राजस्थान उपचुनाव से पहले सचिन पायलट का बड़ा बयान, बोले- ‘ऐसा लगता है कि BJP…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sachin Pilot on Rajasthan Bye Election 2024:</strong> राजस्थान विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस की तैयारी पर सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता का दावा है कि इस बार उपचुनाव की सभी सीटें कांग्रेस के पास आएंगी. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव पर सचिन पायलट ने कहा, “ऐसा लगता है कि कांग्रेस की हवा आने वाली है और बीजेपी का जाना तय है. हम लोग 6 की 6 सीटों पर जीतकर आएंगे, ऐसा मुझे लगता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोकसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए सचिन पायलट ने ये दावा किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के जो परिणाम आए, उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस की हवा आने वाली है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Congress leader Sachin Pilot says, “…It is a matter of great concern that the way violent incidents are increasing in Rajasthan, recently many incidents of rape and robbery have taken place…I hope that the state government will take the law and order situation very… <a href=”https://t.co/XCDtlQ6RDl”>pic.twitter.com/XCDtlQ6RDl</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1828758513415311634?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कश्मीर में कांग्रेस-एनसी के गठबंधन पर बोले सचिन पायलट</strong><br />सचिन पायलट ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो गठबंधन हुआ है, वो वहां की भलाई के लिए हुआ है. जम्मू-कश्मीर में लोगों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, विकास में बाधा डाली जा रही है. केंद्र सरकार वहां दिल्ली से शासन कर रहा था. लोगों को सरकार में विश्वास हो, इसके लिए हमने गठबंधन किया है. ये इंडिया अलायंस का गठबंधन है, इसमें कुछ नया नहीं है.”</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/pvKCMs8J6s8?si=m1XhQU9c1qofxBNm” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजस्थान में कभी एक साथ नहीं बने 200 विधायक</strong><br />गौरतलब है कि राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजस्थान में आज तक कभी भी 200 सीटों पर एक साथ विधायक नहीं बने हैं. पिछली बार अशोक गहलोत सरकार में भी 9 से ज्यादा उपचुनाव हुए थे. इस बार भी 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान BJP प्रभारी राधामोहन दास को सचिन पायलट ने दिया जवाब, ‘भाषा की गरिमा न भूलें'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sachin-pilot-vs-radha-mohan-das-bjp-vs-congress-ahead-of-rajasthan-bye-election-2024-2771103″ target=”_blank” rel=”noopener”>राजस्थान BJP प्रभारी राधामोहन दास को सचिन पायलट ने दिया जवाब, ‘भाषा की गरिमा न भूलें'</a></strong></p>