह हारने के बाद भी सांसद</strong><br />बता दें भले ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ संसदीय सीट से चुनाव हार गए हो, इसके बावजूद वो अब भी सांसद ही कहलाएंगे. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं और अभी उनका कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी उनका दो साल से ऊपर का कार्यकाल शेष बचा है, ऐसे में दिग्विजय सिंह राज्यसभा सासंद कहलाएंगे.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”MP: बैतूल में रेत खनन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारियों पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-administration-imposed-1-5-crore-rupees-fine-on-two-businessmen-for-sand-illegal-sand-mining-in-betul-ann-2709686″ target=”_self”>MP: बैतूल में रेत खनन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारियों पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “> </div>
</div>
पंजाबी सिंगर करण औजला पर जूता मारा:चेहर पर लगा; गुस्साए सिंगर ने कहा- मंच पर आओ, एक-एक करते हैं
पंजाबी सिंगर करण औजला पर जूता मारा:चेहर पर लगा; गुस्साए सिंगर ने कहा- मंच पर आओ, एक-एक करते हैं बॉलीवुड गाना तौबा-तौबा गाने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों यूके टूर पर हैं। लंदन में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था। इस दौरान किसी ने उन पर जूता फेंक दिया। गुस्साए करण औजला ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने की चुनौती भी दी। आखिर में उन्होंने युवाओं से ऐसा न करने और सम्मान देने की अपील की। दरअसल लंदन शो के दौरान वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान बाईं तरफ से एक सफेद रंग का जूता स्टेज की तरफ आया और सीधा करण औजला के चेहरे पर लगा। जिसके बाद करण औजला भड़क गए। घटना पर सिंगर ने क्या कहा?
करण औजला ने पहले स्टेज से गाली देते हुए कहा- रुको… ये कौन था, मैं तुझे स्टेज पर आने के लिए कह रहा हूं। चलो अब एक-एक करके करते हैं। तुमने ऐसा क्यों किया। ऐसा मत करो, सम्मान दो। वर्ल्ड टूर पर हैं करण
करण औजला इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं। वे कुछ दिनों के लिए यूके में हैं और लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लंदन और बर्मिंघम के अलावा आने वाले दिनों में उनके ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शो हैं। वे इस साल के अंत में दिल्ली में भी 2 शो करने वाले हैं। जस्सी गिल की वजह से हुई थी म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री
करण औजला का असली नाम जसकरण सिंह औजला है। उन्होंने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। जस्सी गिल की वजह से औजला म्यूजिक इंडस्ट्री में आए थे। उन्होंने जस्सी गिल के लिए एक गाना लिखा था और वह गाना काफी हिट हुआ था। मूसेवाला के साथ रहा था विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण औजला और सिद्धू मूसेवाला के बीच काफी विवाद हुआ था। दोनों एक-दूसरे को गानों में जवाब देते थे। मूसेवाला की मौत के बाद करण औजला पर भी सवाल उठे थे। लेकिन करण ने कहा था कि उनके और सिद्धू मूसेवाला के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। दोनों ने फोन पर बात करके मसला सुलझा लिया था।
नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत, सपा-बीजेपी दोनों को हराया
नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत, सपा-बीजेपी दोनों को हराया <p>नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत, सपा-बीजेपी दोनों को हराया</p>