लखनऊ के सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित कमला पसंद पान मसाला कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। लगभग 300 कर्मचारी कंपनी के भीतर फंसे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हैं। सभी को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की टीम भी मौजूद है। कंपनी के दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी। मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दूसरे फ्लोर पर सिर्फ रॉ मटेरियल रखा था। आग लगने से पूरा रॉ मटेरियल जलकर खाक हो गया है।आग लगने का कारण शॉक सर्किट बताया जा रहा है। खबर अपडेट की जा रही है… लखनऊ के सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित कमला पसंद पान मसाला कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। लगभग 300 कर्मचारी कंपनी के भीतर फंसे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हैं। सभी को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की टीम भी मौजूद है। कंपनी के दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी। मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दूसरे फ्लोर पर सिर्फ रॉ मटेरियल रखा था। आग लगने से पूरा रॉ मटेरियल जलकर खाक हो गया है।आग लगने का कारण शॉक सर्किट बताया जा रहा है। खबर अपडेट की जा रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
सुमैया खान शालू शर्मा बनकर चला रही थी हनीट्रैप गैंग:रेप केस दर्ज करवाती, भाभी सिमरन कहती- पैसे दो, पीछा छुड़ा लो, 7 गिरफ्तार
सुमैया खान शालू शर्मा बनकर चला रही थी हनीट्रैप गैंग:रेप केस दर्ज करवाती, भाभी सिमरन कहती- पैसे दो, पीछा छुड़ा लो, 7 गिरफ्तार मेरठ पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा कर दो महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक महिला सुमैया खान शालू बनकर लोगों को फंसाती थी। गैंग ने मेरठ के अलावा, गाजियाबाद और दिल्ली तक के लड़कों को फंसाकर उनसे पैसे वसूले। पुलिस ने बुधावार को पूठा रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार को रुकवाया। कार में दो युवती और दो युवक बैठे हुए थे। तभी वहां पर एक बाइक आकर रुकी, बाइक सवार बचाव में खड़े हो गए। मामला संदिग्ध देख पुलिस सभी को थाने लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि यह लोग हनीट्रैप में फरार चल रही गैंग के सदस्य हैं। ऐसे हुआ गैंग का खुलासा एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- हमें शालू शर्मा नाम की युवती ने तहरीर दी थी। उसने पतारपुर के रहने वाले एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था। केस की जांच में रेप की शिकायत फर्जी निकली। हमने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि शालू ने उससे कहा है- 10 लाख रुपए दे दो, केस वापस ले लूंगी। इसके बाद जांच में शालू के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे हुए। इसके साथ एक और महिला भी सामने आई, जो खुद को शालू की भाभी बता रही थी। युवक ने पूछताछ में बताया कि शालू ने पहले उससे दोस्ती की, फिर सहमति से संबंध बनाए और इसके बाद उसे धमकाने लगी। शुरुआत में उसने कुछ रुपए शालू को दिए, लेकिन शालू की डिमांड बढ़ती गई। शालू निकली सुमैया खान, भाभी सिमरन एसपी सिटी ने बताया- जांच में पता चला कि जिस शालू शर्मा ने हमें तहरीर दी थी, उसका असली नाम सुमैया खान है, उसकी भाभी का नाम सिमरन है। इन दोनों के अलावा फिरोज नाम का एक युवक भी है, जो पूरी स्क्रिप्ट लिखता है। फिरोज हनीट्रैप की गैंग का मास्टरमाइंड है। वो लड़कों को चिह्नित करता है, इसके बाद सुमैया और सिमरन को काम पर लगा देता है। पुलिस को गैंगे के बारे में जानकारी मिल गई है, यह बात सुमैया और सिमरन को पता चली तो दोनों फरार हो गईं। गैंग के निशाने पर होते थे हिंदू लड़के पुलिस ने गैंग के 7 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से 6 मुस्लिम समुदाय से आते हैं। पूछताछ में इन्होंने दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ में ठगी की बात कबूल की है। आरोपियों ने जिन-जिन लोगों को ठगा है वह सभी हिंदू हैं। 5 युवक 2 महिलाएं अरेस्ट
