रोहतक में रात को शादियां न करने का निर्णय:महापुरुष स्मृति परिषद की मीटिंग, शहीद की पत्नी को वीर-वीरांगना कहकर पुकारा जाएगा

रोहतक में रात को शादियां न करने का निर्णय:महापुरुष स्मृति परिषद की मीटिंग, शहीद की पत्नी को वीर-वीरांगना कहकर पुकारा जाएगा

रोहतक में महापुरुष स्मृति परिषद की बैठक में रात के समय शादी व पार्टियां न करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत-पाक युद्ध के बीच सीजफायर का स्वागत किया। परिषद के सदस्यों ने देशसेवा के लिए समर्पित होने का आह्वान भी किया। बैठक के दौरान स्मृति परिषद के सदस्यों ने दो प्रस्ताव पारित किए, जिसमें विवाह, जन्मदिन सहित सभी तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों को शाम होने के बाद रात के अंधेरे में आयोजित नहीं किया जाएगा। समाज में मान सम्मान बढ़ाने के लिए शहीद बलिदानी की पत्नी को भविष्य में विधवा या वीर वधु की जगह वीर वीरांगना शब्दों से बोला किया जाएगा। देशसेवा के लिए रिटायर्ड कर्मचारी हाजिर
बैठक में निर्णय लिया कि राष्ट्र के लिए अपनी भागेदारी प्रस्तुत करते हुए सभी रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिक सेवा के लिए हाजिर रहेंगे। जसबीर सिंह मलिक ने दोनों देशों द्वारा युद्धविराम (सीजफायर) पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि मिशन सिंदूर के जरिए आतंकियों व उनके ठिकानों का खात्मा कर पाकिस्तान को सबक सिखा कर पहलगाम का बदला लिया गया। भारतीय सेना की युद्ध प्रवीणता कितनी आधुनिक व श्रेष्ठ है, इसका भी दुनिया को पता चल गया। बच्चों को पहले से करें मानसिक तौर पर तैयार
बैठक में प्रोमिला फोगाट ने कहा कि अपने बच्चों को भयमुक्त मानसिक रूप से तैयार करें। दूरदर्शन के पूर्व निदेशक धर्मपाल सिंह मलिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और सेना से जुड़ी कोई भी सामग्री सार्वजनिक न करें। सूरजमल मलिक ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा भरा है, वे प्रशासन को आपात स्थिति में कार्य करने वालों की सूची देंगे। भारतीय सेना हर दुश्मन का सामना करने में सक्षम
रिटायर्ड कर्नल डीएस दांगी ने कहा कि भारतीय सेना दुश्मन का हर तरह से सामना करने में सक्षम है। भारत की सेना दुनिया की नंबर वन सेना है। जसबीर सिंह मलिक ने बताया कि हरियाणा में इस तरह के जागरूक कार्यक्रम महापुरुष स्मृति परिषद आयोजित करती रहेगी, ताकि पूरे समाज को एकजुट किया जा सके। रोहतक में महापुरुष स्मृति परिषद की बैठक में रात के समय शादी व पार्टियां न करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत-पाक युद्ध के बीच सीजफायर का स्वागत किया। परिषद के सदस्यों ने देशसेवा के लिए समर्पित होने का आह्वान भी किया। बैठक के दौरान स्मृति परिषद के सदस्यों ने दो प्रस्ताव पारित किए, जिसमें विवाह, जन्मदिन सहित सभी तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों को शाम होने के बाद रात के अंधेरे में आयोजित नहीं किया जाएगा। समाज में मान सम्मान बढ़ाने के लिए शहीद बलिदानी की पत्नी को भविष्य में विधवा या वीर वधु की जगह वीर वीरांगना शब्दों से बोला किया जाएगा। देशसेवा के लिए रिटायर्ड कर्मचारी हाजिर
बैठक में निर्णय लिया कि राष्ट्र के लिए अपनी भागेदारी प्रस्तुत करते हुए सभी रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिक सेवा के लिए हाजिर रहेंगे। जसबीर सिंह मलिक ने दोनों देशों द्वारा युद्धविराम (सीजफायर) पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि मिशन सिंदूर के जरिए आतंकियों व उनके ठिकानों का खात्मा कर पाकिस्तान को सबक सिखा कर पहलगाम का बदला लिया गया। भारतीय सेना की युद्ध प्रवीणता कितनी आधुनिक व श्रेष्ठ है, इसका भी दुनिया को पता चल गया। बच्चों को पहले से करें मानसिक तौर पर तैयार
बैठक में प्रोमिला फोगाट ने कहा कि अपने बच्चों को भयमुक्त मानसिक रूप से तैयार करें। दूरदर्शन के पूर्व निदेशक धर्मपाल सिंह मलिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और सेना से जुड़ी कोई भी सामग्री सार्वजनिक न करें। सूरजमल मलिक ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा भरा है, वे प्रशासन को आपात स्थिति में कार्य करने वालों की सूची देंगे। भारतीय सेना हर दुश्मन का सामना करने में सक्षम
रिटायर्ड कर्नल डीएस दांगी ने कहा कि भारतीय सेना दुश्मन का हर तरह से सामना करने में सक्षम है। भारत की सेना दुनिया की नंबर वन सेना है। जसबीर सिंह मलिक ने बताया कि हरियाणा में इस तरह के जागरूक कार्यक्रम महापुरुष स्मृति परिषद आयोजित करती रहेगी, ताकि पूरे समाज को एकजुट किया जा सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर