हरियाणा में रेवाड़ी स्थित क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-1) पर एक शख्स को जांच के लिए बुलाने के बाद बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। युवक को इस कदर पीटा गया कि वह बेसुध हो गया। परिजन हालत खराब होने पर उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर गए लेकिन वहां भी उसे पहली बार में भर्ती नहीं किया गया। बावल से रेफर कराकर परिजन दोबारा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद उसे भर्ती किया गया। परिजनों ने सीआईए इंचार्ज और स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी गौरव राजपुरोहित को शिकायत दी है। वहीं CIA इंचार्ज सुमेर सिंह ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। रेवाड़ी के गांव आशियाकी टप्पा जड़थल निवासी मांगेराम के मुताबिक, 8 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास गांव का सरपंच आया। उन्होंने कहा कि उनके लड़के से CIA को पूछताछ करनी है। वह उसे लेकर रेवाड़ी आ जाएं। इतना सुनते ही वह घबरा गए और सीधे बेटे रितिक को लेकर रेवाड़ी शहर पहुंच गए। यहां लियो चौक के पास उन्हें गांव का सरपंच मिला। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे। सरपंच के साथ वह सभी सीधे सीआईए थाना पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात सीआईए इंस्पेक्टर सुमेर सिंह से हुई। मांगेराम का आरोप है कि सीआईए इंचार्ज ने उन्हें काफी बुरा-भला कहा। एसपी को दी शिकायत में परिवार ने लगाए आरोप 1. लड़की को भगाने की बात कहकर गालियां दी 1. मांगेराम के मुताबिक, सीआईए इंस्पेक्टर हमें बिना बात गाली-गालौच देने लगा और कहने लगा कि तुम्हारे लड़के की वजह से ही यह सब हुआ है। केवल नाम का शख्स जिसकी लड़की को भगाकर ले गया है, उसे भगाने में तेरे लड़के का ही हाथ है। जब हमने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है तो हमें मां बहन की गाली दी। जातिसूचत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हम तेरे लड़के से पूछताछ करेंगे, तुम यहां से जाओ और उसके बाद वो मेरे लड़के रितिक को अपने साथ अंदर ले गए। 2. भाई को फोन पर भेजा मैसेज समय 04:48 PM पर मेरे रितिक ने अपने भाई हरविंदर के फोन पर मैसेज किया “Bhai bohot maar raha hai yrr” “No msg” । जो यह देखते हैं, मैंने अपने बड़े लड़के पवन कुमार को फोन किया है कि तू जल्दी से जल्दी थाने पहुंच नहीं तो वो रितिक को जान से मार देंगे। उसके बाद मेरा लड़का पवन, मेरा भाई शंकर और मेरा भतीजा सत्यवान सीआईए थाना रेवाड़ी पहुंचे और मुझे फोन पर बताया कि थाने में तो कोई नहीं है। 3. बेसधु हालत में था बेटा तभी मेरे पास सरपंच का फोन आया कि मैं तेरे लड़के रितिक को थाने से ले आया हूं और मैं उसे लेकर तेरे घर आ रहा हूं। यह सुनकर मैंने अपने लड़के पवन को फोन किया कि तू घर आजा, सरपंच उसे लेकर घर आ रहा है। जो समय करीब 07:30 बजे सरपंच मेरे लड़के को लेकर घर पहुंच गया और तभी मेरा लड़का और मैं भी घर पहुंच गए। जो हमने घर पहुंचते ही देखा कि रितिक बेसुध है और उसे बहुत बुरी तरह से पीटा गया है। यह देख हमने 112 पर कॉल किया और करीब 08:30 बजे एंबुलेंस और पुलिस मेरे घर आ गई और हम रितिक को लेकर ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए। 4. MLR काटने से मना किया ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हमारी MLR काटने से और इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि यह लिख कर दो कि हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं एडमिट करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा। इसके बाद हमने फिर से डॉयल 112 पर कॉल की और सब कुछ बताया तो मौके पर एक एंबुलेंस और HC जोगिंदर आ गए। आते ही हमें धमकाने लगा कि तुम्हारी कोई कार्यवाही नहीं होगी और कहा कि तुम यह लिख कर दो की हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे नहीं तो तुम्हारा लड़का यहीं मरेगा और जब हमने मना कर दिया तो वह वापस चला गया। 5. बावल में कटवाई MLR, रेफर कराकर रेवाड़ी पहुंचे उसके बाद हमने प्राइवेट एंबुलैंस बुलाई और अपने लड़के रितिक को लेकर सिविल हॉस्पिटल बावल पहुंचे, जहां पर उन्हें 01:35 AM पर MLR काटी और रितिक की गंभीर स्थिति देख कर हमें रेवाड़ी रेफर कर दिया गया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए और रितिक को एडमिट कर लिया। मांगेराम ने एसपी से शिकायत देते हुए सीआईए स्टाफ और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूछताछ के लिए बुलाया, फिर सकुशल भेज दिया रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने मांगेराम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया। सुमेर सिंह ने कहा कि हमने युवक को एक केस में सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया था। सरपंच की मौजूदगी में ही उसे बुलाया गया था। पूछताछ करने के बाद उसे सहकुशल भेज भी दिया। ये वह खुद लिखकर भी देकर गया है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। हरियाणा में रेवाड़ी स्थित क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-1) पर एक शख्स को जांच के लिए बुलाने के बाद बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। युवक को इस कदर पीटा गया कि वह बेसुध हो गया। परिजन हालत खराब होने पर उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर गए लेकिन वहां भी उसे पहली बार में भर्ती नहीं किया गया। बावल से रेफर कराकर परिजन दोबारा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद उसे भर्ती किया गया। परिजनों ने सीआईए इंचार्ज और स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी गौरव राजपुरोहित को शिकायत दी है। वहीं CIA इंचार्ज सुमेर सिंह ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। रेवाड़ी के गांव आशियाकी टप्पा जड़थल निवासी मांगेराम के मुताबिक, 8 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास गांव का सरपंच आया। उन्होंने कहा कि उनके लड़के से CIA को पूछताछ करनी है। वह उसे लेकर रेवाड़ी आ जाएं। इतना सुनते ही वह घबरा गए और सीधे बेटे रितिक को लेकर रेवाड़ी शहर पहुंच गए। यहां लियो चौक के पास उन्हें गांव का सरपंच मिला। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे। सरपंच के साथ वह सभी सीधे सीआईए थाना पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात सीआईए इंस्पेक्टर सुमेर सिंह से हुई। मांगेराम का आरोप है कि सीआईए इंचार्ज ने उन्हें काफी बुरा-भला कहा। एसपी को दी शिकायत में परिवार ने लगाए आरोप 1. लड़की को भगाने की बात कहकर गालियां दी 1. मांगेराम के मुताबिक, सीआईए इंस्पेक्टर हमें बिना बात गाली-गालौच देने लगा और कहने लगा कि तुम्हारे लड़के की वजह से ही यह सब हुआ है। केवल नाम का शख्स जिसकी लड़की को भगाकर ले गया है, उसे भगाने में तेरे लड़के का ही हाथ है। जब हमने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है तो हमें मां बहन की गाली दी। जातिसूचत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हम तेरे लड़के से पूछताछ करेंगे, तुम यहां से जाओ और उसके बाद वो मेरे लड़के रितिक को अपने साथ अंदर ले गए। 2. भाई को फोन पर भेजा मैसेज समय 04:48 PM पर मेरे रितिक ने अपने भाई हरविंदर के फोन पर मैसेज किया “Bhai bohot maar raha hai yrr” “No msg” । जो यह देखते हैं, मैंने अपने बड़े लड़के पवन कुमार को फोन किया है कि तू जल्दी से जल्दी थाने पहुंच नहीं तो वो रितिक को जान से मार देंगे। उसके बाद मेरा लड़का पवन, मेरा भाई शंकर और मेरा भतीजा सत्यवान सीआईए थाना रेवाड़ी पहुंचे और मुझे फोन पर बताया कि थाने में तो कोई नहीं है। 3. बेसधु हालत में था बेटा तभी मेरे पास सरपंच का फोन आया कि मैं तेरे लड़के रितिक को थाने से ले आया हूं और मैं उसे लेकर तेरे घर आ रहा हूं। यह सुनकर मैंने अपने लड़के पवन को फोन किया कि तू घर आजा, सरपंच उसे लेकर घर आ रहा है। जो समय करीब 07:30 बजे सरपंच मेरे लड़के को लेकर घर पहुंच गया और तभी मेरा लड़का और मैं भी घर पहुंच गए। जो हमने घर पहुंचते ही देखा कि रितिक बेसुध है और उसे बहुत बुरी तरह से पीटा गया है। यह देख हमने 112 पर कॉल किया और करीब 08:30 बजे एंबुलेंस और पुलिस मेरे घर आ गई और हम रितिक को लेकर ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए। 4. MLR काटने से मना किया ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हमारी MLR काटने से और इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि यह लिख कर दो कि हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं एडमिट करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा। इसके बाद हमने फिर से डॉयल 112 पर कॉल की और सब कुछ बताया तो मौके पर एक एंबुलेंस और HC जोगिंदर आ गए। आते ही हमें धमकाने लगा कि तुम्हारी कोई कार्यवाही नहीं होगी और कहा कि तुम यह लिख कर दो की हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे नहीं तो तुम्हारा लड़का यहीं मरेगा और जब हमने मना कर दिया तो वह वापस चला गया। 5. बावल में कटवाई MLR, रेफर कराकर रेवाड़ी पहुंचे उसके बाद हमने प्राइवेट एंबुलैंस बुलाई और अपने लड़के रितिक को लेकर सिविल हॉस्पिटल बावल पहुंचे, जहां पर उन्हें 01:35 AM पर MLR काटी और रितिक की गंभीर स्थिति देख कर हमें रेवाड़ी रेफर कर दिया गया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए और रितिक को एडमिट कर लिया। मांगेराम ने एसपी से शिकायत देते हुए सीआईए स्टाफ और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूछताछ के लिए बुलाया, फिर सकुशल भेज दिया रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने मांगेराम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया। सुमेर सिंह ने कहा कि हमने युवक को एक केस में सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया था। सरपंच की मौजूदगी में ही उसे बुलाया गया था। पूछताछ करने के बाद उसे सहकुशल भेज भी दिया। ये वह खुद लिखकर भी देकर गया है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भिवानी में युवक ने किया सुसाइड:रात को घर से ड्यूटी के लिए निकला था, धर्मशाला में बड़ के पेड़ से लगाया फंदा
भिवानी में युवक ने किया सुसाइड:रात को घर से ड्यूटी के लिए निकला था, धर्मशाला में बड़ के पेड़ से लगाया फंदा हरियाणा के भिवानी जिला में गांव बापोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के तोशाम रोड़ स्थित एक धर्मशाला में बड़ के पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भिवानी सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बीटीएम मिल में करता था काम सदर थाना पुलिस जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि गांव बापोड़ा निवासी नवीन भिवानी स्थिति बीटीएम मिल में डयूटी करता था। बीती रात वह घर से डयूटी के लिए निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। परिवार के लोग उसे तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। काफी तलाश करने के बाद सोमवार सुबह नवीन के परिजनों को सूचना मिली, कि नवीन ने गांव स्थित धर्मशाला में एक बड़ के पेड़ से फांसी लगा रखी है। पुलिस ने परिजनों के हवाले किया शव उन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, तो नवीन मृत अवस्था में बड़ के पेड़ से लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पिता राजबीर के बयान पर इत्फ़ाकिया मौत की कार्रवाई कर दी है। मृतक के पिता ने कहा कि उनके परिवार में नवीन ही काम करने वाला था। परिवार उस पर ही आश्रित था।
करनाल में महिला के साथ स्नेचिंग:सोने की चेन लेकर आरोपी हुआ फरार, मंदिर से पूजा कर लौट रही थी घर
करनाल में महिला के साथ स्नेचिंग:सोने की चेन लेकर आरोपी हुआ फरार, मंदिर से पूजा कर लौट रही थी घर हरियाणा के करनाल में सदर बाजार इलाके में दो युवकों ने स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। आरोपी महिला को झांसा देकेर चैन छीनकर फरार हो गए। महिला मंदिर से पूजा करके घर लौट रही थी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगें। मंदिर से लौटते वक्त झांसे में फंसी महिला- करनाल के सदर बाजार में रहने वाली कान्ता रानी कल शाम को वह अपने घर से रघुनाथ मंदिर गई थी। वहां पर उसने पूजा की और उसके बाद मंदिर से घर लौट रही थी। कांता ने बताया कि पेहवा डेयरी के पास पहुंचते ही दो युवक अचानक उसके पास आए और कहने लगे कि उसके परिवार पर संकट है और उसकी चैन से उसे बचाया जा सकता है। युवकों के कहने पर उसने अपनी चेन उतारकर अपनी मुठ्ठी में पकड़ ली। तभी युवकों ने चालाकी से उसकी चैन अपने कब्जे में ले ली और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस जुटी तलाश में वारदात के बाद महिला सदर बाजार चौकी पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी और आसपास के इलाके की जांच में जुट गई। CCTV फुटेज में नजर आई संदिग्ध गतिविधि पुलिस ने मामले की जांच के तहत घटना स्थल और आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जांच में पाया गया कि कान्ता रानी ने खुद ही ठगों के कहने पर अपनी चेन उतारकर उन्हें दे दी थी। आरोपियों ने बहला-फुसलाकर महिला से ठगी की और चैन लेकर भाग गए। पुलिस का मानना है कि आरोपी पहले से इस तरह की घटनाओं में संलिप्त हो सकते हैं। जांच अधिकारी राजा राम ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रेवाड़ी में युवक को गोली मारने वाले गिरफ्तार:घर जाकर छत पर लेकर गया आरोपी, फिर की फायरिंग; मामूली कहासुनी पर हुई वारदात
रेवाड़ी में युवक को गोली मारने वाले गिरफ्तार:घर जाकर छत पर लेकर गया आरोपी, फिर की फायरिंग; मामूली कहासुनी पर हुई वारदात हरियाणा के रेवाड़ी में युवक के घर में घुसकर गोली मारने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को अपराध जांच एजेंसी (सीआईए-1) ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शहर के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी विक्की और गांव भाखली निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है। नवीन ने ही आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराया था। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्तौल भी बरामद कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी एक महिला ने शहर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके अनुसार उसकी मां ने उसके मामा के लड़के नीतीश को गोद लिया हुआ है। 21 जून की रात करीब 9 बजे उसका भाई नीतीश घर पर था। उसी समय मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी विक्की उनके घर आया और अपने भाई नीतीश को छत पर ले गया। इसी दौरान आरोपियों ने छत पर अपने भाई नीतीश को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भागे गोली की आवाज सुनकर वो ऊपर गए तो नीतीश खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जबकि आरोपी विक्की अपनी बाइक लेकर मौके से भाग गया। उसके भाई का उपचार के लिए गंभीर हालत में गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। जांच के बाद अपराध शाखा-I की टीम ने दो आरोपी मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी विक्की व गांव भाखली निवासी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली कहासुनी के बाद मारी गोली पुलिस ने आरोपी विक्की के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक देशी पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया कि वारदात की रात को उसकी मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी नीतीश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर उसने नीतीश को गोली मार दी। वारदात में प्रयोग की गई देशी पिस्टल वह अपने साथी गांव भाखली निवासी नवीन कुमार से लेकर आया था।