<p style=”text-align: justify;”><strong>Pastor Bajinder Singh Convicted: </strong>पंजाब से आए स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने हाल ही में रेप के मामले में दोषी करार दिया था. आज (मंगलवार, 1 अप्रैल) को कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस मामले में पिछली सुनवाई 28 मार्च को हुई थी, जब सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने बजिंदर सिंह को रेप केस में दोषी पाया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह रेप केस साल 2018 का है. पीड़िता का कहना है कि वह पिछले 7 साल से न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट और पुलिस के चक्कर काट रही थी. पीड़िता ने दावा किया कि उसके जैसी और भी कई महिलाएं हैं, जिसका पादरी बजिंदर सिंह शोषण करता था. </p>
<p><strong>धर्म परिवर्तन भी कराता था बजिंदर सिंह?</strong><br />पीड़िता ने दावा किया कि बजिंदर सिंह धर्म के नाम पर लोगों का बेवकूफ बना रहा था. धर्म परिवर्तन के लिए बजिंदर सिंह को बाहर से हवाला का पैसा भी आता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दरिंदा है बजिंदर सिंह'</strong><br />पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ रेप मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि खुद को पादरी बताने वाला बजिंदर सिंह एक दरिंदा है और उसे कम से कम 20 साल की सजा होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-farmers-protest-near-aap-mla-and-ministers-against-action-on-shambhu-and-khanauri-border-2916245″>पंजाब में AAP विधायकों के आवास के सामने किसानों का प्रदर्शन, 19 मार्च की कार्रवाई का किया विरोध</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pastor Bajinder Singh Convicted: </strong>पंजाब से आए स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने हाल ही में रेप के मामले में दोषी करार दिया था. आज (मंगलवार, 1 अप्रैल) को कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस मामले में पिछली सुनवाई 28 मार्च को हुई थी, जब सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने बजिंदर सिंह को रेप केस में दोषी पाया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह रेप केस साल 2018 का है. पीड़िता का कहना है कि वह पिछले 7 साल से न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट और पुलिस के चक्कर काट रही थी. पीड़िता ने दावा किया कि उसके जैसी और भी कई महिलाएं हैं, जिसका पादरी बजिंदर सिंह शोषण करता था. </p>
<p><strong>धर्म परिवर्तन भी कराता था बजिंदर सिंह?</strong><br />पीड़िता ने दावा किया कि बजिंदर सिंह धर्म के नाम पर लोगों का बेवकूफ बना रहा था. धर्म परिवर्तन के लिए बजिंदर सिंह को बाहर से हवाला का पैसा भी आता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दरिंदा है बजिंदर सिंह'</strong><br />पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ रेप मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि खुद को पादरी बताने वाला बजिंदर सिंह एक दरिंदा है और उसे कम से कम 20 साल की सजा होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-farmers-protest-near-aap-mla-and-ministers-against-action-on-shambhu-and-khanauri-border-2916245″>पंजाब में AAP विधायकों के आवास के सामने किसानों का प्रदर्शन, 19 मार्च की कार्रवाई का किया विरोध</a></strong></p> पंजाब जामिया यूनिवर्सिटी में देर रात लड़कियों के हॉस्टल में घुसा अनजान शख्स, संदिग्ध हरकतों के बाद पकड़ा गया
रेप के दोषी पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली कोर्ट का बड़ा फैसला
