<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> लखनऊवासियों को जल्द ही आशियाना के वनस्थली पार्क में एक फैंटेसी से भरा नया अनुभव मिलने वाला है. मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस खास थीमेटिक फैंटसी पार्क का प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें बताया गया कि यह पार्क हर उम्र के लोगों के लिए रोमांच और कल्पना की दुनिया लेकर आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-के स्थित वनस्थली पार्क को करीब 11 एकड़ क्षेत्र में थीमेटिक फैंटेसी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. पार्क में एक ऐसा इंटरैक्टिव ट्री लगाया जाएगा जो आगंतुकों से संवाद करेगा. इसके अलावा यहां ड्रैगन, मरमेड, फेयरी, जिनी, ऐरावत और फीनिक्स जैसे पौराणिक और फैंटेसी जीवों के लाइव मॉडल व स्कल्पचर्स लगाए जाएंगे. पार्क में क्लाइम्बिंग टॉवर और एडवेंचर राइड्स भी होंगी, जिससे यह स्थान बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण बन जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थीमेटिक पेंटिंग्स से सजेगी लखनऊ की दीवारें</strong><br />मण्डलायुक्त ने शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एयरपोर्ट समेत प्रमुख स्थानों पर थीम आधारित वॉल पेंटिंग कराई जाए. इस समय लोहिया पार्क, पिकप भवन और रिवर फ्रंट जैसे इलाकों में इस तरह की पेंटिंग्स लोगों का ध्यान खींच रही हैं. अब इस पहल को और भी व्यापक किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/Pkh-b3wvSn0?si=6Rz1VCw9DkrwV6tl” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चौराहों की सूरत बदलेंगे आर्टिस्टिक स्कल्पचर्स</strong><br />बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के प्रमुख चौराहों को आकर्षक स्कल्पचर्स से सजाया जाएगा. पॉलीटेक्निक चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, कुड़ियाघाट और आईआईएम रोड जैसे इलाकों में अलग-अलग थीम पर आधारित मूर्तियां लगेंगी, जिससे शहर की खूबसूरती में और इज़ाफा होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘मेरा शहर लखनऊ’ थीम पर बनेगा खास कॉर्नर</strong><br />जनहित योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि एलडीए के कार्यों का प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए. इसमें नक्शा पास कराने से लेकर रजिस्ट्री और म्यूटेशन जैसी जरूरी जानकारियाँ लोगों तक पहुंचाई जाएं. साथ ही एक शिकायत कॉर्नर भी बनाया जाएगा, जहां लोग अपनी समस्याएं दर्ज कर सकेंगे. “मेरा शहर लखनऊ” थीम पर एक खास कॉर्नर भी विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-allegations-against-samajwadi-party-and-said-akhilesh-yadav-party-is-anti-dalit-ann-2928535″><strong>मायावती ने अखिलेश यादव की पार्टी पर लगाया ‘विश्वासघात’ का आरोप! कहा- ‘सपा दलित विरोधी है'</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> लखनऊवासियों को जल्द ही आशियाना के वनस्थली पार्क में एक फैंटेसी से भरा नया अनुभव मिलने वाला है. मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस खास थीमेटिक फैंटसी पार्क का प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें बताया गया कि यह पार्क हर उम्र के लोगों के लिए रोमांच और कल्पना की दुनिया लेकर आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-के स्थित वनस्थली पार्क को करीब 11 एकड़ क्षेत्र में थीमेटिक फैंटेसी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. पार्क में एक ऐसा इंटरैक्टिव ट्री लगाया जाएगा जो आगंतुकों से संवाद करेगा. इसके अलावा यहां ड्रैगन, मरमेड, फेयरी, जिनी, ऐरावत और फीनिक्स जैसे पौराणिक और फैंटेसी जीवों के लाइव मॉडल व स्कल्पचर्स लगाए जाएंगे. पार्क में क्लाइम्बिंग टॉवर और एडवेंचर राइड्स भी होंगी, जिससे यह स्थान बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण बन जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थीमेटिक पेंटिंग्स से सजेगी लखनऊ की दीवारें</strong><br />मण्डलायुक्त ने शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एयरपोर्ट समेत प्रमुख स्थानों पर थीम आधारित वॉल पेंटिंग कराई जाए. इस समय लोहिया पार्क, पिकप भवन और रिवर फ्रंट जैसे इलाकों में इस तरह की पेंटिंग्स लोगों का ध्यान खींच रही हैं. अब इस पहल को और भी व्यापक किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/Pkh-b3wvSn0?si=6Rz1VCw9DkrwV6tl” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चौराहों की सूरत बदलेंगे आर्टिस्टिक स्कल्पचर्स</strong><br />बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के प्रमुख चौराहों को आकर्षक स्कल्पचर्स से सजाया जाएगा. पॉलीटेक्निक चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, कुड़ियाघाट और आईआईएम रोड जैसे इलाकों में अलग-अलग थीम पर आधारित मूर्तियां लगेंगी, जिससे शहर की खूबसूरती में और इज़ाफा होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘मेरा शहर लखनऊ’ थीम पर बनेगा खास कॉर्नर</strong><br />जनहित योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि एलडीए के कार्यों का प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए. इसमें नक्शा पास कराने से लेकर रजिस्ट्री और म्यूटेशन जैसी जरूरी जानकारियाँ लोगों तक पहुंचाई जाएं. साथ ही एक शिकायत कॉर्नर भी बनाया जाएगा, जहां लोग अपनी समस्याएं दर्ज कर सकेंगे. “मेरा शहर लखनऊ” थीम पर एक खास कॉर्नर भी विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-allegations-against-samajwadi-party-and-said-akhilesh-yadav-party-is-anti-dalit-ann-2928535″><strong>मायावती ने अखिलेश यादव की पार्टी पर लगाया ‘विश्वासघात’ का आरोप! कहा- ‘सपा दलित विरोधी है'</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड किसानों और आढ़तियों से भी मिले रणदीप सुरजेवाला, मंडियों में गेहूं सड़ रहा और सीएम…’
लखनऊ को मिलेगा फैंटसी का नया संसार, आशियाना में बनेगा थीमेटिक फैंटसी पार्क
