<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश हो रही है. उनकी जान को खतरा है. मैं पहले बोल चुका हूं. प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर को राहुल गांधी पर बोलने वाले पर कारवाई करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”>शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश हो रही है. उनकी जान को खतरा है. मैं पहले बोल चुका हूं. प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर को राहुल गांधी पर बोलने वाले पर कारवाई करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> महाराष्ट्र UP Politics: ‘बुलडोजर बंद, नाव चालू’, अखिलेश यादव ने साधा बाढ़ को लेकर सीएम योगी पर निशाना
Related Posts
योगी सरकार के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें- पूरा मामला
योगी सरकार के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें- पूरा मामला <p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. ये मामला साल 2022 विधानसभा चुनाव का है जब उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया था. मंत्री अनिल कुमार विधायक कोर्ट में दी गई तारीख पर पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कोर्ट ने मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ वारंट जारी किया है. हालांकि इस मामले में उनकी सभा कराने वाले तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी किए जाए चुके हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होनी है. अनिल कुमार राष्ट्रीय लोक दल के कोटे से योगी सरकार में मंत्री हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें- क्यों जारी हुआ वारंट</strong><br />अनिल कुमार ने 2022 विधानसभा चुनाव जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर पुरकाजी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा था. चुनाव प्रचार के दौरान 6 फरवरी 2022 को खामपुर गाँव में उनकी एक सभा आयोजित की गई थी. ये सभा बिना अनुमति के आयोजित की गई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में छपार पुलिस थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में अनिल कुमार के अलावा सभा का आयोजन करने वाले खासपुर के इमरान, गय्यूर, परवेज समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दो सितंबर को आरोपी इमरान और गय्यूर ने वारंट रिकॉल कर अपनी ज़मानत करा ली थी, लेकिन इस दौरान अनिल कुमार कोर्ट में पेश नहीं हुए, कोर्ट ने अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इस पर अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रालोद ने यूपी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था. हालांकि बाद में लोकसभा चुनाव से पहले रालोद इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हो गई. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले यूपी कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें रालोद कोटे से अनिल कुमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/shamli-arrest-warrant-issued-against-chaudhary-mahendra-tikait-after-13-years-of-his-death-2782487″>किसान नेता चौ. महेंद्र टिकैत खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 13 साल पहले हो चुका है निधन</a></strong> <br /><br /></p>
Jammu and Kashmir: 7 killed as passenger vehicle plunges into deep gorge in Kishtwar
Jammu and Kashmir: 7 killed as passenger vehicle plunges into deep gorge in Kishtwar Reports suggest that the accident occurred near the Dangduru power project site in the Dacchan area around 8.35 am when a cruiser vehicle ferrying project workers fell into a deep gorge near the site of the dam project.
CDR खोलेगा IRS के और लड़कियों से संबंध:पुलिस हत्या की जगह सुसाइड के लिए उकसाने की धारा लगाएगी; डेटिंग ऐप से मिली थी शिल्पा
CDR खोलेगा IRS के और लड़कियों से संबंध:पुलिस हत्या की जगह सुसाइड के लिए उकसाने की धारा लगाएगी; डेटिंग ऐप से मिली थी शिल्पा डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम सुसाइड केस में पुलिस अब IRS सौरभ मीणा की फोन डिटेल खंगाल रही है। जांच में ये बात भी सामने आई कि IRS ने सिर्फ शिल्पा को धोखे में नहीं रखा था। बल्कि उसके और भी लड़कियों के साथ संबंध थे। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शिल्पा की मौत दम घुटने से हुई थी। मौत का कारण हैगिंग था। ऐसे में पुलिस अब हत्या की धारा की जगह आत्महत्या के लिए उकसाने वाली धारा लगाएगी। इसके संकेत नोएडा जोन के पुलिस अधिकारियों ने दिए हैं। फोन को जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी पुलिस ने शिल्पा व गिरफ्तार हुए IRS अधिकारी सौरभ मीणा के मोबाइल फोन जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। सौरभ की CDR की जांच में पता चला कि सौरभ के कई अन्य महिलाओं से भी संबंध थे, जिसकी जानकारी शिल्पा को भी थी। जांच में पता चला कि सौरभ मूडी किस्म का व्यक्ति था। जो कभी शिल्पा को बेहद प्यार करता, तो अचानक उससे संबंध तोड़ कर कई माह तक मिलता जुलता नहीं था। 25 मई को मिली थी लाश
25 मई को नोएडा में सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में IRS अफसर सौरभ मीणा के फ्लैट में शिल्पा (37) की डेडबॉडी लटकी मिली थी। जब काफी देर तक शिल्पा ने दरवाजा नहीं खोला, तो सौरभ ने सिक्योरिटी को फोन कर फ्लैट पर बुलाया। सिक्योरिटी ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव पंखे से लटक रहा था। शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने IRS सौरभ मीणा पर मारकर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। ये पाइंट जिन पर रहेगी पुलिस की निगाह डॉक्टरों के बयान पर धारा होंगी चेंज
सोसाइटी के सुपरवाइजर, गार्ड का बयान, फॉरेंसिंक जांच और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान के आधार पर केस हत्या के बजाय आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने की धारा में तब्दील हो सकता है। क्योंकि, सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर ने ही IRS अधिकारी की सूचना पर फ्लैट में पहुंच कर उस कमरे के दरवाजे को खोलने का प्रयास किया था। फिर दरवाजा की सिटकनी तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था। जहां पंखे से शिल्पा का शव लटका हुआ था। इस कमरे के अंदर जाने का वह दरवाजा ही एक मात्र रास्ता था। जो अंदर से बंद मिला था। ऐसे में IRS अधिकारी द्वारा हत्या करना और शिल्पा के शव को लटकाने से संबंधित साक्ष्य नहीं है। फिर अचानक फोन या उससे मिल कर वापस नई शुरुआत की बात कह शिल्पा को मना लेता था। उसके इसी व्यवहार से शिल्पा परेशान थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को भी शिल्पा जब सौरव के फ्लैट पर पहुंची, तो वहां बातचीत के दौरान शादी का जिक्र करते ही सौरभ एक बार फिर भड़क गया। दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर शिल्पा दूसरे कमरे में गई। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शिल्पा के दूसरे कमरे में जाने के 15 मिनट बाद किया फोन
15 मिनट तक अंदर से कुछ आवाज या हलचल नहीं हुई, तो सौरव ने अनहोनी की आशंका के चलते सिक्योरिटी गार्ड को इसकी जानकारी दी। शिल्पा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने IRS अधिकारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि अब धाराओं में बदलाव किया जाएगा।