बिहार के आरा में डबल मर्डर, एक लीटर दूध के विवाद में दो लोगों की हत्या <p style=”text-align: justify;”><strong>Double Murder In Arrah:</strong> बिहार के आरा में रविवार कि सुबह एक लीटर दूध के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के प्रतिशोध में आरोपी पक्ष के भी एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना जिले के भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है. वही घटना की सूचना मिलने के बाद भोजपुर एसपी राज, एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, बड़हरा थाना अध्यक्ष समेत अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतकों की पहचान एक पक्ष के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी रामनिवास राय के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार और दूसरे पक्ष के मृतक बिंदगांवा गांव निवासी स्व. बालबेश्वर सिंह के 21 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह उर्फ बड़क के रूप में हुई है. दोनों युवकों के सिर में सामने से गोली मारी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं घटना की जानकारी देते हुए मृत युवक धर्मेंद्र के भतीजे विकास ने बताया कि दादा राम निवास दूध बेचने और खरीदने का काम करते है. शनिवार की शाम चाचा धर्मेंद्र अपने पिता जी के साथ बाइक से बिंदगांवा गए दूध देने गए थे, इसी बीच मनीष सिंह अपने कुछ लोगों के साथ आया और कहने लगा कि एक लीटर दूध दो. मेरे पास दूध नहीं है, बाद में ले लेना. इसी को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दिया गया. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो शनिवार को मारपीट भी की गई. इसके बाद दोनों लोग वापस अपने गांव सेमरा आ गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में भोजपुर एसपी राज ने बताया कि सेमरा और बिंदगांवा के बीच दूध को लेकर विवाद हुआ था. आपस में उलझने के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें बिंदगांवा गांव के प्रेम सिंह उर्फ बड़क और सेमरा गांव के धर्मेंद्र सिंह मौत हो गई है. घटनास्थल पत्थर में लगे खून को भी सीज किया गया है और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. घटनास्थल से एक लाइसेंसी राइफल और एक पिस्टल भी बरामद की गई है. इस कांड में जो भी आरोपी शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मृतक प्रेम सिंह उर्फ बड़क की मां मुन्नी देवी ने बताया कि उसके बेटे को मनीष सुबह जब वो सो रहा था, तभी उसे उठा कर घर से काम के बहाने ले गए. बाद में पता चला कि सिमरा गांव के पास लड़ाई हुई थी, जिसमें मेरे बेटे को गोली लग गई. बाइक से लोग जबरदस्ती मेरे बेटे को ले गए और उधर ले जाकर उसे बंदूक पकड़ा दिए. मेरा बेटा उन लोगों के साथ नहीं जा रहा था. कुछ देर बाद हल्ला हुआ के बड़े को गोली लगा है. पहले से झगड़ा था जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि मृतक प्रेम सिंह उर्फ़ बड़क अपने गोतिया के पक्ष में गया हुआ था. तभी दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र के परिवार वालों ने धर्मेंद्र की हत्या के प्रतिशोध में प्रेम सिंह को घेर कर पहले पिटाई की उसके बाद उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/union-minister-nityanand-rai-targeted-rjd-and-congress-tejashwi-yadav-bjp-nda-jdu-2905057″>Bihar Politics: ‘बिहार को बदनाम करने में लगे हैं’, पटना में RJD और कांग्रेस पर खूब भड़के नित्यानंद राय</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>