राजस्थान SI परीक्षा पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, भीनमाल से आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान SI परीक्षा पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, भीनमाल से आरोपी गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Paper Leaks In Rajasthan:&nbsp;</strong>जालौर जिले के भीनमाल में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फोटो स्टूडियो के संचालक महेंद्र कुमार बोराणा निवासी भीनमाल को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने यह कार्रवाई SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में की है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र बोराणा ने आरोपी रामनिवास विश्नोई की फोटो एडिट कर नई फोटो तैयार की थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी महेंद्र ने मूल अभ्यर्थी और डमी अभ्यर्थी की फोटो मिक्सिंग कर नई फोटो तैयार की, जिसे बाद में प्रवेश पत्र पर चिपका कर परीक्षा दी गई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एडिटेड फोटो का उपयोग कर बन परीक्षा दी थी डमी कैंडिडेट&nbsp;</strong><br />एसओजी जांच में सामने आया कि गिरफ्तार एसडीएम हनुमानाराम ने भी आरोपी महेंद्र कुमार से रामनिवास विश्नोई और नरपतलाल की फोटो से अपनी फोटो मिक्स करवा कर नई फोटो तैयार करवाई थी. हनुमानाराम ने इसी एडिटेड फोटो का उपयोग कर डमी कैंडिडेट बन परीक्षा दी थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>500 से 1000 संदिग्ध लोग &nbsp;हैं नजर में</strong><br />SOG की जांच में जालोर जिले में 500 से 1000 संदिग्ध लोग नजर में हैं, जो विभिन्न परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक से जुड़े हो सकते हैं. यह कार्रवाई दर्शाती है कि SOG न केवल मुख्य आरोपियों, बल्कि धांधली में सहायक भूमिका निभाने वालों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है</strong><br />एसओजी ने आरोपी महेंद्र बोराणा को भीनमाल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 16 अप्रैल तक एसओजी रिमांड पर सौंपा है. फिलहाल एसओजी की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में यह जानकारी जुटाई जा रही है कि महेंद्र ने अब तक कितने अभ्यर्थियों की फोटो मिक्सिंग कर इस तरह नई फोटो तैयार की है. साथ ही पेपर लीक प्रकरण में और भी नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिपोर्ट-एच.एल.भाटी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की रेड को लेकर भड़के अशोक गहलोत, बोले- ‘कांग्रेस सरकार गिराने के…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/pratap-singh-khachariyawas-ed-raid-in-jaipur-ashok-gehlot-reaction-congress-workers-protest-in-rajasthan-2925433″ target=”_self”>प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की रेड को लेकर भड़के अशोक गहलोत, बोले- ‘कांग्रेस सरकार गिराने के…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Paper Leaks In Rajasthan:&nbsp;</strong>जालौर जिले के भीनमाल में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फोटो स्टूडियो के संचालक महेंद्र कुमार बोराणा निवासी भीनमाल को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने यह कार्रवाई SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में की है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र बोराणा ने आरोपी रामनिवास विश्नोई की फोटो एडिट कर नई फोटो तैयार की थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी महेंद्र ने मूल अभ्यर्थी और डमी अभ्यर्थी की फोटो मिक्सिंग कर नई फोटो तैयार की, जिसे बाद में प्रवेश पत्र पर चिपका कर परीक्षा दी गई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एडिटेड फोटो का उपयोग कर बन परीक्षा दी थी डमी कैंडिडेट&nbsp;</strong><br />एसओजी जांच में सामने आया कि गिरफ्तार एसडीएम हनुमानाराम ने भी आरोपी महेंद्र कुमार से रामनिवास विश्नोई और नरपतलाल की फोटो से अपनी फोटो मिक्स करवा कर नई फोटो तैयार करवाई थी. हनुमानाराम ने इसी एडिटेड फोटो का उपयोग कर डमी कैंडिडेट बन परीक्षा दी थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>500 से 1000 संदिग्ध लोग &nbsp;हैं नजर में</strong><br />SOG की जांच में जालोर जिले में 500 से 1000 संदिग्ध लोग नजर में हैं, जो विभिन्न परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक से जुड़े हो सकते हैं. यह कार्रवाई दर्शाती है कि SOG न केवल मुख्य आरोपियों, बल्कि धांधली में सहायक भूमिका निभाने वालों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है</strong><br />एसओजी ने आरोपी महेंद्र बोराणा को भीनमाल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 16 अप्रैल तक एसओजी रिमांड पर सौंपा है. फिलहाल एसओजी की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में यह जानकारी जुटाई जा रही है कि महेंद्र ने अब तक कितने अभ्यर्थियों की फोटो मिक्सिंग कर इस तरह नई फोटो तैयार की है. साथ ही पेपर लीक प्रकरण में और भी नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिपोर्ट-एच.एल.भाटी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की रेड को लेकर भड़के अशोक गहलोत, बोले- ‘कांग्रेस सरकार गिराने के…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/pratap-singh-khachariyawas-ed-raid-in-jaipur-ashok-gehlot-reaction-congress-workers-protest-in-rajasthan-2925433″ target=”_self”>प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की रेड को लेकर भड़के अशोक गहलोत, बोले- ‘कांग्रेस सरकार गिराने के…'</a></strong></p>  राजस्थान Jammu Kashmir: मनोज सिन्हा ने ऐतिहासिक ‘तवी आरती’ में लिया हिस्सा, परियोजनाओं पर क्या बोले LG?