रामपुर में चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:किन्नौर और कुल्लू के युवकों से नशीला पदार्थ बरामद, रिमांड पर लेगी पुलिस

रामपुर में चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:किन्नौर और कुल्लू के युवकों से नशीला पदार्थ बरामद, रिमांड पर लेगी पुलिस

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर भैरा खड्ड के पास यातायात जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से 42.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में किन्नौर जिले के कल्पा तहसील के गांव तांगलिंग निवासी 27 वर्षीय रोहिताश और कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के गांव कलाया निवासी 37 वर्षीय राकेश कुमार शामिल हैं। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के अनुसार, शिमला की तरफ से आ रही एक गाड़ी को जब चेकिंग के लिए रोका गया, तो उसमें बैठे दोनों युवक संदिग्ध व्यवहार करने लगे। पुलिस की जांच में दोनों के पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। थाना रामपुर में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी। हिमाचल प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर भैरा खड्ड के पास यातायात जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से 42.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में किन्नौर जिले के कल्पा तहसील के गांव तांगलिंग निवासी 27 वर्षीय रोहिताश और कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के गांव कलाया निवासी 37 वर्षीय राकेश कुमार शामिल हैं। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के अनुसार, शिमला की तरफ से आ रही एक गाड़ी को जब चेकिंग के लिए रोका गया, तो उसमें बैठे दोनों युवक संदिग्ध व्यवहार करने लगे। पुलिस की जांच में दोनों के पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। थाना रामपुर में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर