डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट ने शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो विदेशी मूल की तस्करी का साेना जब्त किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डालर आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। तस्करी सिंडीकेट के सभी 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई विदेशी मुद्रा में 6440 रुपये थाई बात शामिल है। डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट ने शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो विदेशी मूल की तस्करी का साेना जब्त किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डालर आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। तस्करी सिंडीकेट के सभी 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई विदेशी मुद्रा में 6440 रुपये थाई बात शामिल है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Rajasthan: यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से रेलवे ने बदले ट्रेनों के रूट, कुछ के ट्रिप में फेरबदल, देखें लिस्ट
Rajasthan: यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से रेलवे ने बदले ट्रेनों के रूट, कुछ के ट्रिप में फेरबदल, देखें लिस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Latest News: </strong>ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आगरा मंडल के टूंडला-आगरा फोर्ट रेल खंड के मध्य यार्ड रिमॉडलिंग काम के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव और कुछ के ट्रिप में फेरबदल हुआ है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यह जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 09405 साबरमती-पटना रेलसेवा 20 और 27 अगस्त को साबरमती से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई-बिचपुरी-आगराकैंट-उदी मोड-इटावा होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा रेलसेवा 22 अगस्त का मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी. यह परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड-आगरा कैंट-बिचपुरी-बांदीकुई होकर संचालित होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा 22 अगस्त से राउंड ट्रिप के स्थान पर दो अलग-अलग नंबरों से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 00961 मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा 22 अगस्त से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को मारवाड़ जंक्शन से 09.45 बजे रवाना होकर 12.45 बजे खामली घाट पहुंचेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00962, खामली घाट-मारवाड जंक्शन वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा 22 अगस्त से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को खामली घाट से 14.30 बजे रवाना होकर 17.30 बजे मारवाड जंक्शन पर आएगी. गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 9 ट्रिप चलेगी. यह लालकुआं से हर रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन ट्रेनों के ट्रिप में बदलाव</strong><br />इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात अक्टूबर से 02 दिसंबर तक राजकोट से हर सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05097, टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 29 नवंबर तक 27 ट्रिप चलेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह टनकपुर से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05098, दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 27 ट्रिप दौराई से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी. </p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान में भारत बंद का कितना असर? स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, एग्जाम स्थगित, कई जगह इंटरनेट बंद” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharat-bandh-impact-in-rajasthan-school-colleges-closed-internet-ban-against-classification-of-reservation-2765463″ target=”_blank” rel=”noopener”>राजस्थान में भारत बंद का कितना असर? स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, एग्जाम स्थगित, कई जगह इंटरनेट बंद</a></strong></p>
</div>
</div>
यूपी में CMO की कुर्सी की कीमत 40 लाख:दिल्ली से पावर लेकर लौटीं अनुप्रिया; अखिलेश ने नाम लिया तो IAS का विभाग छिना
यूपी में CMO की कुर्सी की कीमत 40 लाख:दिल्ली से पावर लेकर लौटीं अनुप्रिया; अखिलेश ने नाम लिया तो IAS का विभाग छिना यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…
ग्रेटर नोएडा में कूड़े को प्रोसेस कर जरूरी उत्पाद बनाने की तैयारी, शुरू होगा कंपनियों का चयन
ग्रेटर नोएडा में कूड़े को प्रोसेस कर जरूरी उत्पाद बनाने की तैयारी, शुरू होगा कंपनियों का चयन <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida Latest News:</strong> ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले कूड़े को शत-प्रतिशत प्रोसेस कर जरूरी उत्पाद बनाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है. घरेलू कूड़े को प्रोसेस कर क्या-क्या उत्पाद बनाए जा सकते हैं. प्राधिकरण ने ईओआई निकालकर इस पर कंपनियों से ‘आइडिया’ मांगा था. 8 कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया. अब प्राधिकरण इन आइडियाज का अध्ययन कर आरएफपी निकालेगा और कंपनियों का चयन कर काम शुरू कराएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मंशा है कि ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले कूड़े को शत-प्रतिशत प्रोसेस किया जाए और उससे जरूरी उत्पाद बनाकर उपयोग में लाया जाए. इसके लिए उपलब्ध सभी पद्धतियों का अध्ययन कर अपनाने की सीख दी है, ताकि ग्रेटर नोएडा को सबसे स्वच्छ शहर बनाया जा सके. यहां भविष्य में भी कूड़े के ढेर की समस्या न झेलना पडे़.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोबर का प्रोसेस कर ब्रिकेट्स बनाएगी कंपनी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीईओ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने ईओआई निकाले थे, जिसमें आठ कंपनियों ने हिस्सा लिया है. इन कंपनियों ने सोमवार और मंगलवार को अपने प्रस्तुतिकरण के जरिए सुझावों को साझा किया. एक कंपनी ने ‘आइडिया’ दिया कि गोबर को प्रोसेस कर ब्रिकेट्स बनाएगी. इसका इस्तेमाल कोयले के विकल्प के लिए किया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कूड़े को प्रोसेस कर बायोगैस बनाने की तैयारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक कंपनी का सुझाव है कि कूड़े को प्रोसेस कर बायोगैस बनाया जाएगा. एक कंपनी ने ब्लैक सोल्जर फ्लाई लार्वा (एक विशेष प्रकार की मक्खी) के जरिए गीले कूड़े से प्रोटीन निकालने और अवशेष को प्रोसेस करने की बात कही. एक कंपनी ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट लगाकर प्रोसेस करने की बात कही. एक कंपनी ने ई-वेस्ट को प्रोसेस करने पर अपनी जानकारी साझा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बल्क वेस्ट जनरेट करने वाले संस्थानों के कूड़े को प्रोसेस करने के लिए भी एक कंपनी तैयार है. एक कंपनी ने ग्रेटर नोएडा की किसी एक कॉलोनी को जीरो वेस्ट कॉलोनी बनाने का सुझाव दिये. ऐसे तमाम सुझावों के साथ कंपनियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, एसीईओ लक्ष्मी वीएस और वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह और ईवाई की टीम के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जल्द किया जाएगा रिपोर्ट तैयार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि इन सुझावों का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार कर सीईओ को सौंपा जाएगा. उसके बाद इन पद्धतियों को एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अपनाकर उससे नफा-नुकसान का अध्ययन करते हुए वेस्ट को प्रोसेस कराने का निर्णय लिया जाएगा. एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने इन आइडिया पर शीघ्र काम शुरू कराने की बात कही है. उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से भी शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Uttarakhand News: नैनीताल में फुटबॉल मैच के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा, मैदान पर ही चले लात-घूंसे” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-lando-league-football-match-players-kicked-and-punched-during-match-in-nainital-ann-2755031″ target=”_self”>Uttarakhand News: नैनीताल में फुटबॉल मैच के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा, मैदान पर ही चले लात-घूंसे</a></strong></p>