रोहतक में 33-केवी लाइन की केबल चोरी:6 घंटे बाधित रही बिजली, आरोपी को भी करंट लगने की आशंका, चलती सप्लाई में वारदात

रोहतक में 33-केवी लाइन की केबल चोरी:6 घंटे बाधित रही बिजली, आरोपी को भी करंट लगने की आशंका, चलती सप्लाई में वारदात

रोहतक के सांपला में रविवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच बिजली विभाग की 33 केवी फीडर केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। जब चलती केबल को काटने का प्रयास किया गया तो उसमें फाल्ट आ गया, जिसकी सूचना बिजली निगम को मिली। फाल्ट के कारण पूरे सांपला शहर, नया बांस गांव, लाइनपार व औद्योगिक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब 6 घंटे तक बाधित रही। इसका पता चलने पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट को ठीक करना शुरू किया। सांपला सब डिवीजन के SDO जोगेंद्र मोर ने सांपला थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि 14 जुलाई की रात को लगभग डेढ़ से 2 बजे के बीच में बिजली की केबल चोरी का मामला सामने आया है। रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर 132 केवी आसंडा पावर हाउस से 33 केवी सांपला फीडर की ब्रेकडाउन की खबर सांपला स्टाफ को मिली। इसके बाद पाया कि परशुराम भवन के पास दिल्ली-रोहतक रोड पर चोरों द्वारा करीब 15 मीटर की 33केवी की केबल चोरी की गई है। सांपला, नया बांस व लाइनपार एरिया की बिजली बाधित
इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ जोगेंद्र मोर मौके पर पहुंचे और जांच की। यहां से 15 मीटर की केबल चोरी हो रखी थी। एक चालू 33केवी लाइन की केबल पर ब्लेड से काटने की कोशिश की गई है। जिसकी वजह से लाइन में फाल्ट हो गया और लाइन ब्रेकडाउन हो गई। जिसके कारण पूरा सांपला, नया बांस, लाइनपार की सप्लाई बाधित रही। वहीं फाल्ट के कारण चोरी करने वाला व्यक्ति के भी झुलसने की आशंका है। आरोपी चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए। बिजली सप्लाई की चलती लाइन काटने पर फाल्ट
बिजली निगम द्वारा सांपला फीडर की दिल्ली रोहतक हाईवे के नीचे से 5 केबल गुजरी हुई है। जिनमें से 3 केबल में से सप्लाई चालू रहती है। वहीं आपातकालीन स्थिति के लिए 2 लाइन स्पेयर में रखी हुई हैं। आरोपी चोर ने इस केबल को काटने का प्रयास किया। पहली केबल काटी उसमें से बिजली की सप्लाई नहीं थी। लेकिन दूसरी केबल काटी तो उसमें से सप्लाई थी। इसलिए फाल्ट के कारण ब्लेड भी टूट गई, जिसके टूकड़े मौके पर मिले हैं। अनुमान यह भी है कि आरोपी को भी करंट लगा होगा। रोहतक के सांपला में रविवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच बिजली विभाग की 33 केवी फीडर केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। जब चलती केबल को काटने का प्रयास किया गया तो उसमें फाल्ट आ गया, जिसकी सूचना बिजली निगम को मिली। फाल्ट के कारण पूरे सांपला शहर, नया बांस गांव, लाइनपार व औद्योगिक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब 6 घंटे तक बाधित रही। इसका पता चलने पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट को ठीक करना शुरू किया। सांपला सब डिवीजन के SDO जोगेंद्र मोर ने सांपला थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि 14 जुलाई की रात को लगभग डेढ़ से 2 बजे के बीच में बिजली की केबल चोरी का मामला सामने आया है। रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर 132 केवी आसंडा पावर हाउस से 33 केवी सांपला फीडर की ब्रेकडाउन की खबर सांपला स्टाफ को मिली। इसके बाद पाया कि परशुराम भवन के पास दिल्ली-रोहतक रोड पर चोरों द्वारा करीब 15 मीटर की 33केवी की केबल चोरी की गई है। सांपला, नया बांस व लाइनपार एरिया की बिजली बाधित
इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ जोगेंद्र मोर मौके पर पहुंचे और जांच की। यहां से 15 मीटर की केबल चोरी हो रखी थी। एक चालू 33केवी लाइन की केबल पर ब्लेड से काटने की कोशिश की गई है। जिसकी वजह से लाइन में फाल्ट हो गया और लाइन ब्रेकडाउन हो गई। जिसके कारण पूरा सांपला, नया बांस, लाइनपार की सप्लाई बाधित रही। वहीं फाल्ट के कारण चोरी करने वाला व्यक्ति के भी झुलसने की आशंका है। आरोपी चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए। बिजली सप्लाई की चलती लाइन काटने पर फाल्ट
बिजली निगम द्वारा सांपला फीडर की दिल्ली रोहतक हाईवे के नीचे से 5 केबल गुजरी हुई है। जिनमें से 3 केबल में से सप्लाई चालू रहती है। वहीं आपातकालीन स्थिति के लिए 2 लाइन स्पेयर में रखी हुई हैं। आरोपी चोर ने इस केबल को काटने का प्रयास किया। पहली केबल काटी उसमें से बिजली की सप्लाई नहीं थी। लेकिन दूसरी केबल काटी तो उसमें से सप्लाई थी। इसलिए फाल्ट के कारण ब्लेड भी टूट गई, जिसके टूकड़े मौके पर मिले हैं। अनुमान यह भी है कि आरोपी को भी करंट लगा होगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर