रोहतक में गांव पहरावर गौशाला पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी जमीन पूरी तरह से खो चुकी है और अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा। रॉबर्ट वाड्रा मामले में सरकार का कोई लेना देना नहीं है और इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जो प्रदर्शन किया, उससे साफ है कि कांग्रेस को कानून में विश्वास नहीं है। मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर सरकार पर बेवजह दोषा रोपण कर रही है, जबकि रॉबर्ट वाड्रा मामला कानूनी प्रक्रिया के तहत चल रहा है। इसमें केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस बौखला चुकी है, क्योंकि वह देश में अपनी जमीन खो चुकी है। कांग्रेस के पास सिवाय आरोप लगाने के कुछ नहीं बचा। पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में बनी थी कमेटी मंत्री अरविंद शर्मा ने देश में एक साथ चुनाव को लेकर कहा कि 1980 में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एक देश, एक चुनाव की बात कही थी, जबकि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इसी विषय को लेकर एक कमेटी बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश का 140 करोड़ जनमानस देश में एक साथ चुनाव चाहता है, इससे देश में विकास का रास्ता खुलेगा। पश्चिम बंगाल पर सरकार की नजर
मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधित बिल संसद में पास होने के बाद पश्चिम बंगाल में फैली व्यापक हिंसा चिंताजनक है। पश्चिम बंगाल के हालात पर सरकार की पैनी नजर है, जहां तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की बात है, तो सरकार को इस बारे में बहुत सारी रिपोर्ट प्राप्त हो रहीं हैं। इस बारे में केंद्र सरकार निर्णय करेगी। विपक्ष के बहकावे में न आए जनता
अरविंद शर्मा ने कहा कि मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है और सरकार ने अनाज की खरीद व मंडियों में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की बड़े पैमाने पर व्यवस्था की है। सरकार किसान का एक-एक दाना खरीदेगी, किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसान विपक्ष के बहकावे न आएं, क्योंकि विपक्ष का काम केवल कमी निकालना रह गया है। गाय की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि गाय की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है। एक समय ऐसा था जब पूरे प्रदेश की गौशालाओं के लिए केवल 2 करोड़ रुपए की सहायता दी जाती थी, जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए कर दिया, जो एक ऐतिहासिक कार्य है। पहरावर की जमीन पर जल्द होगा काम शुरू शर्मा ने कहा कि पहरावर की जमीन को लेकर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई है और इस जमीन पर प्रोजेक्ट को लेकर योजना बनाई जाएगी। एक इंच जमीन भी वेस्ट नहीं होने दी जाएगी। उनका प्रयास है कि संस्था की जमीन पर जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। रोहतक में गांव पहरावर गौशाला पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी जमीन पूरी तरह से खो चुकी है और अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा। रॉबर्ट वाड्रा मामले में सरकार का कोई लेना देना नहीं है और इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जो प्रदर्शन किया, उससे साफ है कि कांग्रेस को कानून में विश्वास नहीं है। मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर सरकार पर बेवजह दोषा रोपण कर रही है, जबकि रॉबर्ट वाड्रा मामला कानूनी प्रक्रिया के तहत चल रहा है। इसमें केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस बौखला चुकी है, क्योंकि वह देश में अपनी जमीन खो चुकी है। कांग्रेस के पास सिवाय आरोप लगाने के कुछ नहीं बचा। पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में बनी थी कमेटी मंत्री अरविंद शर्मा ने देश में एक साथ चुनाव को लेकर कहा कि 1980 में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एक देश, एक चुनाव की बात कही थी, जबकि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इसी विषय को लेकर एक कमेटी बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश का 140 करोड़ जनमानस देश में एक साथ चुनाव चाहता है, इससे देश में विकास का रास्ता खुलेगा। पश्चिम बंगाल पर सरकार की नजर
मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधित बिल संसद में पास होने के बाद पश्चिम बंगाल में फैली व्यापक हिंसा चिंताजनक है। पश्चिम बंगाल के हालात पर सरकार की पैनी नजर है, जहां तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की बात है, तो सरकार को इस बारे में बहुत सारी रिपोर्ट प्राप्त हो रहीं हैं। इस बारे में केंद्र सरकार निर्णय करेगी। विपक्ष के बहकावे में न आए जनता
अरविंद शर्मा ने कहा कि मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है और सरकार ने अनाज की खरीद व मंडियों में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की बड़े पैमाने पर व्यवस्था की है। सरकार किसान का एक-एक दाना खरीदेगी, किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसान विपक्ष के बहकावे न आएं, क्योंकि विपक्ष का काम केवल कमी निकालना रह गया है। गाय की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि गाय की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है। एक समय ऐसा था जब पूरे प्रदेश की गौशालाओं के लिए केवल 2 करोड़ रुपए की सहायता दी जाती थी, जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए कर दिया, जो एक ऐतिहासिक कार्य है। पहरावर की जमीन पर जल्द होगा काम शुरू शर्मा ने कहा कि पहरावर की जमीन को लेकर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई है और इस जमीन पर प्रोजेक्ट को लेकर योजना बनाई जाएगी। एक इंच जमीन भी वेस्ट नहीं होने दी जाएगी। उनका प्रयास है कि संस्था की जमीन पर जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
