रानियां से हटे पॉलिटिकल पोस्टर:नगर पालिका की कार्रवाई; होर्डिंग उतारने के लिए टीम भेजी

रानियां से हटे पॉलिटिकल पोस्टर:नगर पालिका की कार्रवाई; होर्डिंग उतारने के लिए टीम भेजी

रानियां में आचार संहिता लागू होने के बाद नगर पालिका ने शहर से पॉलिटिकल पोस्टर हटाने में लग गए है। पालिका ने होर्डिंग को हटाने के लिए टीम का गठन किया। नगर पालिका के कार्यवाहक सचिव गिरधारी लाल ने तुरंत प्रभाव से आदेश जारी करते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग उतारने के लिए टीम को भेजी । टीम के इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट और बिजली के पोलो पर काफी होर्डिंग लगे हुए हैं, जिन्हें उतार कर नगर पालिका कब्जे में ले रही हैं। नगर पालिका प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग बैनर, पम्पलेट और झंडे लगाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित की गई जगह पर अनुमति लेकर होर्डिंग लगाए जाने की अनुमति दी जाएगी । रानियां में आचार संहिता लागू होने के बाद नगर पालिका ने शहर से पॉलिटिकल पोस्टर हटाने में लग गए है। पालिका ने होर्डिंग को हटाने के लिए टीम का गठन किया। नगर पालिका के कार्यवाहक सचिव गिरधारी लाल ने तुरंत प्रभाव से आदेश जारी करते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग उतारने के लिए टीम को भेजी । टीम के इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट और बिजली के पोलो पर काफी होर्डिंग लगे हुए हैं, जिन्हें उतार कर नगर पालिका कब्जे में ले रही हैं। नगर पालिका प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग बैनर, पम्पलेट और झंडे लगाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित की गई जगह पर अनुमति लेकर होर्डिंग लगाए जाने की अनुमति दी जाएगी ।   हरियाणा | दैनिक भास्कर