<p style=”text-align: justify;”><strong><span data-sheets-root=”1″>Rajasthan By-election Results 2024 Live</span>: </strong>राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. ये मतगणना देर शाम तक चलने वाली है. पेस्टल बैलेट के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. ईवीएम मशीनों की गिनती चल रही है. जो कुल 141 राउंड में पूरी होगी. राजस्थान में 7 विधानसभा सीट खीवंसर, रामगढ़, चौरासी, सलंबूर, झुंझुनूं, दवली-उनियारा और दौसा में उपचुनाव हुए थे. जिसमें सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में 75.62 प्रतिशत रहा. राजस्थान विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में लगातार वोटों की गिनती जारी है. यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के बीच है.<br /><br />राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए 307 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हुई थी. मतदान को बेहतर तारिके से कारने के लिए मतदान केंद्र में 1472 मतदानकार्मियों को नियुक्त किया गया था. वहीं चुनाव में 3 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया था. राजस्थान में सात सीटों पर मतगणना जारी है. 11 बजे तक सात सीटों में से 3 सीटों पर भाजपा आगे चल रही थी. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा. 2 सीटों पर भारतीय आदीवासी पार्टी आगे चल रही है.<br /><br />टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और यहां बीजेपी 15 हजार वोटों से आगे चल रही है. बात करें इन सात विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की तो , दौसा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. दौसा विधानसभा सीट से बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार जगमोहन मीणा का मुकाबला कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा से है.<br /><br />झुंझुनूं विधानसभा सीट से 13 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को 53845 मत प्राप्त हुए तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अमित ओला को 25283 वोट मिलें. निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 27622 मत प्राप्त हुए. सुबह 11:33 तक सातों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम में झुंझुनूं से बीजेपी आगे रही तो रामगढ़ से कांग्रेस, दौसा से कांग्रेस, देवली-उनियारा से भाजपा, खींवसर से आरएलपी आगे, सलूंबर से बीएपी और चौरासी से बीएपी आगे रही.<br /><br />राजस्थान में भारतीय आदीवासी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले चौरासी में इस बार भाजपा को बढ़त मिल सकती है. 11 राउंड तक चौरासी से भाजपा प्रत्याशी कारीलान ननोमा और बाप के कैंडिडेट के बीच 3651 वोटों का ही अंतर रहा. वहीं खींवसर सीट से कनिका बेनीवाल 1600 वोटों से आगे है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bye-election-result-2024-bjp-leading-on-2-seat-bap-one-rlp-one-and-congress-one-seats-2828848″>राजस्थान उपचुनाव की 7 सीटों में से 2 पर BJP को बढ़त, जानें BAP-RLP और कांग्रेस का हाल?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong><span data-sheets-root=”1″>Rajasthan By-election Results 2024 Live</span>: </strong>राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. ये मतगणना देर शाम तक चलने वाली है. पेस्टल बैलेट के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. ईवीएम मशीनों की गिनती चल रही है. जो कुल 141 राउंड में पूरी होगी. राजस्थान में 7 विधानसभा सीट खीवंसर, रामगढ़, चौरासी, सलंबूर, झुंझुनूं, दवली-उनियारा और दौसा में उपचुनाव हुए थे. जिसमें सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में 75.62 प्रतिशत रहा. राजस्थान विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में लगातार वोटों की गिनती जारी है. यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के बीच है.<br /><br />राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए 307 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हुई थी. मतदान को बेहतर तारिके से कारने के लिए मतदान केंद्र में 1472 मतदानकार्मियों को नियुक्त किया गया था. वहीं चुनाव में 3 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया था. राजस्थान में सात सीटों पर मतगणना जारी है. 11 बजे तक सात सीटों में से 3 सीटों पर भाजपा आगे चल रही थी. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा. 2 सीटों पर भारतीय आदीवासी पार्टी आगे चल रही है.<br /><br />टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और यहां बीजेपी 15 हजार वोटों से आगे चल रही है. बात करें इन सात विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की तो , दौसा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. दौसा विधानसभा सीट से बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार जगमोहन मीणा का मुकाबला कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा से है.<br /><br />झुंझुनूं विधानसभा सीट से 13 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को 53845 मत प्राप्त हुए तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अमित ओला को 25283 वोट मिलें. निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 27622 मत प्राप्त हुए. सुबह 11:33 तक सातों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम में झुंझुनूं से बीजेपी आगे रही तो रामगढ़ से कांग्रेस, दौसा से कांग्रेस, देवली-उनियारा से भाजपा, खींवसर से आरएलपी आगे, सलूंबर से बीएपी और चौरासी से बीएपी आगे रही.<br /><br />राजस्थान में भारतीय आदीवासी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले चौरासी में इस बार भाजपा को बढ़त मिल सकती है. 11 राउंड तक चौरासी से भाजपा प्रत्याशी कारीलान ननोमा और बाप के कैंडिडेट के बीच 3651 वोटों का ही अंतर रहा. वहीं खींवसर सीट से कनिका बेनीवाल 1600 वोटों से आगे है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bye-election-result-2024-bjp-leading-on-2-seat-bap-one-rlp-one-and-congress-one-seats-2828848″>राजस्थान उपचुनाव की 7 सीटों में से 2 पर BJP को बढ़त, जानें BAP-RLP और कांग्रेस का हाल?</a></strong></p> राजस्थान Giriraj Singh: ‘महाराष्ट्र में मुसलमानों को…’, गिरिराज सिंह का इंडिया गठबंधन पर करारा वार, कहा- दोनों जगह बनेगी NDA सरकार