लखनऊ के लोहिया संस्थान से निकाले गए 250 गार्ड:नई कंपनी को मिला है ठेका, 8 साल से तैनात थे

लखनऊ के लोहिया संस्थान से निकाले गए 250 गार्ड:नई कंपनी को मिला है ठेका, 8 साल से तैनात थे

लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 8 साल से काम कर रहे 250 से अधिक गार्डों को अचानक नौकरी से हटा दिया गया है। इनकी जगह नए गार्ड तैनात किए गए हैं। अचानक हुए इस बदलाव से नए गार्डों के परिवार पर जीविका का संकट आ गया है। संस्थान प्रशासन इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहा है। कई महीने का वेतन भी बकाया गार्डों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी नोटिस या सूचना के अचानक नौकरी से हटा दिया गया है। डेढ़ माह का वेतन भी बकाया है। उन लोगों ने अफसरों से बात की, तो उन्होंने वार्ड बॉय के रूप में समायोजित करने का गोलमोल आश्वासन दिया। 14 अप्रैल से नौकरी पर आने से रोका लोहिया संस्थान में कार्यरत गार्डों को 14 अप्रैल से नौकरी से हटा दिया गया है। सुदर्शन फैसिलिटी संस्था की ओर से यह गार्ड संस्थान में विभिन्न जगहों पर तैनात होकर काम कर रहे थे। उससे पहले ये गार्ड प्रिंसिपल सिक्योरिटीज संस्था की ओर से कार्यरत थे। नई कंपनी को मिला ठेका 8 साल से लगातार 2 कंपनियां (पहले प्रिंसिपल, फिर सुदर्शन फैसिलिटी) के जरिए काम करने वाले इन गार्डों को अचानक निकाल दिया गया है। अब नई फर्म किंग सिक्योरिटी को लोहिया संस्थान के अफसरों ने गार्डों की नियुक्ति का ठेका दे दिया है। नई फर्म किंग सिक्योरिटी ने अपने गार्डों की तैनाती शुरू कर दी है। आउटसोर्स कंपनी देगी ज्यादा जानकारी इस मामले में लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद तिवारी ने बताया कि गार्डों से संबंधित आउटसोर्स कंपनी को बदला गया है। नई कंपनी को अब टेंडर मिला है। संस्थान में अब गार्ड के रूप में सिर्फ सेना के रिटायर्ड कर्मियों की ही तैनाती दी जाएगी। डिटेल संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक बता सकते हैं। नौकरी से हटाए जाने की बात पर संबंधित कंपनी ही कुछ बता सकती है। लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 8 साल से काम कर रहे 250 से अधिक गार्डों को अचानक नौकरी से हटा दिया गया है। इनकी जगह नए गार्ड तैनात किए गए हैं। अचानक हुए इस बदलाव से नए गार्डों के परिवार पर जीविका का संकट आ गया है। संस्थान प्रशासन इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहा है। कई महीने का वेतन भी बकाया गार्डों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी नोटिस या सूचना के अचानक नौकरी से हटा दिया गया है। डेढ़ माह का वेतन भी बकाया है। उन लोगों ने अफसरों से बात की, तो उन्होंने वार्ड बॉय के रूप में समायोजित करने का गोलमोल आश्वासन दिया। 14 अप्रैल से नौकरी पर आने से रोका लोहिया संस्थान में कार्यरत गार्डों को 14 अप्रैल से नौकरी से हटा दिया गया है। सुदर्शन फैसिलिटी संस्था की ओर से यह गार्ड संस्थान में विभिन्न जगहों पर तैनात होकर काम कर रहे थे। उससे पहले ये गार्ड प्रिंसिपल सिक्योरिटीज संस्था की ओर से कार्यरत थे। नई कंपनी को मिला ठेका 8 साल से लगातार 2 कंपनियां (पहले प्रिंसिपल, फिर सुदर्शन फैसिलिटी) के जरिए काम करने वाले इन गार्डों को अचानक निकाल दिया गया है। अब नई फर्म किंग सिक्योरिटी को लोहिया संस्थान के अफसरों ने गार्डों की नियुक्ति का ठेका दे दिया है। नई फर्म किंग सिक्योरिटी ने अपने गार्डों की तैनाती शुरू कर दी है। आउटसोर्स कंपनी देगी ज्यादा जानकारी इस मामले में लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद तिवारी ने बताया कि गार्डों से संबंधित आउटसोर्स कंपनी को बदला गया है। नई कंपनी को अब टेंडर मिला है। संस्थान में अब गार्ड के रूप में सिर्फ सेना के रिटायर्ड कर्मियों की ही तैनाती दी जाएगी। डिटेल संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक बता सकते हैं। नौकरी से हटाए जाने की बात पर संबंधित कंपनी ही कुछ बता सकती है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर