डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट ने शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो विदेशी मूल की तस्करी का साेना जब्त किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डालर आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। तस्करी सिंडीकेट के सभी 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई विदेशी मुद्रा में 6440 रुपये थाई बात शामिल है। डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट ने शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो विदेशी मूल की तस्करी का साेना जब्त किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डालर आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। तस्करी सिंडीकेट के सभी 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई विदेशी मुद्रा में 6440 रुपये थाई बात शामिल है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी के बेसिक स्कूलों में 6 साल से नहीं हुई टीचर्स की भर्ती, बेरोजगार घूम रहे लाखों अभ्यर्थी
यूपी के बेसिक स्कूलों में 6 साल से नहीं हुई टीचर्स की भर्ती, बेरोजगार घूम रहे लाखों अभ्यर्थी <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में टीचर्स के पदों पर पिछले छह सालों से भर्ती नहीं हुई है. यह हाल तब है, जब सूबे के परिषदीय स्कूलों में टीचर्स के तकरीबन सवा लाख पद खाली हैं. पिछले छह सालों से टीचर्स भर्ती का विज्ञापन नहीं निकलने से ट्रेनिंग करने वाले करीब दस लाख अभ्यर्थी परेशान हैं. दर-दर भटकने के बावजूद कहीं से कोई आश्वासन नहीं मिलने से निराश अभ्यर्थी अब सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हैं. हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आज प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की. हजारों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग के दफ्तर पर प्रदर्शन के दौरान यूपी के तमाम जिलों के डीएलएड अभ्यर्थी मौजूद थे. इन अभ्यर्थियों ने हुंकार भरते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश जताया. नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होगा तब तक वह अपना आंदोलन बरकरार रखेंगे. प्रयागराज में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी शामिल थी. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. अभ्यर्थियों ने आज टीचर्स-डे के दिन को चुनकर सरकार से इंसाफ मांगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में डीएलएड की डिग्री अनिवार्य है. यूपी में इन दिनों डीएलएड डिग्री धारकों की संख्या तकरीबन दस लाख है. इन डिग्री धारकों ने टीचर्स बनने के लिए ही ट्रेनिंग की है. इन डिग्री धारकों को उम्मीद थी कि टीचर्स भर्ती का विज्ञापन निकलने के बाद इन्हें किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा, लेकिन पिछले छह सालों से इनका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आयोग की पहली अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने भी आज ही कार्यभार ग्रहण किया है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने उनसे मुलाकात करने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/a-5-years-old-student-non-vegetarian-food-school-principal-said-his-mother-your-son-terrorist-ann-2777098″>स्कूल में नॉन वेज खाना लेकर पहुंचा छात्र, प्रिंसिपल मां से बोला-‘आपका बेटा आतंकवादी…'</a></strong></p>
जयपुर में दुकान से दो करोड़ के ऐपल फोन की चोरी, बंद घर से उड़ाए 80 लाख के सामान
जयपुर में दुकान से दो करोड़ के ऐपल फोन की चोरी, बंद घर से उड़ाए 80 लाख के सामान <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> गुलाबी शहर जयपुर में चोरों के हौंसले काफ़ी बुलंद है. शहर में चोरों ने दो अलग-अलग वारदात को अंजाम देते हुए करीब तीन करोड़ के माल पर हाथ साफ़ कर दिया. दूसरी तरफ़ पुलिस के हाथ दोनों मामलों में ख़ाली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चोरी की पहली वारदात शहर के जवाहर नगर इलाके में हुई. जवाहर नगर पुलिस स्टेशन चोरी की वारदात से महज पांच सौ मीटर दूर है. हॉट स्पॉट नाम की मोबाइल शॉप में चोरों ने वारदात को सुबह करीब चार बजे अंजाम दिया. तीन चोर अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर मोटरसाइकिल से हॉट स्पॉट दुकान के बाहर पहुंचे. कुछ देर रेकी की और फिर लोहे की छड़ से दुकान के शटर को ऊपर कर दिया. ये सब सीसीटीवी में साफ-साफ नज़र आ रहा है. एक चोर निगरानी के लिए दुकान के बाहर रुक गया और दो दुकान के भीतर घुस गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”instagram-media” style=”background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% – 2px);” data-instgrm-captioned=”” data-instgrm-permalink=”https://www.instagram.com/reel/DCCK49SvvmE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”14″>
<div style=”padding: 16px;”>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; align-items: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 40px; margin-right: 14px; width: 40px;”> </div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 100px;”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 60px;”> </div>
</div>
</div>
<div style=”padding: 19% 0;”> </div>
<div style=”display: block; height: 50px; margin: 0 auto 12px; width: 50px;”> </div>
<div style=”padding-top: 8px;”>
<div style=”color: #3897f0; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: 550; line-height: 18px;”>View this post on Instagram</div>
</div>
<div style=”padding: 12.5% 0;”> </div>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;”>
<div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(0px) translateY(7px);”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12.5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(9px) translateY(-18px);”> </div>
</div>
<div style=”margin-left: 8px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 20px; width: 20px;”> </div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 2px solid transparent; border-left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid transparent; transform: translateX(16px) translateY(-4px) rotate(30deg);”> </div>
</div>
<div style=”margin-left: auto;”>
<div style=”width: 0px; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-right: 8px solid transparent; transform: translateY(16px);”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; flex-grow: 0; height: 12px; width: 16px; transform: translateY(-4px);”> </div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-left: 8px solid transparent; transform: translateY(-4px) translateX(8px);”> </div>
</div>
</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center; margin-bottom: 24px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 224px;”> </div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 144px;”> </div>
</div>
<p style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;”><a style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none;” href=”https://www.instagram.com/reel/DCCK49SvvmE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading” target=”_blank” rel=”noopener”>A post shared by ABP News (@abpnewstv)</a></p>
</div>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”//www.instagram.com/embed.js” async=””></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”> यहां की तमाम हरकतें भी सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है. इन दोनों चोरों ने बड़े इत्मीनान से बीस मिनट तक दुकान के अंदर रखे मोबाइल फ़ोन, टैब और दूसरे गैजेट्स को अपने साथ लाए बड़े बोरे और बैग में भर लिया. ख़ास बात ये कि इन दोनों चोरों ने सिर्फ़ ऐपल कंपनी के फ़ोन और गैजेट्स चुराए जबकि दुकान में दूसरी कंपनी के फ़ोन और गैजेट्स भी थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सब सामान बोरे में भरकर ये दोनों अपने तीसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर चंपत हो गए. अब पुलिस मुंह ढककर आए इन चोरों के स्कैच बनाकर उनकी तलाश में जुटी है. दुकानदार रवीद्र सिंह के मुताबिक चोर उनकी दुकान से करीब दो करोड़ मूल्य के दो सौ सत्तर गैजेट्स चुरा कर ले गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जयपुर में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात में चोर एक घर से करीब अस्सी लाख का सामान चुरा कर ले गए. ये घटना एक नवंबर की रात को बिंदायका थाना इलाके की गणेश विहार कॉलोनी की है. एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर स्मृति अग्रवाल दीपावली के अवसर पर अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने मुजफ्फरनगर गई हुई थी. परिवार जब वापस लौटा तो घर का प्रवेश द्वार खुला देखकर हैरान रहा गया. घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब था. पड़ताल शुरू की तो अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, बर्तन और अन्य सामान नहीं मिला. चोरी हुए सामान की कुल कीमत 80 लाख रुपए है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चार बदमाश इस घर में एक नवंबर की रात करीब 2:33 बजे घर में घुसे और 2:50 बजे चोरी की वारदात कर निकल गए थे. यानी कुल सत्रह मिनट के भीतर चोरों ने अस्सी लाख के गहने, बर्तन और नक़द राशि पर हाथ साफ़ कर डाला. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुटी है.</p>
गोहाना में बम-पटाखों की 35 पेटियां बरामद:टेम्पो में लोड कर रहा युवक गिरफ्तार; ASI बोले- लाइसेंस नहीं था, हादसे का था डर
गोहाना में बम-पटाखों की 35 पेटियां बरामद:टेम्पो में लोड कर रहा युवक गिरफ्तार; ASI बोले- लाइसेंस नहीं था, हादसे का था डर हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में पुलिस ने आदर्श नगर में रेड कर बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने जब यहां रेड की तो एक युवक घर में रखे पटाखों की पेटियों को बेचने के लिए लेकर जाने के लिए टेम्पो में लोड कर रहा था। पुलिस ने यहां से पटाखों की कुल 35 पेटियां बरामद की हैं। इसको लेकर सिटी थाना गोहाना में केस दर्ज किया गया है। गोहाना सिटी थाना के ASI सुमित के अनुसार वे HC सुमित व SPO अशोक के साथ गश्त पर आदर्श नगर गोहाना में था। इसी बीच सूचना मिली कि आदर्श नगर निवासी अरुण अपने घर के सामने छोटा हाथी टेम्पो में बहुत सारे आतिशबाजी, पटाखों की पेटियों को बेचने के लिए लोड कर रहा है। उसने घर के अंदर भी बहुत सारे पटाखे रखे हुए हैं। उसने कहा कि पटाखों की बिक्री पर सरकार ने रोक लगा रखी है। तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को पटाखों के साथ काबू किया जा सकता है। सूचना के बाद पुलिस की टीम आदर्श नगर में गली नम्बर 2 में पहुंची। वहां पर एक घर के सामने एक टेम्पो छोटा हाथी खड़ा मिला। एक नौजवान लड़का उसकमें पटाखों से भरी पेटियों को लोड कर रहा था। लड़का पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने उसको काबू किया। उसने अपना नाम अरुण बताया। ASI ने टेम्पो में भरे बम, पटाखों व आतिशबाजी की पेटियों को चेक किया तो टेम्पो में कुल खुली व बन्द 18 पेटी मिली। इसके बाद पुलिस ने अरूण के घर के अंदर ऊपर वाले कमरे और स्टोर में रखी खुली व बन्द पेटियों को चेक किया तो वहां से भी पटाखों की कुल 17 पेटी खुली व बन्द मिली। पुलिस ने सभी पेटियों से सेपल लेकर इनको सील किया। पुलिस ने अरुण से पटाखों व आतिशबाजी बेचने या भंडारण करने का लाइसेंस मांगा तो वह पेश नहीं कर सका। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वह बम व पटाखे, आतिशबाजी को अवैध तौर से मकान में रखे हुए था। किसी भी समय वहां पर आग लग सकती थी और मानव जीवन व सम्पति को हानि हो सकती थी। पुलिस ने गोहाना सिटी थाना में विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 B(1)(B) व 288,125 BNS के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की छानबीन जारी है।