रेवाड़ी में साइबर फ्रॉड के जरिए ठगे 99 हजार:अनजान नंबर से कॉल आई; बोले- क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरो

रेवाड़ी में साइबर फ्रॉड के जरिए ठगे 99 हजार:अनजान नंबर से कॉल आई; बोले- क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरो

रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र में एक शख्स से ठगों ने साइबर फ्रॉड के जरिए 99 हजार रुपए ठग लिए। मिली जानकारी के मुताबिक युवक को अनजान नंबर से कॉल आई। उसने युवक से कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कार्ड प्रोटेक्शन सर्विस चालू है, जिसके लिए 2400 रुपए प्रति 3 महीना कट रहे हैं। उन्होंने युवक से कहा कि अगर आप इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो भेजे गए लिंक को खोलकर डिटेल भरकर इस सर्विस को बंद कर सकते हैं। युवक ठगों के झांसे में आ गया और लिंक को खोलकर उसने अपना क्रेडिट कार्ड नंबर के साथ पर्सनल डिटेल भर दी। डिटेल भरते ही उसके खाते से 99 हजार रुपए कट गए। जब वह सर्विस बंद नहीं हुई तो उसको ठगी का पता चला। इसके बाद थाने में जाकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बैंक से संपर्क कर खाते में पैसे ट्रांसफर हुए डेटा को जुटाया और पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र में एक शख्स से ठगों ने साइबर फ्रॉड के जरिए 99 हजार रुपए ठग लिए। मिली जानकारी के मुताबिक युवक को अनजान नंबर से कॉल आई। उसने युवक से कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कार्ड प्रोटेक्शन सर्विस चालू है, जिसके लिए 2400 रुपए प्रति 3 महीना कट रहे हैं। उन्होंने युवक से कहा कि अगर आप इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो भेजे गए लिंक को खोलकर डिटेल भरकर इस सर्विस को बंद कर सकते हैं। युवक ठगों के झांसे में आ गया और लिंक को खोलकर उसने अपना क्रेडिट कार्ड नंबर के साथ पर्सनल डिटेल भर दी। डिटेल भरते ही उसके खाते से 99 हजार रुपए कट गए। जब वह सर्विस बंद नहीं हुई तो उसको ठगी का पता चला। इसके बाद थाने में जाकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बैंक से संपर्क कर खाते में पैसे ट्रांसफर हुए डेटा को जुटाया और पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर