राणा सांगा विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘सपा नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा’

राणा सांगा विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘सपा नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Brij Bhushan Singh on Rana Sanga Controversy: </strong>समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति में तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच अब बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने सपा सांसद से माफी की मांग की है और उन्होंने दैत्य गुरु शुक्राचार्य का भी जिक्र किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा-“देखिए लगता है कि कुछ समाजवादी पार्टी के नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा बसी है और इस बयान का क्या परिणाम होगा इसकी चिंता सांगा के परिवार को या राजपूत समाज को करने की जरूरत नहीं. जैसे शुक्राचार्य के रास्तों पर चलकर के…एक तरीके से कह सकते हैं कि जैसे रावण का अंत हुआ था. ये जो शुक्राचार्य की आत्मा घुसी है, कभी मुंबई में घुस जाती है. अब देखिए अच्छा भला चल रहा था, अब सुमन साहब कई बार के सांसद हैं उनमें घुस गई और वह इतिहास के बड़े जानकार हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>राणा सांगा विवाद पर मेरी प्रतिक्रिया&hellip; <a href=”https://t.co/z5mNnszKpt”>pic.twitter.com/z5mNnszKpt</a></p>
&mdash; BrijBhushan Sharan Singh (Modi ka Parivar) (@b_bhushansharan) <a href=”https://twitter.com/b_bhushansharan/status/1903766353104044079?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 23, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह ने कहा-“अगर उनको कहीं से रिफ्रेंस यह मिला है, बाबरनामा से या कहीं से तो उनको यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोदी ने क्या किया था. दौलत खान लोदी ने किया था और वह पंजाब का गवर्नर था. इतिहास में एक-एक चीज से कई चीजें देखने को मिलती हैं लेकिन जिस बयान से किसी समाज को किसी जाति को तकलीफ पहुंचती हो वह बयान नहीं देना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने कहा- “राणा सांगा देशभक्त थे, छत्रपति शिवाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, छत्रपति संभाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, झांसी की रानी देश भक्त थीं या नहीं ये सर्टिफिकेट किसी नेता से लेने की जरूरत नहीं है. ये बयान उन्हें वापस लेना चाहिए नहीं तो इसका परिणाम समाजवादी पार्टी भोगेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/keshav-prasad-maurya-react-on-rana-sanga-controversy-mention-aurangzeb-real-identity-of-akhilesh-yadav-2910264″>केशव प्रसाद मौर्य बोले-‘राणा सांगा का अपमान, औरंगजेब का गुणगान, यही है अखिलेश यादव की असली पहचान'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Brij Bhushan Singh on Rana Sanga Controversy: </strong>समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति में तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच अब बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने सपा सांसद से माफी की मांग की है और उन्होंने दैत्य गुरु शुक्राचार्य का भी जिक्र किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा-“देखिए लगता है कि कुछ समाजवादी पार्टी के नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा बसी है और इस बयान का क्या परिणाम होगा इसकी चिंता सांगा के परिवार को या राजपूत समाज को करने की जरूरत नहीं. जैसे शुक्राचार्य के रास्तों पर चलकर के…एक तरीके से कह सकते हैं कि जैसे रावण का अंत हुआ था. ये जो शुक्राचार्य की आत्मा घुसी है, कभी मुंबई में घुस जाती है. अब देखिए अच्छा भला चल रहा था, अब सुमन साहब कई बार के सांसद हैं उनमें घुस गई और वह इतिहास के बड़े जानकार हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>राणा सांगा विवाद पर मेरी प्रतिक्रिया&hellip; <a href=”https://t.co/z5mNnszKpt”>pic.twitter.com/z5mNnszKpt</a></p>
&mdash; BrijBhushan Sharan Singh (Modi ka Parivar) (@b_bhushansharan) <a href=”https://twitter.com/b_bhushansharan/status/1903766353104044079?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 23, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह ने कहा-“अगर उनको कहीं से रिफ्रेंस यह मिला है, बाबरनामा से या कहीं से तो उनको यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोदी ने क्या किया था. दौलत खान लोदी ने किया था और वह पंजाब का गवर्नर था. इतिहास में एक-एक चीज से कई चीजें देखने को मिलती हैं लेकिन जिस बयान से किसी समाज को किसी जाति को तकलीफ पहुंचती हो वह बयान नहीं देना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने कहा- “राणा सांगा देशभक्त थे, छत्रपति शिवाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, छत्रपति संभाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, झांसी की रानी देश भक्त थीं या नहीं ये सर्टिफिकेट किसी नेता से लेने की जरूरत नहीं है. ये बयान उन्हें वापस लेना चाहिए नहीं तो इसका परिणाम समाजवादी पार्टी भोगेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/keshav-prasad-maurya-react-on-rana-sanga-controversy-mention-aurangzeb-real-identity-of-akhilesh-yadav-2910264″>केशव प्रसाद मौर्य बोले-‘राणा सांगा का अपमान, औरंगजेब का गुणगान, यही है अखिलेश यादव की असली पहचान'</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड केशव प्रसाद मौर्य बोले-‘राणा सांगा का अपमान, औरंगजेब का गुणगान, यही है अखिलेश यादव की असली पहचान’