रोहतक में खेत के कुएं में मिला किसान का शव:4 जनवरी से लापता था, बहन ने हत्या की जताई आशंका

रोहतक में खेत के कुएं में मिला किसान का शव:4 जनवरी से लापता था, बहन ने हत्या की जताई आशंका

हरियाणा के रोहतक जिले के थाना लाखनमाजरा क्षेत्र के नांदल गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के 50 वर्षीय किसान ओमप्रकाश का शव उसके अपने ही खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ है। मृतक 4 जनवरी से लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। मजदूरों को कुएं से आ रही थी बदबू जानकारी के अनुसार सोमवार को खेत में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को कुएं से आ रही बदबू का एहसास हुआ। जब उन्होंने कुएं में देखा तो शव तैरता हुआ मिला। मजदूरों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब मृतक की बहन शांति देवी ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि भाई के लापता होने पर उन्होंने पुलिस को संभावित आरोपियों के नाम बताए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनके भाई की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मामले में पहले से ही गुमशुदगी का केस दर्ज है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के रोहतक जिले के थाना लाखनमाजरा क्षेत्र के नांदल गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के 50 वर्षीय किसान ओमप्रकाश का शव उसके अपने ही खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ है। मृतक 4 जनवरी से लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। मजदूरों को कुएं से आ रही थी बदबू जानकारी के अनुसार सोमवार को खेत में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को कुएं से आ रही बदबू का एहसास हुआ। जब उन्होंने कुएं में देखा तो शव तैरता हुआ मिला। मजदूरों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब मृतक की बहन शांति देवी ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि भाई के लापता होने पर उन्होंने पुलिस को संभावित आरोपियों के नाम बताए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनके भाई की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मामले में पहले से ही गुमशुदगी का केस दर्ज है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर