रामपुर में 50 मीटर धंसी सड़क:4 पंचायतों का संपर्क टूटा, वाहनों की आवाजाही बंद होने से बागवानों की बढ़ी चिंता

रामपुर में 50 मीटर धंसी सड़क:4 पंचायतों का संपर्क टूटा, वाहनों की आवाजाही बंद होने से बागवानों की बढ़ी चिंता

शिमला के रामपुर में तकलेच देवठी सड़क पर बने सेरी पुल के समीप का 50 मीटर का हिस्सा फिर से धंस गया। शनिवार रात को क्षेत्र में हुई बारिश के कारण यह हिस्सा धंसा है। मंगलवार सुबह सड़क धंसने और बीच सड़क पर पत्थर आने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद को गई थी। देवठी में सेब सीजन शुरू होने वाला है। लेकिन सड़क धंस ने से बागवानों को चिंता बढ़ना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि ये सड़क देवठी, कूहल, मुनिश, काशापाट चार पंचायतों के दर्जनों गांव को जोड़ती है। सेरी पुल का ये हिस्सा कई सालों खराब चल रहा है। यहां पर जमीन लगातार खिसक रही है। बीते साल भी यहां पर पूरी सड़ा धंस गई थी। जिसे ठीक करने में काफी समय लगा। बागवानों ने यहां पर वाहनों की अदला बदली कर सेब को मंडी तक पहुंचाया। इसी तरह का मामला इस बार भी बन गया है। अगर फिर से बारिश होती है, तो ये हिस्सा फिर से बागवानों को इस बार भी खासा परेशान करेगा। फिलहाल विभाग ने इस धंसे हुए हिस्से को मिट्टी से भर दिया है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ शोभाराम ने बताया कि जैसे ही सड़क बाधित की सूचना मिली, मौके पर मशीनरी को भेज दिया गया है। शाम तक देवठी सडक को बहाल कर दिया जाएगा। शिमला के रामपुर में तकलेच देवठी सड़क पर बने सेरी पुल के समीप का 50 मीटर का हिस्सा फिर से धंस गया। शनिवार रात को क्षेत्र में हुई बारिश के कारण यह हिस्सा धंसा है। मंगलवार सुबह सड़क धंसने और बीच सड़क पर पत्थर आने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद को गई थी। देवठी में सेब सीजन शुरू होने वाला है। लेकिन सड़क धंस ने से बागवानों को चिंता बढ़ना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि ये सड़क देवठी, कूहल, मुनिश, काशापाट चार पंचायतों के दर्जनों गांव को जोड़ती है। सेरी पुल का ये हिस्सा कई सालों खराब चल रहा है। यहां पर जमीन लगातार खिसक रही है। बीते साल भी यहां पर पूरी सड़ा धंस गई थी। जिसे ठीक करने में काफी समय लगा। बागवानों ने यहां पर वाहनों की अदला बदली कर सेब को मंडी तक पहुंचाया। इसी तरह का मामला इस बार भी बन गया है। अगर फिर से बारिश होती है, तो ये हिस्सा फिर से बागवानों को इस बार भी खासा परेशान करेगा। फिलहाल विभाग ने इस धंसे हुए हिस्से को मिट्टी से भर दिया है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ शोभाराम ने बताया कि जैसे ही सड़क बाधित की सूचना मिली, मौके पर मशीनरी को भेज दिया गया है। शाम तक देवठी सडक को बहाल कर दिया जाएगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर