दिल्ली में VHP का विरोध प्रदर्शन, मुर्शीदाबाद हिंसा को लेकर नाराजगी, केंद्र से राष्ट्रपति शासन की मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>VHP Protest On Murshidabad Violence:</strong> विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में सोमवार (21 अप्रैल) को दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने ‘ममता सरकार बर्खास्त करो’, ‘राष्ट्रपति शासन लागू करो’, ‘बंगाल बचाओ, लोकतंत्र बचाओ’ और ‘हिंदुओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारे लगाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदर्शन में VHP के कार्यकर्ता भगवा झंडों के साथ बड़ी संख्या में जुटे और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, ”पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में वक्फ कानून के नाम पर हिंदुओं के मकान जलाए जा रहे हैं और उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है.” उन्होंने ममता बनर्जी पर राजधर्म निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में 12 जगहों पर VHP विरोध प्रदर्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीएचपी के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया, ‘यह प्रदर्शन सिर्फ नई दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली के 12 जिलों के डीएम कार्यालयों पर एक साथ किया जा रहा है ताकि पूरे देश का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित किया जा सके.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिलाओं ने भी उठाई आवाज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>VHP के प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं. संगीता नाम की एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, “बंगाल में हिंदू परिवारों के साथ जो हो रहा है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसका विरोध करने आई हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुसुम श्रीवास्तव ने कहा, “महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, वह पूरी मानवता के लिए शर्म की बात है. एक महिला होकर दूसरी महिला के प्रति असंवेदनशीलता दिखाना गलत है. हर भारतीय को इसका विरोध करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>धार्मिक और सामाजिक विषयों पर भी टिप्पणी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदर्शन के दौरान VHP नेताओं ने इस्लामिक शरीयत से जुड़े मुद्दों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “गैर-मरहम मर्दों से मेंहदी लगवाना शरीयत के खिलाफ है. जो मुसलमान हिंदू महिलाओं को मेंहदी लगाकर ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें रोका जाना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल गांधी पर भी हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा गया. VHP नेताओं ने कहा कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने का सपना देखता है, वह बार-बार विदेश जाकर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाता है. उन्होंने कहा, “लोग अब उनकी बातों को गंभीरता से लेना छोड़ चुके हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर और दिल्ली प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है. प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन नारों और बयानों के ज़रिए केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की अपील की गई.</p>