पुलिस ने हनीटैप गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आसिफ (27) निवासी दिल्ली राजीव नगर, अनिकेत (27) कसेरुखेड़ा मेरठ, दीपक (28) निवासी भोजपुर गाजियाबाद, फिरोज (32) निवासी राजीव नगर बैंक कालोनी मंडौली थाना हर्ष विहार दिल्ली, फहीम (20) निवासी शहीद नगर साहिबाबाद गाजियाबाद। सिमरन उर्फ रुहीना खान (30) निवासी अशोक मोहल्ला मौजपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली, सुमैया खान (23) निवासी मधु विहार दिल्ली शामिल हैं। सोशल मीडिया पर करते थे दोस्ती सिमरन उर्फ रूहीना ने फिरोज के कहने पर सुमैया से दोस्ती की। इसके बाद फिरोज ने दोनों को पैसे कमाने का शॉर्ट कट बताया। उसने अपने चार और साथियों को गैंग में शामिल किया। एक युवक को फंसाने के बाद गैंग के सभी लोग अपना अलग-अलग रोल अदा करने लगते। कोई भाई बनता, तो कोई चाचा। इसके बाद ये लोग फंसाए गए युवक से पैसों की डिमांड करते। पैसे न देने पर रेप की झूठी तहरीर थाने में दे देते। फिर सुलह का दबाव बना, रुपए ऐंठते। सुमैया ने शालू नाम का बनवाया फर्जी आधार पकड़ी गई महिला शालू शर्मा अपनी पहचान बदलकर लोगों को फंसाती है। महिला के पास शालू शर्मा नाम का आधार कार्ड मिला, जो जांच में नकली निकला। जबकि इसके पैनकार्ड में सुमैया पुत्री अजर मुस्तफा लिखा मिला। मोबाइल, बाइक, फर्जी आधार कार्ड बरामद
इनके पास से मोबाइल, कार, बाइक, फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में से दीपक पर गाजियाबाद के भोजपुर में 2 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बाकी सभी पर परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें ‘उसने 30 से ज्यादा लड़कों से कुकर्म किया’: मेरठ में एक ही गांव के सभी पीड़ित, बोले- मम्मी को मारने की धमकी दी, बचपन छीन लिया मेरे साथ अजीत ने गलत काम किया है। मैं ही नहीं, गांव के कई लड़कों की उसने लाइफ बर्बाद कर दी। वो वीडियो बना लेता, धमकी देता, फिर पैसा मांगता।- ऐसा कहते हुए 14 साल का लड़का रोने लगा। अजीत ने सिर्फ उसके साथ नहीं, बल्कि गांव के 30 से ज्यादा लड़कों के साथ गंदा काम किया है। मामला मेरठ के सरुरपुर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
साहब कैंप ऑफिस से निकलते नहीं, जनता दर्शन कैसे हो:40% DM सुबह 10 बजे दफ्तर नहीं आते; गोरखपुर और वाराणसी का भी यही हाल
साहब कैंप ऑफिस से निकलते नहीं, जनता दर्शन कैसे हो:40% DM सुबह 10 बजे दफ्तर नहीं आते; गोरखपुर और वाराणसी का भी यही हाल साहब अभी ऑफिस नहीं पहुंचे हैं। कैंप ऑफिस में होंगे। एक बार बात कर लीजिए। यह जवाब हमें यूपी के 40% जिलों के DM ऑफिस से मिले। इन्हें सुबह 10 से 12 बजे तक जनता दर्शन यानी जनता की परेशानी सुननी है, लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे। उनका लैंड-लाइन और सरकारी नंबर (CUG) कर्मचारी उठाते हैं। जवाब मिलता है- साहब कैंप ऑफिस में होंगे, वहीं पर बात कर लीजिए। यह हाल तब है, जब सीएम योगी ने सभी जिलों के DM को सोमवार से शनिवार तक 2 घंटे जनता दर्शन में अनिवार्य रूप से रहने को कहा है। जिलाधिकारी के दफ्तर आने वाले पीड़ितों को कह दिया जाता है कि वे कैंप ऑफिस जाएं। इसकी वजह से अधिकतर लोग बिना सुनवाई लौट रहे हैं। जो समस्या DM लेवल पर हल हो सकती है, उसकी सुनवाई के लिए पीड़ित CM के जनता दरबार में लखनऊ पहुंच रहे हैं। दैनिक भास्कर ने इसका रियलिटी चेक किया। एक सप्ताह तक जनता दर्शन के समय पर 75 जिलों के DM ऑफिस के लैंड-लाइन और सीयूजी नंबर पर फोन करके DM से बात करनी चाही। इनमें से 30 जिलों के DM ऑफिस से जवाब मिला, साहब अभी दफ्तर में नहीं हैं। कैंप ऑफिस में बात कर लीजिए। पढ़िए किस जिले के DM जनता दर्शन के समय दफ्तर आए ही नहीं? कहां पर सुनवाई चल रही है? सबसे पहले जानिए कैंप ऑफिस क्या है और जनता दर्शन क्यों जरूरी है?
