हरियाणा से होकर चलने वाली दो ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। ये परिवर्तन जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के उज्जैन स्टेशन पर तथा हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर परिचालन समय में किया गया है। 1. गाड़ी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 18 अक्टूबर से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह उज्जैन स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाड़ी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 22 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी वह नागदा स्टेशन पर 01.24 बजे आगमन व 01.26 बजे प्रस्थान के स्थान पर 01.19 बजे आगमन व 01.21 बजे प्रस्थान तथा उज्जैन स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी। हरियाणा से होकर चलने वाली दो ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। ये परिवर्तन जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के उज्जैन स्टेशन पर तथा हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर परिचालन समय में किया गया है। 1. गाड़ी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 18 अक्टूबर से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह उज्जैन स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाड़ी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 22 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी वह नागदा स्टेशन पर 01.24 बजे आगमन व 01.26 बजे प्रस्थान के स्थान पर 01.19 बजे आगमन व 01.21 बजे प्रस्थान तथा उज्जैन स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में झज्जर की युवती पर FIR:कबड्डी खिलाड़ी पर झूठे रेप केस में फंसाने का आरोप, पिता बोले- बेटे का करियर बर्बाद किया
रोहतक में झज्जर की युवती पर FIR:कबड्डी खिलाड़ी पर झूठे रेप केस में फंसाने का आरोप, पिता बोले- बेटे का करियर बर्बाद किया हरियाणा की रोहतक पुलिस ने झज्जर की युवती पर झूठे रेप केस में फंसाने का केस दर्ज किया है। कबड्डी के नेशनल प्लेयर के पिता का आरोप है कि युवती ने पहले बेटे को प्रेम जाल में फंसाया, इसके बाद रेप करने के झूठे आरोप जड़ दिए। युवती ने उसके बेटे के खिलाफ 11 मई को महिला थाने में रेप समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करा दिया। इससे उसके बेटे का करियर खराब हो गया। रोहतक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अर्बन स्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रेप केस दर्ज होने के बाद 2 जून को उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जब उसने अपने बेटे से पूछा तो बेटे ने बताया कि युवती ने जनवरी 2022 में उसे प्रेम जाल में फंसाया। युवती ने अपनी उम्र साढ़े 17 साल बताकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद कैश, कपड़े व गहनों की मांग करने लगी। 8 लाख रुपए मांगे
व्यक्ति ने बताया कि युवती अपने घर अफेयर की बात बताने का डर दिखाकर बेटे को मारने भी लगी। परेशान होकर 2023 में उसने युवती को सोने का कड़ा बनवाकर दिया। बेटे के दोस्त के खिलाफ भी युवती ने 5 दिसंबर 2023 को गलत संबंध बनाने की शिकायत दी। दोस्त ने समझौते के नाम पर उसे 2 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद युवती ने उसके बेटे से भी 8 लाख रुपए मांगने शुरू कर दिए। पैसे न देने पर परिवार को बताने की धमकी दी। साथ ही कहा कि वह रेप केस में फंसा देगी। बीए के एग्जाम नहीं दे पाया कबड्डी खिलाड़ी ने डर की वजह से 8 लाख रुपए का शपथ पत्र तैयार करवाया। बावजूद इसके युवती ने रेप केस दर्ज करा दिया। व्यक्ति ने बताया कि वह आरोपों से बेटा इतना परेशान हो गया कि वह बीए फाइनल के एग्जाम भी नहीं दे पाया।
