<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध 83 अपार्टमेंट को गिराने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने नाप जोख शुरू कर दिया है. जिसका भारी विरोध शुरू हो गया है. जिन अवैध 83 अपार्टमेंट को गिराने की तैयारी की जा रही है उन्हें नोटिस भी भेज दिया गया है. जो 83 अपार्टमेंट अवैध घोषित किए हैं, उनमें करीब 800 फ्लैट हैं जिनमें परिवार रह रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में एलडीए का नोटिस 800 परिवारों के लिए आफत है. उनका पैसा तो डूबेगा ही, आशियाना भी छिन जाएगा. इन फ्लैट्स को बनाने में एलडीए के इंजीनियर और अफसरों की मिलीभगत रही है. घूस की मोटी रकम लेकर एलडीए के इंजीनियरों ने इनको बनने दिया. करीब दो महीना पहले अवैध निर्माण कराने के मामले में 16 इंजीनियर आरोपी पाए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोई मुआवजा नहीं</strong><br />इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भी भेजी गई, मगर दो इंजीनियरों के निलंबन के अलावा किसी अन्य पर शासन स्तर से कार्रवाई नहीं हुई है. सबसे बड़ी आफत फ्लैट खरीददारों को है जिन्हें कोई मुआवजा नहीं मिलेगा और ना ही विस्थापित के तौर पर इन्हें रहने की कोई जगह दी जाएगी. जिन्हें एलडीए गिराने जा रहा है वो शहर के अलग-अलग इलाकों में बने हैं. एलडीए से इनके मानचित्र पास नहीं हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिन अपार्टमेंटों को गिराने का नोटिस दिया गया है उनमें नजमी राजा बाजार रस्तोगी (टोला चौक), अब्बास प्रकाश सिनेमा के पीछे नक्खास, मारुफ खां बाल्दा रोड गहना गार्डेन चौक, बिलकिस बानो चौक, फैज अहमद बुनियाद बाग सहादतगंज, अनीश व जमशेद शीश महल (ठाकुरगंज), नूरजहां नेपियर रोड 2 हरदोई रोड ठाकुरगंज और अनीस व जमशेद शीश महल (सहादतगंज) हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/noida-schools-once-again-received-bomb-threat-by-mail-sent-to-parents-ann-2878940″>Bomb Threat: नोएडा में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, बच्चों को वापस भेजा गया घर</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन्हें गिराने की तैयारी</strong><br />इसके अलावा अहमद अली तंबाकू वाले अब्दुल अजीज रोड चौक, अनवर भाई अब्दुल अजीज रोड चौक, ताज आर हिना सैयद मेहंदी अब्बास, आगामीर वजीरगंज, अरशद भदेवा सेंट जूलियस स्कूल के पास बाजार खाला, आमिर जहरा कॉलोनी डजल आइस फैक्ट्री के सामने ठाकुरगंज, मुसर्रत हुसैन हुसैनाबाद शीश महल ठाकुरगंज, सबा आब्दी शीश महल ठाकुरगंज और सिटी स्क्वायर तुलसीदास मार्ग चौक हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध 83 अपार्टमेंट को गिराने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने नाप जोख शुरू कर दिया है. जिसका भारी विरोध शुरू हो गया है. जिन अवैध 83 अपार्टमेंट को गिराने की तैयारी की जा रही है उन्हें नोटिस भी भेज दिया गया है. जो 83 अपार्टमेंट अवैध घोषित किए हैं, उनमें करीब 800 फ्लैट हैं जिनमें परिवार रह रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में एलडीए का नोटिस 800 परिवारों के लिए आफत है. उनका पैसा तो डूबेगा ही, आशियाना भी छिन जाएगा. इन फ्लैट्स को बनाने में एलडीए के इंजीनियर और अफसरों की मिलीभगत रही है. घूस की मोटी रकम लेकर एलडीए के इंजीनियरों ने इनको बनने दिया. करीब दो महीना पहले अवैध निर्माण कराने के मामले में 16 इंजीनियर आरोपी पाए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोई मुआवजा नहीं</strong><br />इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भी भेजी गई, मगर दो इंजीनियरों के निलंबन के अलावा किसी अन्य पर शासन स्तर से कार्रवाई नहीं हुई है. सबसे बड़ी आफत फ्लैट खरीददारों को है जिन्हें कोई मुआवजा नहीं मिलेगा और ना ही विस्थापित के तौर पर इन्हें रहने की कोई जगह दी जाएगी. जिन्हें एलडीए गिराने जा रहा है वो शहर के अलग-अलग इलाकों में बने हैं. एलडीए से इनके मानचित्र पास नहीं हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिन अपार्टमेंटों को गिराने का नोटिस दिया गया है उनमें नजमी राजा बाजार रस्तोगी (टोला चौक), अब्बास प्रकाश सिनेमा के पीछे नक्खास, मारुफ खां बाल्दा रोड गहना गार्डेन चौक, बिलकिस बानो चौक, फैज अहमद बुनियाद बाग सहादतगंज, अनीश व जमशेद शीश महल (ठाकुरगंज), नूरजहां नेपियर रोड 2 हरदोई रोड ठाकुरगंज और अनीस व जमशेद शीश महल (सहादतगंज) हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/noida-schools-once-again-received-bomb-threat-by-mail-sent-to-parents-ann-2878940″>Bomb Threat: नोएडा में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, बच्चों को वापस भेजा गया घर</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन्हें गिराने की तैयारी</strong><br />इसके अलावा अहमद अली तंबाकू वाले अब्दुल अजीज रोड चौक, अनवर भाई अब्दुल अजीज रोड चौक, ताज आर हिना सैयद मेहंदी अब्बास, आगामीर वजीरगंज, अरशद भदेवा सेंट जूलियस स्कूल के पास बाजार खाला, आमिर जहरा कॉलोनी डजल आइस फैक्ट्री के सामने ठाकुरगंज, मुसर्रत हुसैन हुसैनाबाद शीश महल ठाकुरगंज, सबा आब्दी शीश महल ठाकुरगंज और सिटी स्क्वायर तुलसीदास मार्ग चौक हैं.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP News: यूपी के सरकारी कर्मियों को एक और मौका! 15 फरवरी तक कर लें ये काम, नहीं भुगतना होगा अंजाम