हरियाणा के रोहतक में 3 बंगाली कारीगर सुनारों का सोना व कैश लेकर फरार हो गए। सुनारों ने जेवर बनाने के लिए करीब 60 लाख रुपए कीमत का सोना इनको दिया था। वारदात के बाद से सुनारों में हड़कंप मचा है। उन्होंने सिटी थाने में कारीगरों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन व सर्राफा व्यापारी हेमंत बख्शी ने बताया कि करीब 10 से 12 दुकानदारों ने ज्वैलरी बनाने के लिए 600 ग्राम सोना कारीगरों को दिया हुआ था। कारीगर सोना व ढाई लाख रुपए कैश लेकर पिछले सप्ताह भर से फरार है। ऐसे में व्यापारियों को 60 से 65 लाख का नुकसान हुआ है। कारीगरों में ये लोग शामिल
हेमंत बख्शी ने बताया कि व्यापारियों ने जिन कारीगरों को ज्वैलरी बनने के लिए सोना दिया था, उनमें एसके सुमन, अमीमुन मलिक व मुनीरूल मलिक शामिल है। तीनों आरोपी बंगाल के रहने वाले है, जिनकी एक सप्ताह से दुकान बंद है। व्यापारियों ने जांच की तो पता चला कि आरोपी शहर छोड़कर फरार है। 10 से 12 व्यापारी पहुंचे सिटी थाने
सिटी थाने पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि अक्सर कारीगरों को ज्वैलरी बनाने के लिए सोना दिया जाता है, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कारीगर उनका सोना लेकर फरार हो जाएंगे। पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू करे। हरियाणा के रोहतक में 3 बंगाली कारीगर सुनारों का सोना व कैश लेकर फरार हो गए। सुनारों ने जेवर बनाने के लिए करीब 60 लाख रुपए कीमत का सोना इनको दिया था। वारदात के बाद से सुनारों में हड़कंप मचा है। उन्होंने सिटी थाने में कारीगरों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन व सर्राफा व्यापारी हेमंत बख्शी ने बताया कि करीब 10 से 12 दुकानदारों ने ज्वैलरी बनाने के लिए 600 ग्राम सोना कारीगरों को दिया हुआ था। कारीगर सोना व ढाई लाख रुपए कैश लेकर पिछले सप्ताह भर से फरार है। ऐसे में व्यापारियों को 60 से 65 लाख का नुकसान हुआ है। कारीगरों में ये लोग शामिल
हेमंत बख्शी ने बताया कि व्यापारियों ने जिन कारीगरों को ज्वैलरी बनने के लिए सोना दिया था, उनमें एसके सुमन, अमीमुन मलिक व मुनीरूल मलिक शामिल है। तीनों आरोपी बंगाल के रहने वाले है, जिनकी एक सप्ताह से दुकान बंद है। व्यापारियों ने जांच की तो पता चला कि आरोपी शहर छोड़कर फरार है। 10 से 12 व्यापारी पहुंचे सिटी थाने
सिटी थाने पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि अक्सर कारीगरों को ज्वैलरी बनाने के लिए सोना दिया जाता है, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कारीगर उनका सोना लेकर फरार हो जाएंगे। पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू करे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![रोहतक में कारीगर 60 लाख का सोना लेकर फरार:सुनारों ने आभूषण बनाने को दिया था; ज्वेलर्स बोले- 600 ग्राम गोल्ड था](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/whatsappvideo2025-02-11at084100-ezgifcom-resize_1739243734.gif)