लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। 7 दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव में 102 देशों की करीब 400 बेहतरीन बाल फिल्में निशुल्क प्रदर्शित की जाएगी। इनमें सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख के पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। महोत्सव में अभिनेता, अभिनेत्री से लेकर लेखक और निर्देशक शामिल होंगे। ये जानकारी बुधवार को CMS प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने दी। इस फेस्टिवल का ये हैं मकसद प्रो. किंगडन ने बताया कि सीएमएस के फिल्म डिवीजन की ओर से 14वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ-2025) का आयोजन 7 से 13 अप्रैल के बीच सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रो. किंगडन ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल मात्र मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि ऑडियो-विजुअल माध्यम बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का बड़ा ही सीधा व सरल तरीका है। 300 से अधिक स्कूलों के करीब 70 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। 7 दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव में 102 देशों की करीब 400 बेहतरीन बाल फिल्में निशुल्क प्रदर्शित की जाएगी। इनमें सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख के पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। महोत्सव में अभिनेता, अभिनेत्री से लेकर लेखक और निर्देशक शामिल होंगे। ये जानकारी बुधवार को CMS प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने दी। इस फेस्टिवल का ये हैं मकसद प्रो. किंगडन ने बताया कि सीएमएस के फिल्म डिवीजन की ओर से 14वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ-2025) का आयोजन 7 से 13 अप्रैल के बीच सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रो. किंगडन ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल मात्र मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि ऑडियो-विजुअल माध्यम बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का बड़ा ही सीधा व सरल तरीका है। 300 से अधिक स्कूलों के करीब 70 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 7 अप्रैल से:102 देशों की 400 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी, CMS कर रहा आयोजन
