<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Rohini Blast:</strong> दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कई गाड़ियां और इमारतों को नुकसान पहुंचा था. इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस, एटीएस, एनएसजी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं. इसी क्रम में अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी का रहने वाला एक शख्स ब्लास्ट वाले दिन अपने डॉग के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. उस दौरान वो CRPF की दीवार के पास सिगरेट पी रहा था. जैसे ही उसकी सिगरेट खत्म हुई, वो उसे बिना बुझाए दीवार के पास फेंक कर निकल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शख्स के जाने के थोड़ी देर बाद वहां धमाका हो गया. दरअसल, सूत्रों की मानें तो वहां एक बोरे में कुछ व्हाइट पाउडर पड़ा था और ऐसी आशंका जताई रहा है कि सिगरेट के कारण उसमें आग लग गई, जिससे ब्लास्ट हुआ. हालांकि, पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी FSL की रिपोर्ट आना बाकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी ब्लास्ट में अब तक टेरर एंगल नहीं </strong><br />वहीं, अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार वो पाउडर वहां कैसे आया और किसने रखा? और पाउडर के रूप में वह केमिकल था क्या? इन सभी जांचों की रिपोर्ट आनी भी अभी बाकी है. हालांकि, सूत्रों की अनुसार, अभी तक की जांच में इस ब्लास्ट में कोई टेरर एंगल सामने नहीं आया है. एक टीम इसी ब्लास्ट की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बैन के बावजूद दिल्ली में हुई आतिशबाजी का असर, दिवाली की रात कई जगह AQI पहुंचा 999! ज्यादातर लोग बीमार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-aqi-filed-999-night-of-diwali-ncr-people-facing-health-problem-dpcc-ban-2815028″ target=”_blank” rel=”noopener”>बैन के बावजूद दिल्ली में हुई आतिशबाजी का असर, दिवाली की रात कई जगह AQI पहुंचा 999! ज्यादातर लोग बीमार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Rohini Blast:</strong> दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कई गाड़ियां और इमारतों को नुकसान पहुंचा था. इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस, एटीएस, एनएसजी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं. इसी क्रम में अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी का रहने वाला एक शख्स ब्लास्ट वाले दिन अपने डॉग के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. उस दौरान वो CRPF की दीवार के पास सिगरेट पी रहा था. जैसे ही उसकी सिगरेट खत्म हुई, वो उसे बिना बुझाए दीवार के पास फेंक कर निकल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शख्स के जाने के थोड़ी देर बाद वहां धमाका हो गया. दरअसल, सूत्रों की मानें तो वहां एक बोरे में कुछ व्हाइट पाउडर पड़ा था और ऐसी आशंका जताई रहा है कि सिगरेट के कारण उसमें आग लग गई, जिससे ब्लास्ट हुआ. हालांकि, पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी FSL की रिपोर्ट आना बाकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी ब्लास्ट में अब तक टेरर एंगल नहीं </strong><br />वहीं, अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार वो पाउडर वहां कैसे आया और किसने रखा? और पाउडर के रूप में वह केमिकल था क्या? इन सभी जांचों की रिपोर्ट आनी भी अभी बाकी है. हालांकि, सूत्रों की अनुसार, अभी तक की जांच में इस ब्लास्ट में कोई टेरर एंगल सामने नहीं आया है. एक टीम इसी ब्लास्ट की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बैन के बावजूद दिल्ली में हुई आतिशबाजी का असर, दिवाली की रात कई जगह AQI पहुंचा 999! ज्यादातर लोग बीमार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-aqi-filed-999-night-of-diwali-ncr-people-facing-health-problem-dpcc-ban-2815028″ target=”_blank” rel=”noopener”>बैन के बावजूद दिल्ली में हुई आतिशबाजी का असर, दिवाली की रात कई जगह AQI पहुंचा 999! ज्यादातर लोग बीमार</a></strong></p> दिल्ली NCR Watch: उज्जैन के गांव में दिवाली के दूसरे दिन होता है ‘मौत का खेल’, गायों के पैरों तले खुद को रौंदवाते हैं लोग