हरियाणा में रेवाड़ी स्थित क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-1) पर एक शख्स को जांच के लिए बुलाने के बाद बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। युवक को इस कदर पीटा गया कि वह बेसुध हो गया। परिजन हालत खराब होने पर उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर गए लेकिन वहां भी उसे पहली बार में भर्ती नहीं किया गया। बावल से रेफर कराकर परिजन दोबारा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद उसे भर्ती किया गया। परिजनों ने सीआईए इंचार्ज और स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी गौरव राजपुरोहित को शिकायत दी है। वहीं CIA इंचार्ज सुमेर सिंह ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। रेवाड़ी के गांव आशियाकी टप्पा जड़थल निवासी मांगेराम के मुताबिक, 8 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास गांव का सरपंच आया। उन्होंने कहा कि उनके लड़के से CIA को पूछताछ करनी है। वह उसे लेकर रेवाड़ी आ जाएं। इतना सुनते ही वह घबरा गए और सीधे बेटे रितिक को लेकर रेवाड़ी शहर पहुंच गए। यहां लियो चौक के पास उन्हें गांव का सरपंच मिला। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे। सरपंच के साथ वह सभी सीधे सीआईए थाना पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात सीआईए इंस्पेक्टर सुमेर सिंह से हुई। मांगेराम का आरोप है कि सीआईए इंचार्ज ने उन्हें काफी बुरा-भला कहा। एसपी को दी शिकायत में परिवार ने लगाए आरोप 1. लड़की को भगाने की बात कहकर गालियां दी 1. मांगेराम के मुताबिक, सीआईए इंस्पेक्टर हमें बिना बात गाली-गालौच देने लगा और कहने लगा कि तुम्हारे लड़के की वजह से ही यह सब हुआ है। केवल नाम का शख्स जिसकी लड़की को भगाकर ले गया है, उसे भगाने में तेरे लड़के का ही हाथ है। जब हमने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है तो हमें मां बहन की गाली दी। जातिसूचत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हम तेरे लड़के से पूछताछ करेंगे, तुम यहां से जाओ और उसके बाद वो मेरे लड़के रितिक को अपने साथ अंदर ले गए। 2. भाई को फोन पर भेजा मैसेज समय 04:48 PM पर मेरे रितिक ने अपने भाई हरविंदर के फोन पर मैसेज किया “Bhai bohot maar raha hai yrr” “No msg” । जो यह देखते हैं, मैंने अपने बड़े लड़के पवन कुमार को फोन किया है कि तू जल्दी से जल्दी थाने पहुंच नहीं तो वो रितिक को जान से मार देंगे। उसके बाद मेरा लड़का पवन, मेरा भाई शंकर और मेरा भतीजा सत्यवान सीआईए थाना रेवाड़ी पहुंचे और मुझे फोन पर बताया कि थाने में तो कोई नहीं है। 3. बेसधु हालत में था बेटा तभी मेरे पास सरपंच का फोन आया कि मैं तेरे लड़के रितिक को थाने से ले आया हूं और मैं उसे लेकर तेरे घर आ रहा हूं। यह सुनकर मैंने अपने लड़के पवन को फोन किया कि तू घर आजा, सरपंच उसे लेकर घर आ रहा है। जो समय करीब 07:30 बजे सरपंच मेरे लड़के को लेकर घर पहुंच गया और तभी मेरा लड़का और मैं भी घर पहुंच गए। जो हमने घर पहुंचते ही देखा कि रितिक बेसुध है और उसे बहुत बुरी तरह से पीटा गया है। यह देख हमने 112 पर कॉल किया और करीब 08:30 बजे एंबुलेंस और पुलिस मेरे घर आ गई और हम रितिक को लेकर ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए। 4. MLR काटने से मना किया ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हमारी MLR काटने से और इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि यह लिख कर दो कि हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं एडमिट करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा। इसके बाद हमने फिर से डॉयल 112 पर कॉल की और सब कुछ बताया तो मौके पर एक एंबुलेंस और HC जोगिंदर आ गए। आते ही हमें धमकाने लगा कि तुम्हारी कोई कार्यवाही नहीं होगी और कहा कि तुम यह लिख कर दो की हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे नहीं तो तुम्हारा लड़का यहीं मरेगा और जब हमने मना कर दिया तो वह वापस चला गया। 5. बावल में कटवाई MLR, रेफर कराकर रेवाड़ी पहुंचे उसके बाद हमने प्राइवेट एंबुलैंस बुलाई और अपने लड़के रितिक को लेकर सिविल हॉस्पिटल बावल पहुंचे, जहां पर उन्हें 01:35 AM पर MLR काटी और रितिक की गंभीर स्थिति देख कर हमें रेवाड़ी रेफर कर दिया गया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए और रितिक को एडमिट कर लिया। मांगेराम ने एसपी से शिकायत देते हुए सीआईए स्टाफ और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूछताछ के लिए बुलाया, फिर सकुशल भेज दिया रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने मांगेराम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया। सुमेर सिंह ने कहा कि हमने युवक को एक केस में सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया था। सरपंच की मौजूदगी में ही उसे बुलाया गया था। पूछताछ करने के बाद उसे सहकुशल भेज भी दिया। ये वह खुद लिखकर भी देकर गया है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। हरियाणा में रेवाड़ी स्थित क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-1) पर एक शख्स को जांच के लिए बुलाने के बाद बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। युवक को इस कदर पीटा गया कि वह बेसुध हो गया। परिजन हालत खराब होने पर उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर गए लेकिन वहां भी उसे पहली बार में भर्ती नहीं किया गया। बावल से रेफर कराकर परिजन दोबारा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद उसे भर्ती किया गया। परिजनों ने सीआईए इंचार्ज और स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी गौरव राजपुरोहित को शिकायत दी है। वहीं CIA इंचार्ज सुमेर सिंह ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। रेवाड़ी के गांव आशियाकी टप्पा जड़थल निवासी मांगेराम के मुताबिक, 8 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास गांव का सरपंच आया। उन्होंने कहा कि उनके लड़के से CIA को पूछताछ करनी है। वह उसे लेकर रेवाड़ी आ जाएं। इतना सुनते ही वह घबरा गए और सीधे बेटे रितिक को लेकर रेवाड़ी शहर पहुंच गए। यहां लियो चौक के पास उन्हें गांव का सरपंच मिला। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे। सरपंच के साथ वह सभी सीधे सीआईए थाना पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात सीआईए इंस्पेक्टर सुमेर सिंह से हुई। मांगेराम का आरोप है कि सीआईए इंचार्ज ने उन्हें काफी बुरा-भला कहा। एसपी को दी शिकायत में परिवार ने लगाए आरोप 1. लड़की को भगाने की बात कहकर गालियां दी 1. मांगेराम के मुताबिक, सीआईए इंस्पेक्टर हमें बिना बात गाली-गालौच देने लगा और कहने लगा कि तुम्हारे लड़के की वजह से ही यह सब हुआ है। केवल नाम का शख्स जिसकी लड़की को भगाकर ले गया है, उसे भगाने में तेरे लड़के का ही हाथ है। जब हमने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है तो हमें मां बहन की गाली दी। जातिसूचत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हम तेरे लड़के से पूछताछ करेंगे, तुम यहां से जाओ और उसके बाद वो मेरे लड़के रितिक को अपने साथ अंदर ले गए। 2. भाई को फोन पर भेजा मैसेज समय 04:48 PM पर मेरे रितिक ने अपने भाई हरविंदर के फोन पर मैसेज किया “Bhai bohot maar raha hai yrr” “No msg” । जो यह देखते हैं, मैंने अपने बड़े लड़के पवन कुमार को फोन किया है कि तू जल्दी से जल्दी थाने पहुंच नहीं तो वो रितिक को जान से मार देंगे। उसके बाद मेरा लड़का पवन, मेरा भाई शंकर और मेरा भतीजा सत्यवान सीआईए थाना रेवाड़ी पहुंचे और मुझे फोन पर बताया कि थाने में तो कोई नहीं है। 3. बेसधु हालत में था बेटा तभी मेरे पास सरपंच का फोन आया कि मैं तेरे लड़के रितिक को थाने से ले आया हूं और मैं उसे लेकर तेरे घर आ रहा हूं। यह सुनकर मैंने अपने लड़के पवन को फोन किया कि तू घर आजा, सरपंच उसे लेकर घर आ रहा है। जो समय करीब 07:30 बजे सरपंच मेरे लड़के को लेकर घर पहुंच गया और तभी मेरा लड़का और मैं भी घर पहुंच गए। जो हमने घर पहुंचते ही देखा कि रितिक बेसुध है और उसे बहुत बुरी तरह से पीटा गया है। यह देख हमने 112 पर कॉल किया और करीब 08:30 बजे एंबुलेंस और पुलिस मेरे घर आ गई और हम रितिक को लेकर ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए। 4. MLR काटने से मना किया ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हमारी MLR काटने से और इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि यह लिख कर दो कि हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं एडमिट करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा। इसके बाद हमने फिर से डॉयल 112 पर कॉल की और सब कुछ बताया तो मौके पर एक एंबुलेंस और HC जोगिंदर आ गए। आते ही हमें धमकाने लगा कि तुम्हारी कोई कार्यवाही नहीं होगी और कहा कि तुम यह लिख कर दो की हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे नहीं तो तुम्हारा लड़का यहीं मरेगा और जब हमने मना कर दिया तो वह वापस चला गया। 5. बावल में कटवाई MLR, रेफर कराकर रेवाड़ी पहुंचे उसके बाद हमने प्राइवेट एंबुलैंस बुलाई और अपने लड़के रितिक को लेकर सिविल हॉस्पिटल बावल पहुंचे, जहां पर उन्हें 01:35 AM पर MLR काटी और रितिक की गंभीर स्थिति देख कर हमें रेवाड़ी रेफर कर दिया गया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए और रितिक को एडमिट कर लिया। मांगेराम ने एसपी से शिकायत देते हुए सीआईए स्टाफ और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूछताछ के लिए बुलाया, फिर सकुशल भेज दिया रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने मांगेराम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया। सुमेर सिंह ने कहा कि हमने युवक को एक केस में सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया था। सरपंच की मौजूदगी में ही उसे बुलाया गया था। पूछताछ करने के बाद उसे सहकुशल भेज भी दिया। ये वह खुद लिखकर भी देकर गया है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में सरकार बचाने के लिए विधायकों को ऑफर:समर्थन देने पर भाजपा देगी विधानसभा का टिकट, जेजेपी और कांग्रेस विधायक संपर्क में
हरियाणा में सरकार बचाने के लिए विधायकों को ऑफर:समर्थन देने पर भाजपा देगी विधानसभा का टिकट, जेजेपी और कांग्रेस विधायक संपर्क में हरियाणा में निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद अल्पमत में आई भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बचाने को विधायकों को टिकट का वादा किया है। अभी हलोपा के निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा, फरीदाबाद की पृथला से निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत, जजपा से नरवाना के विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा और बरवाला के विधायक जोगी राम सिहाग भाजपा सरकार का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में सूत्र बताते हैं कि चारों को भाजपा ने विधानसभा में टिकट देने का वादा किया है। जोगीराम सिहाग बरवाला, गोपाल कांडा सिरसा, नयन पाल रावत पृथला और रामनिवास सुरजाखेड़ा नरवाना से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इन चारों ही विधायकों ने लोकसभा चुनाव में खुलकर भाजपा का समर्थन किया था। ऐसे में इन चारों ही विधानसभा में भाजपा के नेताओं को झटका लग सकता है जो विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। जजपा और कांग्रेस के MLA बदल सकते हैं पाला जजपा के कुछ विधायक लोकसभा चुनाव में ही पाला बदल चुके हैं। जेजेपी के टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने सिरसा लोकसभा सीट पर कुमारी शैलजा का समर्थन किया था। जेजेपी के गुहला विधायक ईश्वर सिंह के बेटे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और पार्टी के शाहबाद विधायक राम करण काला के दो बेटे भी संसदीय चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पता चलता है कि जेजेपी में उथल-पुथल मची हुई है। इसी तरह कांग्रेस के कुछ और विधायक भी भाजपा के संपर्क में है। भाजपा की तरफ से विधानसभा में टिकट पक्का होने का ऑफर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के बयान और किरण की एंट्री से इशारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बयान दिया है कि हरियाणा सरकार को कोई खतरा नहीं है। खतरा है तो कांग्रेस को है। कांग्रेस खुद अल्पमत यानि उनके खुद के विधायक उनके साथ नहीं है। कांग्रेस के नेता व विधायक भाजपा के संपर्क में है। मुख्यमंत्री के बयान से साफ है कि जजपा और कांग्रेस के विधायक आने वाले समय में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हाल ही में कांग्रेस की तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है। किरण को विधानसभा में भाजपा का टिकट देने का वादा किया गया है। वहीं श्रुति चौधरी पर भी सरकार मेहरबान हो सकती है। किरण चौधरी के जरिये कांग्रेस खेमे को संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर कोई विधायक भाजपा ज्वाइन करता है तो उसे विधानसभा में पक्का टिकट दिया जाएगा। हरियाणा विधानसभा में सीटों का गणित वहीं हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। 3 फिलहाल खाली हैं। 87 में से बहुमत का आंकड़ा 44 है। भाजपा के पास इस वक्त 43 विधायक हैं। भाजपा के पास 41 विधायक हैं और हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा और एक निर्दलीय नयन पाल रावत के समर्थन के साथ, उनके विधायकों की संख्या 43 है। वहीं विपक्ष के पास पहले 44 विधायक थे लेकिन किरण चौधरी के भाजपा में आने से उनके पास भी अब 43 विधायक ही बचे हैं। 90 नहीं, अब सदन में 87 विधायक हरियाणा विधानसभा में विधायकों की संख्या 90 है। लेकिन, 25 मई को बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद के निधन, बिजली मंत्री और हिसार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के इस्तीफे और अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद मुलाना विधायक वरुण चौधरी के इस्तीफे के बाद सदन में अब 87 विधायक हैं। भाजपा के 40 विधायकों में से 39 को ही वोटिंग का अधिकार 3 निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस के समर्थन में ऐलान के बाद हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 40 विधायक बचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी विधायकी से इस्तीफा दे चुके हैं। हरियाणा में राजनीतिक विश्लेषक और कानूनविद हेमंत का कहना है कि विधानसभा में भाजपा के पास संवैधानिक रूप से प्राथमिक तौर पर 39 ही विधायक हैं। उन्होंने बताया कि नायब सैनी सरकार के पक्ष में (अगर विश्वास प्रस्ताव हो) और विरोध में (अगर अविश्वास प्रस्ताव हो) तो 40 में से 39 MLA ही वोट कर सकेंगे।
पलवल में हादसे में युवक की मौत:बाइक से मथुरा जाते हुए अज्ञात वाहन ने ठोका; परिजनों को अस्पताल में मिला शव
पलवल में हादसे में युवक की मौत:बाइक से मथुरा जाते हुए अज्ञात वाहन ने ठोका; परिजनों को अस्पताल में मिला शव हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर होडल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। जहां से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर होडल थाना प्रभारी दौलतराम ने बताया कि जिला गाजियाबाद (यूपी) तुलशी निकेतन भोपुरा साहिदाबाद निवासी मनोज कुमार ने शिकायत में बताया कि उसका बेटा हर्षित कुमार किसी काम से अपनी बाइक पर सवार होकर मथुरा जा रहा था। होडल के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके बेटे की मौत हो गई। राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल राहगीरों ने उसके बेटे को सरकारी अस्पताल भिजवा दिया, सूचना पाकर वह जब सरकारी अस्पताल पहुंचा तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नरवाना में UP सीएम योगी का कांग्रेस पर प्रहार:बोले- ये किसानों को खुशहाल नहीं कर सकते; इनको वोट के लायक मत बनाओ
नरवाना में UP सीएम योगी का कांग्रेस पर प्रहार:बोले- ये किसानों को खुशहाल नहीं कर सकते; इनको वोट के लायक मत बनाओ हरियाणा के जींद के नरवाना में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो किसानों को खुश कर सकती है और न ही व्यापारियों का भला कर सकती है। वे पूछना चाहते हैं कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा सकती थी। मोदी ने आतंकवाद की ताबूत में कील ठोंकी है। अब जो छुटपुट घटनाएं हो रही हैं, वे उसी प्रकार की हैं, जैसे दीपक बुझते समय ज्यादा टिमटिमाता है। योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी के लिए भाजपा की नरवाना की नई अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली में पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेसी देश को सुरक्षा नहीं दे सकते, आतंकवाद, नक्सलवाद से नहीं लड़ सकते। जब ये किसाल के लायक ही नहीं हैं तो इनको वोट के लायक भी नहीं बनाओ। वो यहां यही अपील करने के लिए आए हैं कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएं। योगी आदित्यनाथ ने लोगों से आह्वान किया कि आप सब आप के वर्तमान और भविष्य को उज्जवल बनाने में योगदान दें। भारतीय जनता पार्टी को वोट दें। भाजपा ने एक कर्मठ और योग्य नेता को आपके बीच उतारा है। नरवाना से भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण बेदी को चुनाव जिताएं। प्रदेश में भाजपा ने विकास की गति को तेज किया है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। नरवाना के DSP अमित कुमार भाटिया ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।