यूपी में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद जनता दर्शन करना अनिवार्य कर दिया गया। सोमवार से शनिवार सुबह 10 से लेकर 12 तक जनता दर्शन का समय है। इस दौरान जितने भी जिलाधिकारी हैं, अपने कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद रहेंगे। वहां पीड़ितों की फरियाद सुनेंगे और उसका निस्तारण करेंगे। इस 2 घंटे की जनसुनवाई में जिले के फरियादी वहां पर आते हैं और अपनी समस्या को लेकर DM को पत्र देते हैं। इसके अलावा तहसीलों में हर मंगलवार को तहसील दिवस और शनिवार को थाना दिवस भी लगाया जाता है, जहां तहसील से संबंधित शिकायतों काे सुना जाता है। खुद सीएम योगी लगातार अपने व्यस्त समय में भी जनता दर्शन करते नजर आते हैं। चाहे वह गोरखपुर में मौजूद हों या फिर लखनऊ में, जनता दरबार लगता है। अब कैंप ऑफिस की बात करते हैं। जिलों में DM को दिए गए आवास में ही तीन कमरे का यह ऑफिस होता है। इस ऑफिस में एक स्टेनो और अपने कर्मचारियों के साथ DM बैठते हैं। ज्यादातर समय अधिकारी अपनी सहूलियत के लिए ऑफिस में जनता दर्शन न करके अपने घर पर ही फरियादियों को बुला लेते हैं। अब जानिए किस मंडल में किस जिले के डीएम जनता दरबार से बचते नजर आते हैं… इसका असर क्या हो रहा? सीएम जनता दरबार में भीड़ लग रही: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी जनता दर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पहले की अपेक्षा ज्यादा भीड़ फरियादियों की हो रही है। सबसे बड़ा कारण जिलों में तैनात अधिकारियों का जनता दर्शन में ढिलाई करना है। मुख्यमंत्री के पास लगातार जमीन के विवाद से संबंधित मामले आते रहे हैं। जिसको लेकर समय-समय पर मुख्यमंत्री जिलों में मामले का निस्तारण करने की हिदायत भी देते नजर आ रहे हैं। लेकिन, अधिकारी ज्यादातर समय या तो जनता दर्शन में पहुंचते ही नहीं है या फिर आधा समय बीतने के बाद ऑफिस में नजर आते हैं। रिटायर्ड आईएएस अफसर मुकुल सिंघल कहते हैं- कई राज्यों में कैंप ऑफिस से काम करने की परंपरा नयी नहीं है, यूपी की ये परंपरा बहुत पुरानी है। मुझे ये लगता है कि डीएम और एसपी का काम अनस्ट्रक्चर होता है। अगर आप उन्हें बांध देंगे, तो बहुत से काम ऐसे होते हैं जो नहीं हो पाएंगे। कैंप ऑफिस में जनता दर्शन कर रहे हैं तो यह बड़ी बात है। कम से कम वह लोगों से मिल रहे हैं। अन्य कामों के साथ ही ऐसा नहीं है कि कैंप ऑफिस में जनता दर्शन नहीं किया जा सकता। यह खबर भी पढ़ें यूपी में भेड़िया…रात में ही क्यों करते हैं अटैक; इंसानी खून के प्यासे होते हैं? अमावस की रात खूंखार; भेड़िए का जुड़ा सच और मिथ यूपी के बहराइच और सीतापुर में भेड़ियों के लगातार हमले हो रहे हैं। अकेले बहराइच में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है, पड़ोसी जिले सीतापुर में भी एक की जान गई है। रात में भेड़िए हमला करते हैं और दिन में गायब हो जाते हैं। लगातार हो रहे हमलों की वजह से CM योगी को कार्रवाई का आदेश देना पड़ा। इधर, मानव भेड़िया पर स्त्री-2 फिल्म आई, जिसकी चर्चा चल रही है। भेड़ियों को लेकर कई कहानियां हैं, भ्रांतियां हैं। इन पर फिल्में बन चुकी हैं? भास्कर एक्सप्लेनर में जानिए सब कुछ… यहां पढ़ें पूरी खबर
Jaipur Anti-encroachment: अवैध कब्जे को लेकर JDA सख्त, जयपुर की सड़कों पर आज से 15 दिनों तक गरजेगा बुलडोजर
