रोपड़ के स्कूलों में छुट्टी घोषित:13 स्कूलों में भरा बारिश का पानी, प्रशासन ने लिया फैसला, कंट्रोल रूम गठित

रोपड़ के स्कूलों में छुट्टी घोषित:13 स्कूलों में भरा बारिश का पानी, प्रशासन ने लिया फैसला, कंट्रोल रूम गठित

पंजाब और हिमाचल में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिला रोपड़ के ब्लॉक नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के 13 स्कूलों में पानी भर गया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने आज सोमवार को उक्त स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी है। इन स्कूलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल भल्लड़ी, नानग्रां, खाबड़ा, खेड़ा कमलोट, भैणी, अमरपुर बेला, ब्रह्मपुर, लोअर और महिलवां के साथ सरकारी मिडल स्कूल महिलवां, खानपुर, सरकारी हाई स्कूल कुलग्रां, दसग्राई और सरकारी सीनियर स्कूल सुखसाल शामिल है। बिना मंजूरी से स्टेशन से नहीं छोडे़ंगे अधिकारी इलाके में हो रही तेज बारिश कि के बाद जिला प्रशासन ने तय किया कोई भी अधिकारी बिना मंजूरी से छुट्टी नहीं लेगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा। वहीं, लोगों को सलाह दी है कि अगर उनके पास से कोई नदी या नहर बहती है, तो उसके पास जाने से परहेज करे। साथ ही नदी व नहर के किनारे जाकर किसी तरह की वीडियो आदि न बनाए। बारिश के समय कोशिश करे घरों से न निकले। कंट्रोल रूम के लिए नंबर जारी बरसात को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने स्पेशल हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। जहां पर बाढ़ संबंधी सूचना या शिकायत दी जा सकती है। इसके लिए लोगों को फोन नंबर 01881-292711 या 01881-221157 पर संपर्क करना होगा। पंजाब और हिमाचल में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिला रोपड़ के ब्लॉक नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के 13 स्कूलों में पानी भर गया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने आज सोमवार को उक्त स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी है। इन स्कूलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल भल्लड़ी, नानग्रां, खाबड़ा, खेड़ा कमलोट, भैणी, अमरपुर बेला, ब्रह्मपुर, लोअर और महिलवां के साथ सरकारी मिडल स्कूल महिलवां, खानपुर, सरकारी हाई स्कूल कुलग्रां, दसग्राई और सरकारी सीनियर स्कूल सुखसाल शामिल है। बिना मंजूरी से स्टेशन से नहीं छोडे़ंगे अधिकारी इलाके में हो रही तेज बारिश कि के बाद जिला प्रशासन ने तय किया कोई भी अधिकारी बिना मंजूरी से छुट्टी नहीं लेगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा। वहीं, लोगों को सलाह दी है कि अगर उनके पास से कोई नदी या नहर बहती है, तो उसके पास जाने से परहेज करे। साथ ही नदी व नहर के किनारे जाकर किसी तरह की वीडियो आदि न बनाए। बारिश के समय कोशिश करे घरों से न निकले। कंट्रोल रूम के लिए नंबर जारी बरसात को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने स्पेशल हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। जहां पर बाढ़ संबंधी सूचना या शिकायत दी जा सकती है। इसके लिए लोगों को फोन नंबर 01881-292711 या 01881-221157 पर संपर्क करना होगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर