ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने मुरादाबाद में वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान सपा सांसद ने अन्य सेना के अधिकारियों की भी जातियां गिना दीं। मुरादाबाद के बिलारी में सपा के कार्यक्रम में प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोल रहे थे। राम गोपाल यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव के चाचा हैं। बता दें कि वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए सुर्खियों में आई थीं। विंग कमांडर को व्योमिका सिंह को दिव्या कहकर किया संबोधित
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए पहले तो व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहकर सम्बोधित किया। इसके बाद में मंच पर बैठे सपा सांसद आदित्य यादव के टोकने पर व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की. इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए थे। वहीं एमपी हाईकोर्ट ने मंत्री के विवादित बयान पर FIR की भाषा पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR को सिर्फ खानापूर्ति बताया है। मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि आप संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति हैं। जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। बता दें कि मंत्री विजय शाह ने एमपी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सर्वोच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह की याचिका स्वीकार कर ली है। अब विंग कमांडर व्योमिका को जानिए… स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं विंग कमांडर व्योमिका विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) में स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं। वो चुनौतीपूर्ण इलाकों में चेतक और चीता जैसे स्पेशलाइज्ड हेलिकॉप्टर ऑपरेट करती हैं। वो अपने परिवार में सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं और पिछले 21 साल से एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं। स्कूल के दिनों से था पायलट बनने का सपना व्योमिका जब छठी क्लास में पढ़ती थीं, तब क्लास में उनके नाम का मतलब पूछा गया। उन्हें पता चला कि उनके नाम ‘व्योमिका’ का मतलब है उड़ना। तभी उन्होंने तय कर लिया कि वो एयरफोर्स का हिस्सा बनेंगीं। अपने जुनून के चलते उन्होंने स्कूल में NCC जॉइन की और शॉर्ट सर्विस कमीशन की मदद से एयरफोर्स का हिस्सा बनीं। विंग कमांडर व्योमिका के पास 2,500 घंटों से ज्यादा का फ्लाइट आवर्स एक्सपीरियंस है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर सहित मुश्किल पहाड़ी इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलिकॉप्टरों को ऑपरेट किया है। नवंबर 2020 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में एक महत्वपूर्ण बचाव अभियान को लीड किया। इसमें पहाड़ियों और मुश्किल इलाकों के बीच व्योमिका की टीम ने सफल फ्लाइंग कर राहत और बचाव का काम किया। 2021 में उन्होंने 21,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट मणिरंग पर एक त्रि-सेवा महिला पर्वतारोहण अभियान में भी भाग लिया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने मुरादाबाद में वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान सपा सांसद ने अन्य सेना के अधिकारियों की भी जातियां गिना दीं। मुरादाबाद के बिलारी में सपा के कार्यक्रम में प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोल रहे थे। राम गोपाल यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव के चाचा हैं। बता दें कि वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए सुर्खियों में आई थीं। विंग कमांडर को व्योमिका सिंह को दिव्या कहकर किया संबोधित
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए पहले तो व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहकर सम्बोधित किया। इसके बाद में मंच पर बैठे सपा सांसद आदित्य यादव के टोकने पर व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की. इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए थे। वहीं एमपी हाईकोर्ट ने मंत्री के विवादित बयान पर FIR की भाषा पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR को सिर्फ खानापूर्ति बताया है। मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि आप संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति हैं। जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। बता दें कि मंत्री विजय शाह ने एमपी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सर्वोच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह की याचिका स्वीकार कर ली है। अब विंग कमांडर व्योमिका को जानिए… स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं विंग कमांडर व्योमिका विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) में स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं। वो चुनौतीपूर्ण इलाकों में चेतक और चीता जैसे स्पेशलाइज्ड हेलिकॉप्टर ऑपरेट करती हैं। वो अपने परिवार में सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं और पिछले 21 साल से एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं। स्कूल के दिनों से था पायलट बनने का सपना व्योमिका जब छठी क्लास में पढ़ती थीं, तब क्लास में उनके नाम का मतलब पूछा गया। उन्हें पता चला कि उनके नाम ‘व्योमिका’ का मतलब है उड़ना। तभी उन्होंने तय कर लिया कि वो एयरफोर्स का हिस्सा बनेंगीं। अपने जुनून के चलते उन्होंने स्कूल में NCC जॉइन की और शॉर्ट सर्विस कमीशन की मदद से एयरफोर्स का हिस्सा बनीं। विंग कमांडर व्योमिका के पास 2,500 घंटों से ज्यादा का फ्लाइट आवर्स एक्सपीरियंस है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर सहित मुश्किल पहाड़ी इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलिकॉप्टरों को ऑपरेट किया है। नवंबर 2020 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में एक महत्वपूर्ण बचाव अभियान को लीड किया। इसमें पहाड़ियों और मुश्किल इलाकों के बीच व्योमिका की टीम ने सफल फ्लाइंग कर राहत और बचाव का काम किया। 2021 में उन्होंने 21,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट मणिरंग पर एक त्रि-सेवा महिला पर्वतारोहण अभियान में भी भाग लिया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
रामगोपाल का विंग कमांडर व्योमिका पर विवादित बयान:अफसरों की भी जाति गिनाई, MP के मंत्री सौफिया कुरैशी पर कर चुके हैं कमेंट
