लंदन से बागपत पहुंचा परिवार, फोटो देखकर ढूंढा जन्म स्थान, नहीं मिला तो हुए भावुक

लंदन से बागपत पहुंचा परिवार, फोटो देखकर ढूंढा जन्म स्थान, नहीं मिला तो हुए भावुक

<p style=”text-align: justify;”><strong>Baghpat News:</strong> भारत भ्रमण पर आया लंदन का एक परिवार बागपत के बड़ौत शहर में पहुंच गया और 60 साल पुराने फोटो के आधार पर अपना जन्मस्थान गिरिजाघर देखा, लेकिन गिरिजाघर के स्थान पर उन्हें मकान और दुकान बने हुए मिले, जिन्हें देखकर परिवार के सदस्य भावुक हो गए. परिवार के साथ आयी एक महिला ने बताया कि परिवार के कई सदस्यों का जन्म वर्ष 1940 व 1960 के बीच इसी गिरिजाघर में हुआ था, जहां अब मकान व दुकान बने हुए हैं. लोगों की भीड़ से घिरता देख परिवार के सदस्य दिल्ली लौट गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आजकल लंदन का एक परिवार भारत भ्रमण पर आया हुआ है, जिनमें एक महिला, दो युवती, दो युवक और एक चार-पांच महीने का मासूम बच्चा है. परिवार के सदस्य टूर गाइड के साथ सोमवार शाम बागपत के बड़ौत शहर में पहुंचे और अपने साथ लेकर आए 60 साल पुराने फोटो के आधार पर अपना जन्म स्थान गिरिजाघर ढूंढने का प्रयास किया. परिवार के सदस्यों को मौके पर जन्मस्थान नहीं मिला बल्कि वहां मकान और दुकान बने हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला ने बताया कि वर्ष 1940 व 1960 के बीच उनका परिवार यहीं पर गिरिजाघर में रहा करता था और कई सदस्यों का जन्म भी यहीं पर हुआ है. परिवार के सदस्यों के साथ एक महिला अपने साथ 60 साल पुराना एक फोटो भी लिए थे, जिसमें एक छोटी बच्ची कुर्सी पर बैठे अपने परिवार के किसी बुजुर्ग के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. इस फोटो को महिला बड़ौत के बिनौली रोड पर गिरिजाघर का होना बता रही थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>1960 तक गिरजाघर में रहा करता था परिवार</strong><br />महिला ने टूर गाइड के माध्यम से लोगों को जानकारी दी कि वर्ष 1940 से 60 तक उनका परिवार यही पर गिरिजाघर में रहा करता था और परिवार के कई सदस्यों का जन्म स्थान यही हुआ है. परिवार के सदस्यों को जब जन्मस्थान नहीं मिले तो वह फोटो देखकर भावुक हो गए. उन्होंने लोगों से कहा कि अच्छा लगता कि उन्हें अपना जन्मस्थान देखने को मिला. इसी बीच लोगों की बढ़ती भीड़ देखकर परिवार गाड़ी में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया. इस दौरान परिवार के सदस्यों और टूर गाइड ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. बस इतना बताया कि वह लंदन से भारत आए थे और अपना जन्म स्थान देखना चाहते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-news-police-officer-got-angry-at-the-owner-of-kashi-chaat-bhandar-ann-2867264″><strong>Varanasi News: काशी चाट भंडार के मालिक पर जब भड़के पुलिस अधिकारी, कहा- आप होंगे जिम्मेदार…</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Baghpat News:</strong> भारत भ्रमण पर आया लंदन का एक परिवार बागपत के बड़ौत शहर में पहुंच गया और 60 साल पुराने फोटो के आधार पर अपना जन्मस्थान गिरिजाघर देखा, लेकिन गिरिजाघर के स्थान पर उन्हें मकान और दुकान बने हुए मिले, जिन्हें देखकर परिवार के सदस्य भावुक हो गए. परिवार के साथ आयी एक महिला ने बताया कि परिवार के कई सदस्यों का जन्म वर्ष 1940 व 1960 के बीच इसी गिरिजाघर में हुआ था, जहां अब मकान व दुकान बने हुए हैं. लोगों की भीड़ से घिरता देख परिवार के सदस्य दिल्ली लौट गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आजकल लंदन का एक परिवार भारत भ्रमण पर आया हुआ है, जिनमें एक महिला, दो युवती, दो युवक और एक चार-पांच महीने का मासूम बच्चा है. परिवार के सदस्य टूर गाइड के साथ सोमवार शाम बागपत के बड़ौत शहर में पहुंचे और अपने साथ लेकर आए 60 साल पुराने फोटो के आधार पर अपना जन्म स्थान गिरिजाघर ढूंढने का प्रयास किया. परिवार के सदस्यों को मौके पर जन्मस्थान नहीं मिला बल्कि वहां मकान और दुकान बने हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला ने बताया कि वर्ष 1940 व 1960 के बीच उनका परिवार यहीं पर गिरिजाघर में रहा करता था और कई सदस्यों का जन्म भी यहीं पर हुआ है. परिवार के सदस्यों के साथ एक महिला अपने साथ 60 साल पुराना एक फोटो भी लिए थे, जिसमें एक छोटी बच्ची कुर्सी पर बैठे अपने परिवार के किसी बुजुर्ग के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. इस फोटो को महिला बड़ौत के बिनौली रोड पर गिरिजाघर का होना बता रही थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>1960 तक गिरजाघर में रहा करता था परिवार</strong><br />महिला ने टूर गाइड के माध्यम से लोगों को जानकारी दी कि वर्ष 1940 से 60 तक उनका परिवार यही पर गिरिजाघर में रहा करता था और परिवार के कई सदस्यों का जन्म स्थान यही हुआ है. परिवार के सदस्यों को जब जन्मस्थान नहीं मिले तो वह फोटो देखकर भावुक हो गए. उन्होंने लोगों से कहा कि अच्छा लगता कि उन्हें अपना जन्मस्थान देखने को मिला. इसी बीच लोगों की बढ़ती भीड़ देखकर परिवार गाड़ी में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया. इस दौरान परिवार के सदस्यों और टूर गाइड ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. बस इतना बताया कि वह लंदन से भारत आए थे और अपना जन्म स्थान देखना चाहते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-news-police-officer-got-angry-at-the-owner-of-kashi-chaat-bhandar-ann-2867264″><strong>Varanasi News: काशी चाट भंडार के मालिक पर जब भड़के पुलिस अधिकारी, कहा- आप होंगे जिम्मेदार…</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Chunav 2025: ‘दिल्ली में अगर किसी ने…’, CM आतिशी का अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा