राहुल गांधी के बयान पर उमा भारती का निशाना, बोलीं- ‘ठीक से चलो तो अभय और मर्यादाएं लांघीं तो…’

राहुल गांधी के बयान पर उमा भारती का निशाना, बोलीं- ‘ठीक से चलो तो अभय और मर्यादाएं लांघीं तो…’

<p><strong>Uma Bharti On Rahul Gandhi Statement:</strong> बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले संसद में और अब अमेरिका में हमारे देवी-देवताओं की अभयमुद्रा की चर्चा की. दूसरे हाथ को भी हम देखें, जिसमें त्रिशूल, तलवार या धनुष बाण है. वह एक हाथ की अभय मुद्रा और एक हाथ का शस्त्र क्या कहता है? ठीक से चलो तो अभय और मर्यादाएं लांघीं तो शस्त्र का प्रयोग. राहुल गांधी थोड़ा दूसरे हाथ की भी चर्चा करें.</p>
<p><strong>राहुल गांधी के किस बयान से खड़ा हुआ विवाद</strong><br />दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टेक्सास में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत की राजनीति से प्यार, सम्मान और विनम्रता गायब हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है. भारत में भी रोजगार की समस्या है लेकिन चीन में रोजगार की समस्या नहीं है. वियतनाम में भी रोजगार की समस्या नहीं है. दुनिया में कई अन्य देश हैं जो बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी हो रहा है. अमेरिका, यूरोप और भारत ने उत्पादन का विचार छोड़ दिया है और चीन को सौंप दिया है. उत्पादन रोजगार पैदा करता है. भारत को भी उत्पादन के कार्य और उत्पादन के आयोजन के बारे में सोचना होगा. अगर हम ऐसा ही करते रहे तो हमें बेरोजगारी के उच्च स्तर का सामना करना पड़ेगा. &nbsp;</p>
<p>राहुल गांधी ने आगे कहा कि आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है लेकिन हमारा मानना है कि भारत में विचारों की बहुलता है. हमारा मानना है कि सभी को इसमें शामिल होने अनुमति दी जानी चाहिए और सपने देखने की अनुमति दी चाहिए. इसमें धर्म, जाति, भाषा, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए.<br />बता दें कि राहुल गांधी अपने बयान की वजह से बीजेपी के निशाने पर आ गए है. बीजेपी नेता लगातार उनपर निशाना साध रहे हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”उज्जैन और इंदौर जैसे बड़े जिलों के परिसीमन की तैयारी, सीएम मोहन यादव ने बनाया आयोग” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-has-constituted-commission-for-delimitation-of-districts-in-mp-ann-2779328″ target=”_blank” rel=”noopener”>उज्जैन और इंदौर जैसे बड़े जिलों के परिसीमन की तैयारी, सीएम मोहन यादव ने बनाया आयोग</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p> <p><strong>Uma Bharti On Rahul Gandhi Statement:</strong> बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले संसद में और अब अमेरिका में हमारे देवी-देवताओं की अभयमुद्रा की चर्चा की. दूसरे हाथ को भी हम देखें, जिसमें त्रिशूल, तलवार या धनुष बाण है. वह एक हाथ की अभय मुद्रा और एक हाथ का शस्त्र क्या कहता है? ठीक से चलो तो अभय और मर्यादाएं लांघीं तो शस्त्र का प्रयोग. राहुल गांधी थोड़ा दूसरे हाथ की भी चर्चा करें.</p>
<p><strong>राहुल गांधी के किस बयान से खड़ा हुआ विवाद</strong><br />दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टेक्सास में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत की राजनीति से प्यार, सम्मान और विनम्रता गायब हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है. भारत में भी रोजगार की समस्या है लेकिन चीन में रोजगार की समस्या नहीं है. वियतनाम में भी रोजगार की समस्या नहीं है. दुनिया में कई अन्य देश हैं जो बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी हो रहा है. अमेरिका, यूरोप और भारत ने उत्पादन का विचार छोड़ दिया है और चीन को सौंप दिया है. उत्पादन रोजगार पैदा करता है. भारत को भी उत्पादन के कार्य और उत्पादन के आयोजन के बारे में सोचना होगा. अगर हम ऐसा ही करते रहे तो हमें बेरोजगारी के उच्च स्तर का सामना करना पड़ेगा. &nbsp;</p>
<p>राहुल गांधी ने आगे कहा कि आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है लेकिन हमारा मानना है कि भारत में विचारों की बहुलता है. हमारा मानना है कि सभी को इसमें शामिल होने अनुमति दी जानी चाहिए और सपने देखने की अनुमति दी चाहिए. इसमें धर्म, जाति, भाषा, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए.<br />बता दें कि राहुल गांधी अपने बयान की वजह से बीजेपी के निशाने पर आ गए है. बीजेपी नेता लगातार उनपर निशाना साध रहे हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”उज्जैन और इंदौर जैसे बड़े जिलों के परिसीमन की तैयारी, सीएम मोहन यादव ने बनाया आयोग” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-has-constituted-commission-for-delimitation-of-districts-in-mp-ann-2779328″ target=”_blank” rel=”noopener”>उज्जैन और इंदौर जैसे बड़े जिलों के परिसीमन की तैयारी, सीएम मोहन यादव ने बनाया आयोग</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p>  मध्य प्रदेश सुल्तानपुर एनकाउंटर: विपिन की मां बोली- ‘तीनों बेटों को उठा ले गए, 12 दिन से कोई सूचना नहीं, पुलिस…’