Jaipur Anti-encroachment: अवैध कब्जे को लेकर JDA सख्त, जयपुर की सड़कों पर आज से 15 दिनों तक गरजेगा बुलडोजर <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Jaipur Anti-encroachment: </strong>राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर सोमवार (15 जुलाई) से जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के 11 सड़कों से स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है. जेडीए ने सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए जा रहे अवैध कब्जा को चिह्नित कर बुलडोजर चलाने का काम शुरू कर दिया है. जेडीए की ओर से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक कार्रवाई होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जयपुर में लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जे और अतिक्रमण को देखते हुए 9 जुलाई को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शहर के मुख्य रोड और अन्य रोड पर अवैध कब्जा और अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए थे, ताकि शहर में आवागमन का सुगम संचालन हो सके. इसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख मार्गों को चिह्नित करते हुए 15 जुलाई से 30 जुलाई तक कार्रवाई करने का शेड्यूल जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां से कहां तक हटेगा अतिक्रमण-</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>आज गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक कार्रवाई होगी.</li>
<li>इसके बाद मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर थाने से आगे अजमेर रोड़ तक अतिक्रमण हटाया जाएगा. </li>
<li>इसके बाद जयपुरिया अस्पताल से एस.एल. मार्ग होते हुए दुर्गापुरा फ्लाई ओवर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.</li>
<li>इसके बाद वैशाली नगर में नेशनल हैण्डलूम और नेशनल हैण्डलूम के पीछे, नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर, वैशाली सर्किल से खातीपुरा तिराहे तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.</li>
<li>इसके बाद मालवीय नगर फ्लाई ओवर से प्रधान मार्ग तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.</li>
<li>इसके बाद गर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से 200 फीट बाईपास तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.</li>
<li>इसके बाद रामनिवास बाग से घाटगेट, आगरा रोड़, घूणी से दिल्ली रोड़, ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.</li>
<li>इसके बाद सांगानेर सर्किल से चौरडिया पैट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर टूटी पुलिया तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.</li>
<li>इसके बाद झारखण्ड महादेव तिराहे से क्वीन्स रोड़ से खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.</li>
<li>इसके बाद एस.एम.एस. हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, जे.के.लोन.से बांगड़ हॉस्पिटल और गोपालपुरा बाईपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.</li>
</ul>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अशोक गहलोत की कॉल रिकॉर्डिंग के खुलासे पर भड़के मदन दिलावर, कहा- ‘वह दुनिया के सबसे…” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-education-minister-madan-dilawar-allegation-on-former-cm-ashok-gehlot-on-call-record-issue-ann-2737176″ target=”_blank” rel=”noopener”>अशोक गहलोत की कॉल रिकॉर्डिंग के खुलासे पर भड़के मदन दिलावर, कहा- ‘वह दुनिया के सबसे…'</a></strong></p>
</div>