यूपी में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार शाम आगरा में तेज आंधी आई। इससे करणी सेना के टेंट उखड़ गए। वहीं, दावा किया जा रहा है कि अब तक 80 हजार लोग आगरा पहुंच चुके हैं, जो कल प्रदर्शन में शामिल होंगे। इससे पहले अलीगढ़ में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष को हिरासत में लिया है। करणी सेना 12 अप्रैल यानी कल आगरा में राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन करेगी। करणी सेना का दावा है कि कार्यक्रम में 3 लाख लोग शामिल होंगे। पुलिस ने भी पूरी तैयारी शुरू कर दी है। 5 हजार से ज्यादा डंडे और हेलमेट मंगाए गए हैं। चार जिलों की 8 से 10 हजार जवानों की फोर्स मोर्चा संभालेगी। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने का रिहर्सल शुरू कर दिया है। डंडों से उपद्रवियों को रोकने और आंसू गैस के गोले छोड़ने का अभ्यास किया जा रहा है। 1300 लोगों को नोटिस दी गई है। इधर, 12 अप्रैल को करणी सेना के सम्मेलन को देखते हुए सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब पीएसी के साथ-साथ पर्सनल सिक्योरिटी भी तैनात है। रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं। उनके यहां जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। 3 तस्वीरें देखिए- दिनभर के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार शाम आगरा में तेज आंधी आई। इससे करणी सेना के टेंट उखड़ गए। वहीं, दावा किया जा रहा है कि अब तक 80 हजार लोग आगरा पहुंच चुके हैं, जो कल प्रदर्शन में शामिल होंगे। इससे पहले अलीगढ़ में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष को हिरासत में लिया है। करणी सेना 12 अप्रैल यानी कल आगरा में राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन करेगी। करणी सेना का दावा है कि कार्यक्रम में 3 लाख लोग शामिल होंगे। पुलिस ने भी पूरी तैयारी शुरू कर दी है। 5 हजार से ज्यादा डंडे और हेलमेट मंगाए गए हैं। चार जिलों की 8 से 10 हजार जवानों की फोर्स मोर्चा संभालेगी। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने का रिहर्सल शुरू कर दिया है। डंडों से उपद्रवियों को रोकने और आंसू गैस के गोले छोड़ने का अभ्यास किया जा रहा है। 1300 लोगों को नोटिस दी गई है। इधर, 12 अप्रैल को करणी सेना के सम्मेलन को देखते हुए सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब पीएसी के साथ-साथ पर्सनल सिक्योरिटी भी तैनात है। रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं। उनके यहां जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। 3 तस्वीरें देखिए- दिनभर के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
राणा सांगा- आंधी से करणी सेना के टेंट उखड़े:आगरा में दंगे से निपटने के लिए पुलिस का रिहर्सल; दावा- 80 हजार लोग पहुंचे
