<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस ने जातीय समीकरण को साधते हुए उपनेता प्रतिपक्ष और चीफ व्हिप की नियुक्ति की है. कांग्रेस पार्टी ने विधायक रामकेश मीणा को उपनेता प्रतिपक्ष और चीफ व्हिप विधायक रफीक खान को बनाया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस ने जातीय समीकरण को साधते हुए उपनेता प्रतिपक्ष और चीफ व्हिप की नियुक्ति की है. कांग्रेस पार्टी ने विधायक रामकेश मीणा को उपनेता प्रतिपक्ष और चीफ व्हिप विधायक रफीक खान को बनाया है.</p> राजस्थान हिमाचल के राजस्व मंत्री के साथ कानूनगो-पटवारी की वार्ता नाकाम, स्टेट काडर में जाने पर गतिरोध बरकरार
Related Posts
श्री गुरु रामदास संगीत अकादमी में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
श्री गुरु रामदास संगीत अकादमी में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव जालंधर |श्री गुरु रामदास गुरमत संगीत अकेडमी न्यू अवतार नगर में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संगीत आचार्य पंडित ओमप्रकाश थापर को समर्पित था। अकेडमी के उस्ताद राजबिंदर सिंह और प्रोफेसर हरजोत सिंह से सभी शिष्यों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुरिंदर सिंह द्वारा शबद गायन से की गई। इस मौके पर अमृत, जशनदीप सिंह, डीआर अमनदीप आदि मौजूद रहे।
Telangana registers first case under Bharatiya Nyaya Sanhitha
Telangana registers first case under Bharatiya Nyaya Sanhitha The new laws — Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS), Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS) and the Bharatiya Sakshya Adhiniyam (BSA) — came into effect across the country from July 1 and replaced the Indian Penal Code, the Code of Criminal Procedure and the Indian Evidence Act respectively.
पंजाब में गेस्ट हाउस में लगी आग:प्रेमी जोड़े की मौत; लोग बोले- चीखने की आ रही थी आवाजें, मैनेजर को हिरासत में लिया
पंजाब में गेस्ट हाउस में लगी आग:प्रेमी जोड़े की मौत; लोग बोले- चीखने की आ रही थी आवाजें, मैनेजर को हिरासत में लिया पंजाब के लुधियाना में बस स्टैंड के पास गेस्ट हाउस में अल सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण गेस्ट हाउस में काफी धुआं इकट्ठा हो गया। गेस्ट हाउस के कमरे में सो रहे प्रेमी जोड़ी की दम घुटने से मौत हो गई। सुबह जब मैनेजर ने गेस्ट हाउस से धुआं निकलता देखा तो उसने शोर मचाया। आसपास के लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ लोग गेस्ट हाउस से बाहर निकल आए, लेकिन एक प्रेमी युगल कमरे में सोता रहा। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया और कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो प्रेमी युगल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया
जानकारी के अनुसार रॉयल गेस्ट हाउस के मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस गेस्ट हाउस में आग से सुरक्षा के इंतजामों की भी जांच कर रही है। पुलिस होटल के रिकॉर्ड भी चेक कर रही है। आसपास के लोग बोले-चीखने की आती रही आवाजें
आस-पास के अन्य होटल संचार ने बताया कि आज सुबह करीब 5:00 बजे जब गेस्ट हाउस से धुआं निकलता दिखाई दिया तो तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन धुआं इतना बढ़ गया था कि अंदर जाना मुश्किल था। इतना जरूर है कि दूसरी मंजिल से कुछ लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। आग बुझाने के बाद जब हम मौके पर गए तो एक महिला और एक पुरुष बेड पर बेहोश पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 5 के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की जा सकती
एसएचओ विजय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की जा सकती। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।