पानीपत के युवक का असिस्टेंट कमिश्नर में चयन:पहली बार में EPFO में हासिल किया 50वां रैंक; 2 साल कर रहा था मेहनत
पानीपत के युवक का असिस्टेंट कमिश्नर में चयन:पहली बार में EPFO में हासिल किया 50वां रैंक; 2 साल कर रहा था मेहनत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों पर सोमवार शाम को फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। UPSC EPFO में AIR में 50वां रैंक हरियाणा के पानीपत के छौरे ने हासिल किया है। अपने पहले ही एग्जाम में इतनी बड़ी उपलब्धि पाने वाले 27 वर्षीय अंकित राठी ने कहा कि मेरी खुशी ऐसी है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। क्योंकि ये मेरा पहला ही प्रयास था। मुझे अच्छे परिणाम की उम्मीद तो जरूर थी, लेकिन इतना बेहतर परिणाम अप्रत्याशित था। IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी, उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की। इस परीक्षा के लिए मैंने कड़ी मेहनत की ताकि देश के विकास में योगदान दे सकूं। अंकित राठी ने कहा कि परीक्षा के पहले चरण में सब्जेटिव एग्जाम था, उसके बाद इंटरव्यू था। मुझे 2 साल की मेहनत का अच्छा परिणाम मिला है। इसके सफलता के पीछे मेरे घर का आशीर्वाद रहा। खासतौर से मेरे पापा और मम्मी ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। 2022 में हो गया था हताश, मां ने किया मोटिवेट
अंकित बतातें हैं कि वे 2019 से UPSC की तैयारी कर रहे हैं। वे 4 बार प्री एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। लेकिन हर बार मेंन्स में असफल होते रहे। 2022 में आए परिणाम में फिर असफल होने पर उनका मनोबल टूट गया था। तब किया था कि यहां से बैकफुट पर जाऊं। मैंने हर बार की तरह अपनी मां नीना राठी से बात शेयर की। जिस दौरान मां ने मोटिवेट किया। वहीं, मां नीना का कहना है कि वे अपने भाई सतीश से बात शेयर करती हैं। सतीश, हर बार नए तरीके से उनका हौंसला बढ़ाते हैं। इसके बाद वे बेटे का भी वैसा ही मनोबल बढ़ाते रहे। ये है फैमली बैकग्राउंड
अंकित के पिता सुरेंद्र राठी हैं। जोकि शुगर मिल पानीपत में ANE अकाउटेंट हैं। वहीं मां नीना राठी मार्किट कमेटी में AR पद हैं। बड़ा भाई अक्षित राठी(30) है, जोकि कनाडा की एक कंपनी में एसोसिएट हैं। मामा सतीश हैं, जोकि शामड़ी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।
अंबाला में दूसरी बार घर से भागी नाबालिग लड़की:पहले जिसके साथ गई थी, वो अभी जेल में; बेटी को लेकर परिवार चिंतित
अंबाला में दूसरी बार घर से भागी नाबालिग लड़की:पहले जिसके साथ गई थी, वो अभी जेल में; बेटी को लेकर परिवार चिंतित हरियाणा के अंबाला जिले में नाबालिग छात्रा दूसरी बार घर से फरार हो गई। पहली बार जिस युवक के साथ भागी थी, वह अंबाला सेंट्रल जेल में बंद है। अब बेटी के अचानक लापता होने से परिजन चिंता में हैं। बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो पिता ने पुलिस को शिकायत सौंप तलाश करने की गुहार लगाई है। बिहार के गांव गंगसारा निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह नाहन हाउस अंबाला सिटी में किराए पर रह रहा है। उसके पास 5 बच्चे हैं। इनमें से 3 बेटियां और 2 बेटे। उसकी 17 वर्षीय सबसे छोटी बेटी ओपन बोर्ड से 10वीं की पढ़ाई कर रही है। उसकी बेटी अप्रैल 2024 में भी दीपक नाम के युवक के साथ चली गई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरोपी अभी भी अंबाला सेंट्रल जेल में बंद है। उसकी बेटी फिर बीते दिन 11 बजे घर से फरार हो गई। उसने अपनी बेटी की हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बेटी के पास एक मोबाइल भी है, जो बंद आ रहा है। पुलिस सिटी थाने की पुलिस ने धारा 140(3) BNS के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।