<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के कई अधिकारियों के स्थानान्तरण का आदेश जारी हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”>राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के कई अधिकारियों के स्थानान्तरण का आदेश जारी हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> राजस्थान सांसद धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में सपा के मुस्लिम विधायक का अपमान! कहा- मुसलमान हूं इसलिए…
Related Posts
गिप्पी ग्रेवाल की आज मोहाली अदालत में सुनवाई:गैंगस्टर दिलप्रीत द्वारा धमकी देने से जुड़ा है मामला, पहले चार बार नहीं हुए पेश
गिप्पी ग्रेवाल की आज मोहाली अदालत में सुनवाई:गैंगस्टर दिलप्रीत द्वारा धमकी देने से जुड़ा है मामला, पहले चार बार नहीं हुए पेश करीब छह साल पुराने मामले में पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की आज (मंगलवार) को मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। गत 4 बार हुई सुनवाई पर वह पेश नहीं हुए थे। वकीलों ने अदालत में बताया था कि गिप्पी ग्रेवाल अभी तक विदेश में हैं। वहां पर उनकी किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। ऐसे में उन्हें कुछ और समय दिया जाए। एक बार तो उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी हुए थे। साथ ही उन्हें 5 हजार का श्योरिटी बॉन्ड भरने को कहा गया था। फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी यह मामला 31 मई 2018 है। 4 चार बजे बजे गिप्पी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से उनके वॉट्सऐप पर वॉइस और टेक्स्ट मैसेज आया था। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इस नंबर पर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से बात करने के लिए कहा था। उसमें लिखा था कि यह मैसेज रंगदारी मांगने के लिए किया गया है। आप बात कर लें, नहीं तो आपका हाल परमीश वर्मा और चमकीला जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी थी। मोहाली पुलिस ने गिप्पी ग्रेवाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब गिप्पी ग्रेवाल को गवाही के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। जिस समय उन्हें यह धमकी मिली थी, उस समय वह अपनी मूवी ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ के प्रमोशन के लिए पंजाब से बाहर थे। इसलिए जारी हुआ था वारंट गिप्पी ग्रेवाल को मोहाली जिला अदालत की तरफ से पहले 4 जुलाई को वारंट जारी किया था। साथ ही उन्हें 10 जुलाई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे। लेकिन अदालत में बैलिफ ने बताया था कि गिप्पी इस समय पंजाब में नहीं है। उन्हें पता चला है कि वह कनाडा गए हुए है। हालांकि कोर्ट का मानना है कि इस मामले में गिप्पी ग्रेवाल केस में शिकायतकर्ता है। साथ ही उनकी गवाही जरूरी है। ऐसे में उनका अदालत में पेश होना जरूरी है। कनाडा वाले घर पर फायरिंग हो चुकी गिप्पी ग्रेवाल कनाडा में वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में रहते हैं। पिछले साल 25 नवंबर को इनके घर पर फायरिंग भी हो चुकी है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। लॉरेंस ने पोस्ट लिखकर न सिर्फ जिम्मेदारी ली, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी। लॉरेंस ने लिखा था, ‘हां जी सत श्री अकाल, राम राम सबनू। आज वैंकूवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस गैंग ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोल अब बताए तुझे तेरा भाई। सलमान को भी वहम है कि दाउद उसकी मदद करेगा। कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे।’ कनाडा वाले घर पर फायरिंग हो चुकी गिप्पी ग्रेवाल कनाडा में वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में रहते हैं। पिछले साल 25 नवंबर को इनके घर पर फायरिंग भी हो चुकी है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। लॉरेंस ने पोस्ट लिखकर न सिर्फ जिम्मेदारी ली, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी। लॉरेंस ने लिखा था, ‘हां जी सत श्री अकाल, राम राम सबनू। आज वैंकूवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस गैंग ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोल अब बताए तुझे तेरा भाई। सलमान को भी वहम है कि दाउद उसकी मदद करेगा। कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे।’
भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ढेसी को बड़ी जिम्मेदारी:ब्रिटेन की रक्षा समिति के चेयरमैन बने, 563 में से 320 वोट मिले; जालंधर में हुई स्कूलिंग
भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ढेसी को बड़ी जिम्मेदारी:ब्रिटेन की रक्षा समिति के चेयरमैन बने, 563 में से 320 वोट मिले; जालंधर में हुई स्कूलिंग ब्रिटेन के पहले पगड़ीधारी सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी को नई संसद की रक्षा समिति का अध्यक्ष चुना गया है। तनमनप्रीत सिंह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर और जालंधर के रहने वाले हैं। कल मतदान के बाद ढेसी का चयन किया गया। लेबर पार्टी के सांसद को 563 में से 320 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी लेबर पार्टी के सांसद डेरेक ट्विग को केवल 243 वोट ही मिल सके। मतदान में जीत के बाद उन्हें रक्षा समिति का अध्यक्ष चुना गया। ढेसी बोले- ये ओहदा मेरे लिए सम्मान की बात ढेसी ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कहा- हाउस द्वारा रक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मुझे बहुत सम्मानित महसूस हो रहा है। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों के साथ मिलकर काम करना चाहिए कि सरकार हमारे देश को सुरक्षित रखने के अपने प्राथमिक कर्तव्य को पूरा करे और वैश्विक सुरक्षा और स्थिरता के लिए जटिल खतरों से मिलकर निपटे। रक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करूंगा कि हमारा देश इन चुनौतियों का सामना करें। मैं सशस्त्र बलों के कर्मियों और हमारी सुरक्षा में बहुत योगदान देने वाले बहादुर लोगों के लिए संसद में अपनी आवाज उठाऊंगा। भारत आने पर अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था UK में सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी को 3 अगस्त 2023 में इंग्लैंड से लौटने अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया था। उनके एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई थी। जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया था। वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-118 में बर्मिंघम से अमृतसर पहुंचे थे। जब उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट से चेक-आउट किया तो इमिग्रेशन अधिकारियों की तरफ से उन्हें रोक लिया गया था। अमृतसर पहुंचे तनमनजीत सिंह ढेसी के पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट नहीं थे। उनके पास ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड नहीं था। इसी के चलते उन्हें रोका गया था। यूके में तीन कार्यकाल से सांसद हैं ढ़ेसी तनमनजीत सिंह ढेसी ब्रिटिश लेबर पार्टी से संबंधित हैं। सलोग हलके से 8 जून 2017 से UK में सांसद चुने जा रहे हैं। ढेसी UK सांसद में पहले पगड़ीधारी सिख थे। तब से लेकर अभी तक UK में सिखों के मुद्दों को उठाते आए हैं। इस बार भी उन्होंने चुनाव जीता और तीसरी बार वह यूके में सांसद बने हैं। यूके में कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते थे ढेसी के पिता तनमनजीत सिंह ढेसी का जन्म 17 अगस्त 1978 को यूके के स्लो में भारतीय माता-पिता के घर हुआ था। उन्होंने अपने शुरुआती साल चाल्वे, स्लो में बिताए। उनके पिता जसपाल सिंह यूके में एक निर्माण कंपनी चलाते हैं और केंट के ग्रेवेसेंड में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा के अध्यक्ष थे। जो देश का सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है। ढेसी ने बचपन में भारत के पंजाब के जालंधर में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की। उनके अनुसार इस कदम ने उन्हें अपने चरित्र को मजबूत करने और अनुशासन की भावना विकसित करने में मदद की। इसके अलावा वह दुनिया भर में दक्षिण एशियाई लोगों से जुड़ने की अपनी क्षमता का श्रेय पंजाब में अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा को देते हैं। क्योंकि इससे उन्हें अपनी जातीयता के बारे में मजबूत जागरूकता विकसित करने में मदद मिली। इसके बाद ढेसी नौ साल की उम्र में यूके लौट आए और ग्रेवेसेंड में अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखी। उन्होंने वहां हेड बॉय के रूप में भी काम किया। बाद में उन्होंने यूके के तीन सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पढ़ाई की। तनमनजीत सिंह पंजाबी, हिंदी, उर्दू, फ्रेंच और अंग्रेजी सहित आठ भाषाओं में पारंगत हैं। इसके अलावा, उन्हें जर्मन, इतालवी और लैटिन का भी अच्छा ज्ञान है।
Jamshedpur: पैसे मांगने के लिए गले में अजगर को लपेटे रखता था शख्स, एक दिन उसी ने ले ली जान, जानें कैसे?
Jamshedpur: पैसे मांगने के लिए गले में अजगर को लपेटे रखता था शख्स, एक दिन उसी ने ले ली जान, जानें कैसे? <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Snake News:</strong> झारखंड के जमशेदपुर शहर में गुरुवार को एक व्यक्ति की तब मौत हो गई, जब उसके गले में लिपटे अजगर ने कथित रूप से से उसका गला जकड़ लिया. 60 वर्षीय व्यक्ति अपने गले में लटका सांप लोगों को दिखाकर पैसे कमाता था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय घटी जब पीड़ित हेमंत सिंह शहर में मानगो क्षेत्र के डिमना रोड पर था. इस घटना के बाद अजगर क्षेत्र में इधर-उधर घूमने लगा और सांप पकड़ने वाले एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया. मानगो थाने के प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजगर को गले में लटकाकर घूमता था शख्स</strong><br />60 वर्षीय हेमंत सिंह अपने गले में अजगर लटकाकर घूमता था और लोगों से पैसा मांगता था. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ वो गले में अजगर सांप को लटकाकर घूम रहा था, तभी अजगर ने उसके गले को जोर से जकड़ लिया. जिससे हेमंत सिंह छटपटाने लगा. जब स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी तो लोगों ने सांप पकड़ने वाले को वहां बुलाया जिसने हेमंत सिंह को अजगर के बंधन से मुक्त कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजगर को वन विभाग को सौंप दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 वर्षीय नाबालिग को सांप ने काटा</strong><br />वहीं बहरागोड़ा प्रखंड के भालुकखुलिया में एक 15 वर्षीय नाबालिग की सांप के काटने से मौत हो गई. नाबालिग नंद सिंह बुधवार को अपने मामा के घर पाथरा गया था, जब शाम को वो सोया हुआ था उस दौरान सांप ने नंद सिंह के कान में काट लिया. नाबालिग से उसे हाथ से पकड़कर फेंकने का प्रयास किया तो सांप ने उसके हाथ पर काट लिया. नंद सिंह के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य भी दौड़कर वहां पहुंचे, उसे तुरन्त अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” झारखंड सरकार ने इन लोगों का बिजली बिल किया माफ, शहीद अग्निवीरों के परिवार के लिए भी बड़ा ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-government-cm-hemant-soren-announcement-on-electricity-bill-martyred-agniveer-family-2772062″ target=”_blank” rel=”noopener”> झारखंड सरकार ने इन लोगों का बिजली बिल किया माफ, शहीद अग्निवीरों के परिवार के लिए भी बड़ा ऐलान</a></strong></p>