<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में आज से महंगाई भत्ते की नई दरें लागू हो गई हैं. वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश के हिसाब से महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया. जो एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक बढ़े हुए डीए की राशि जीपीएफ में जमा करवाई जाएगी और वहीं एक नवंबर से यह नकद मिलेगा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में आज से महंगाई भत्ते की नई दरें लागू हो गई हैं. वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश के हिसाब से महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया. जो एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक बढ़े हुए डीए की राशि जीपीएफ में जमा करवाई जाएगी और वहीं एक नवंबर से यह नकद मिलेगा.</p> राजस्थान बुलंदशहर में आश्रम सेवादार ने दो नाबालिग छात्राओं को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता के पेट दर्द से हुआ खुलासा
Related Posts

महाकुंभ में यूपी सरकार की हुई कितनी कमाई? योगी के मंत्री ने कर दिया खुलासा
महाकुंभ में यूपी सरकार की हुई कितनी कमाई? योगी के मंत्री ने कर दिया खुलासा <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ में योगी सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए. अब सवाल उठ रहे हैं कि सरकार की कमाई कितनी हुई? इसको लेकर योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने बड़ा दावा किया है. आजमगढ़ पहुंचे राजभर ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है साढ़े सात हजार करोड़ कुंभ के आयोजन में सरकार ने खर्च किया और साढे तीन लाख करोड़ इस <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के माध्यम से सरकार को फायदा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रतिपक्ष को सनातन का वैभव नहीं पच रहा है जब की सनातन भारत की आध्यात्मिक ताकत है, आध्यात्मिक शक्ति है जिसकी स्वीकार्यता देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बढ़ी है. यह विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है. जो चुनावी हिंदू है जो चुनावी सनातनी हैं वह कुंभ तक भी नहीं जा पाए और कुछ लोग गए तो अंधेरे में डुबकी लगाई तो ऐसे लोगों से क्या उम्मीद करना है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीडीए पर राजभर का हमला</strong><br />उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि काशी, अयोध्या और कुंभ में सरकार बेवजह पैसा खर्च कर रही है उनके पास इस तरह के गैर जरूरी बात के सिवा कुछ नहीं है जो जन भावना है उसका हम आदर और सम्मान करते हैं जो सनातन की भावना है जो भारत की परंपरा का मूल है. उसको समृद्ध करने में उसको आगे बढ़ाने में सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी चाहे जिसको जो मन हो वह कहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सनातन के बढ़ते वैभव से विपक्ष का पीडीए का फार्मूला दम तोड़ता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2012 से 2017 के बीच जब सदन चल रहा था तब की तस्वीर निकालिए और आज सदन के अंदर की तस्वीर निकालिए. जो सीटिंग प्लान है उनकी सरकार में कौन आगे बैठता है कौन मंत्री बनता है और हमारे सरकार में कौन आगे बैठता है, उससे उनका पीडीए नंगा होता हुआ नजर आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/firozabad-news-child-sweeps-broom-in-council-school-officer-gave-instructions-for-investigation-ann-2895188″><strong>फिरोजाबाद के परिषदीय विद्यालय में बच्चे ने लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल, बीएसए ने कहा- होगी जांच</strong></a></p>

यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:केशव बोले-अखिलेश रेपिस्ट के वकील बन जाइए, प्रियंका की भावुक पोस्ट; राखी बांधने वाला हाथ कटकर अलग
यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:केशव बोले-अखिलेश रेपिस्ट के वकील बन जाइए, प्रियंका की भावुक पोस्ट; राखी बांधने वाला हाथ कटकर अलग यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 माओवादियों के शव लेकर मुख्यालय पहुंची जवानों की टीम
छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 माओवादियों के शव लेकर मुख्यालय पहुंची जवानों की टीम <p style=”text-align: justify;”><strong>Naxals Killed In Chhattisgarh:</strong> छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. बीते मंगलवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने माओवादी संगठन में PLGA बटालियन नंबर -1 के 5 पुरुष माओवादियो को मार गिराया है और घटना स्थल से हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियो का दैनिक सामान भी बरामद किया है, इस मुठभेड़ में जिन माओवादियो को जवानों ने मार गिराया है उनकी शिनाख्ती में पुलिस जुटी हुई है.<br /><br />बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था, जवानों को पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन लॉन्च कर नक्सलियों की अस्थाई कैंप में दबिश देकर जवानों ने 5 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है, हालांकि अब तक जवानों की टीम वापस नहीं लौटी है, जवानों के वापस लौटने के बाद मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिलने की बात बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कही है.<br /><br /><strong>PLGA बटालियन के सदस्य थे मारे गए माओवादी</strong><br />बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ के जंगलों में 30 जून को कोहकामेटा, इरकभट्टी, मोहंती, सोनपुर से DRG, STF, आईटीबीपी व बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था. 2 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी और हितुलवाड़ के जंगल में सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान कुल 5 पुरुष माओवादियों का शव बरामद किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटनास्थल से 1 थ्री नॉट थ्री रायफल, तीन 315 रायफल व काफी संख्या में भरमार, BGL सेल, और विस्फोटक सामान भी बरामद की गई है, आईजी ने बताया कि जिन माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई वे संभवतः नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर की सुरक्षा में तैनात PLGA बटालियन नम्बर -1 के सदस्य हैं.<br /><br />सेंट्रल कमेटी मेम्बर की सुरक्षा कई लेयर की होती है, मारें गए माओवादियों की शिनाख्ती की कार्यवाही की जा रही है, आईजी ने बताया कि बस्तर में बीते 6 महीने से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 136 माओवादियों को जवानों ने मार गिराया है और आने वाले दिनों में भी ऐसे ही नक्सल ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है.<br /><br /><strong>1400 जवानों ने संयुक्त रूप से चलाया ऑपरेशन</strong><br />दरअसल नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ इलाका नक्सलियों के लिए काफी सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनो से बस्तर पुलिस ने इस इलाके को खास फोकस कर लगातार इस इलाके में संयुक्त रूप से नक्सल ऑपरेशन चला रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार भी 5 जिलो से करीब 1400 जवान अबूझमाड़ के एरिया में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे और इस दौरान नक्सलियों से आमना सामना हुआ और जवानों को नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में सफलता मिली, आईजी से मिली जानकारी के मुताबिक केवल अबूझमाड़ इलाके में ही अब तक अलग अलग मुठभेड़ में 40 से ज्यादा माओवादियो को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बस्तर में टला बड़ा हादसा! इंद्रावती नदी के तेज बहाव में फंसे 3 युवक, देर रात SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-3-boys-trapped-in-indravati-river-flow-bastar-sdrf-team-rescued-ann-2728960″ target=”_self”>बस्तर में टला बड़ा हादसा! इंद्रावती नदी के तेज बहाव में फंसे 3 युवक, देर रात SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू</a></strong></p>